मढ़ौरा: थानाक्षेत्र के स्टेशन उत्तरी रेलवे ढाला के गेट मैन से मारपीट ‌मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष रामप्रवेश उरांव ने बताया कि मारपीट मामले में गेटमैन द्वारा चार लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. जिसमें से पंकज कुमार व दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

बताते चलें की 16 जुन को मढ़ौरा रेलवे स्टेशन स्थित ढाला संख्या 22 सी के बंद फाटक को जबरन खोलवाने को लेकर गेटमैन साहेब कुमार बांसफोर के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की गयी थी. जिसके संबंध ने गेटमैन के आवेदन पर स्थानीय पुलिस ने हरिजन एक्ट के तहद चार लोगों पर मारपीट करने का मामला दर्ज किया था. जिसके बाद गिरफ्तारी हेतू छापेमारी चल रही थी.

Chhapra: गोरखपुर से देवघर के बीच श्रवण माह में देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाएगी. यह गाड़ी 27 जुलाई से 26 अगस्त तक चलेगी. गाड़ी संख्या 05010 गोरखपुर से चलकर भटनी, सिवान, छपरा, शाहपुरपटोरी के रास्ते सुल्तानगंज होते हुए देवघर को जायेगी. वहीं 05009 देवघर से चलकर झाझा, कियुल, बरौनी के रास्ते छपरा होते हुए गोरखपुर तक का सफ़र तय करेगी.

ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने यह मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस गाडी में सभी 13 साधारण डिब्बे होंगे.

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा- बलिया रेल खंड पर रिविलगंज के समीप चलती ट्रेन से यात्री को अपराधियों ने फेंक दिया. शुक्रवार की सुबह रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई गांव के ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर घायल यात्री खून से लथ-पथ पड़ा हुआ देखा. जिसके बाद घायल यात्री को इनई गांव के ग्रामीणों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

घायल यात्री की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के जाफरपुर गांव के निवासी नवल किशोर सिंह के रूप में हुई है, जो कि कुर्ला से जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन से आ रहे थे. रात में लूट-पाट के दौरान अपराधियों ने उन्हें मार-पीट कर घायल कर दिया और चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया.

हालांकि घायल यात्री का इलाज जारी है और अस्पताल की तरफ से उसके परिजनों को सुचना दे दी है. वहीं दूसरी तरफ इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. हालांकि छपरा जंक्शन के आरपीएफ और जीआरपी ने इस मामले की जानकारी से इंकार किया है.

Chhapra: दरियापुर रेल चक्का फैक्टरी में हादसे से एक मजदूर घायल हो गया. हादसा तब हुआ जब मजदूर मैन्युअल लांसिंग मशीन पर काम कर रहे थे. तभी मशीन का पाइप फट गया जिससे एक मजदूर घायल हो गया.

आनन फानन में उसे फैक्ट्री के अस्पताल में ले जाया गया जहाँ से उसे बेहतर ईलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.

घटना के बाद फैक्टरी कर्मी का प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति आक्रोशित है. मजदूरों का आरोप है की फैक्टरी परिसर में बनी पॉली क्लिनिक और अस्पताल में उपचार के लिए पर्याप्त साधन मौजूद नहीं है.

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 01 नवम्बर, 2017 से नई समय-सारणी लागू की जा रही है. नई समय-सारणी में पूर्व से चलाई गई नई गाड़ियों को शामिल किया गया है तथा कुुछ गाड़ियों के समय में परिवर्तन किया गया है. परिणामस्वरूप 21एक्सप्रेस गाड़ियों के संचलन समय में 485 मिनट की बचत की गई है एवं 21सवारी गाड़ियों के संचलन समय में 280 मिनट की बचत की गई है.

 

नई गाड़ी का संचलन

पूर्व में चलाई गई निम्न गाड़ियों को 01 नवम्बर,2017 से प्रभावी समय-सारणी में शामिल किया गया है
19041/19042 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस
22419/22420 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस(सप्ताह में चार दिन)

13121/13122 कोलकाता-गाजीपुर सिटी-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस
22323/22324 कोलकाता-गाजीपुर सिटी-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस
22433/22434 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस

22427/22428 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस
15065/15066 गोरखपुर-पनवेल टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस (सप्ताह में चार दिन)
15067/15068 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस

19305/19306 इन्दौर-गुवाहाटी-इन्दौर साप्ताहिक एक्सप्रेस

14117/14118 इलाहाबाद-बस्ती मनवर संगम एक्सप्रेस (सप्ताह में पाँच दिन)

12571/12572 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस

गाड़ियों के समय में परिवर्तन

12535 लखनऊ जं0-रायपुर एक्सप्रेस लखनऊ जं0 से परिवर्तित समय 14.10 बजे चलेगी
15036 काठगोदाम-दिल्ली उत्तर सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस काठगोदाम से परिवर्तित समय 08.45 बजे चलेगी।
15056 रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस रामनगर से परिवर्तित समय 17.40 बजे चलेगी।
15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस छपरा से परिवर्तित समय07.10 बजे चलेगी ।
13122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी से परिवर्तित समय 14.10 बजे चलेगी ।
22419 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस सुहेलदेव एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी से परिवर्तित समय17.20बजे चलेगी
12559 मंडुवाडीह-नई दिल्ली षिवगंगा एक्सप्रेस मंडुवाडीह से परिवर्तित समय 19.40 बजे चलेगी।

55131 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी छपरा से परिवर्तित समय 07.30 बजे चलेगी।

75111 गाजीपुर सिटी-वाराणसी डेमू गाड़ी गाजीपुर सिटी से परिवर्तित समय 08.05 बजे चलेगी ।

55030 गोरखपुर-नरकटियागंज सवारी गाड़ी गोरखपुर से परिवर्तित समय 18.05 बजे चलेगी ।
12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ गोरखपुर से परिवर्तित समय00.15 बजे चलेगी।
15621 कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 15529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस जनसाधारण एक्सप्रेस एवं14009 वापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 02.40 बजे चलेगी ।

15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 03.50 बजे चलेगी ।

15269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस एवं 14603 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 04.20 बजे चलेगी ।
15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 12.35 बजे चलेगी ।

15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस,
15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस, 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस एवं
12491 बरौनी-जम्मूतवी मोरध्वज एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 14.00 बजे चलेगी ।

15273 रक्सौल-दिल्ली सत्याग्रह एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 15.30 बजे चलेगी ।

12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 16.05 बजे चलेगी ।

13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 18.00 बजे चलेगी ।
12554 नई दिल्ली-बरौनी वैषाली एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 09.10 बजे चलेगी ।

15622 आनन्द विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस, 15530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस तथा 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 14.50 बजे चलेगी ।

15204 लखनऊ जं0-बरौनी एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 22.15 बजे चलेगी।

75003 गोरखपुर-बढ़नी डेमू गाड़ी गोरखपुर से परिवर्तित समय09.50 बजे चलेगी।

55043 गोरखपुर-नौतनवां सवारी गाड़ी गोरखपुर से परिवर्तित समय 18.20 बजे चलेगी।

75002 गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर डेमू गाड़ी गोण्डा से परिवर्तित समय 02.40 बजे चलेगी।

55050 लखनऊ जं0-नकहा जंगल सवारी गाड़ी गोण्डा से परिवर्तित समय 10.50 बजे चलेगी ।

75004 बढ़नी-गोरखपुर डेमू गाड़ी बढ़नी से परिवर्तित समय13.15 बजे चलेगी।

15020 नौतनवा-गोरखपुर सवारी गाड़ी नौतनवा से परिवर्तित समय 14.35 बजे चलेगी।

11112 बलरामपुर-ग्वालियर सुषासन एक्सप्रेस बलरामपुर से परिवर्तित समय 11.55 बजे चलेगी ।

 

छपरा: राजकीय रेल पुलिस ने डाउन गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी से 9 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किए है. जीआरपी ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है.

राजकीय रेल थाना प्रभारी अरविंद पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को छपरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर खड़ी डाउन गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बॉगी से अंग्रेजी शराब के 750 एमएल के 9 बोतल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार सुरेंद्र गिरि को एक्साइज एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है.

वही एक अन्य मामले में डाउन शहीद एक्सप्रेस के जनरल बॉगी से लावारिस रखे 12 बोतल अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया है.

{संतोष कुमार बंटी}

छपरा: वैसे तो सारणवासियों को वर्ष 2016 में कई नई सुविधाएं मिली है लेकिन इस वर्ष यानि 2017 में आम जनता के लिए सुविधाओं की बरसात होने वाली है.साल के पहले माह से ही इसकी शुरुआत होने वाली है जिसके बाद से लगभग प्रत्येक महीने कुछ न कुछ नया मिलने वाला है.जिससे वर्ष 2017 अपने आप में खास बन जायेगा.

यह मिलेगी सुविधाएं

जंक्शन पर मिलेगी वाई फाई की सुविधा

wifi
नया साल शुरू हो चुका है इसके साथ ही नयी उम्मीदें भी शुरू हो चुकी है. नए साल में सारणवासियों को छपरा जंक्शन पर फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलने जा रही है.छपरा जंक्शन पर वाई फाई लगाने का कार्य लगभग पूरा होने वाला है. जिसके बाद से इस जंक्शन से यात्रा करने वाले सभी यात्री इसका उपयोग कर सकेंगे.

 

छपरा से मशरक तक कर सकेंगें यात्रा

mashrak1नए वर्ष में सारणवासियों के इंतेजार का समय समाप्त होने वाला हैं.छपरा से मशरक तक की रेल यात्रा का सुखद अनुभव सारण के लोग प्राप्त करेंगें. छपरा-मशरक रेलखंड के अमान परिवर्तन का कार्य पूरा हो चूका है. साथ ही इसके रेलखंड में आने वाले सभी स्टेशन का कार्य भी लगभग पूरा हो चूका है. ट्रेन चलाने को लेकर सीआरएस द्वारा इस रेलखंड का निरीक्षण भी किया जा चूका है. जिसके बाद इसी माह इस रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन शुरू होने वाला है.

जंक्शन पर अप्रैल तक मिलेगी स्वचालित सीढ़ी 

excalatorछपरा जंक्शन पर अप्रैल माह के अंत तक स्वचालित सीढ़ियों की सौगात यात्रियों को मिलने जा रही है.  जंक्शन पर लगाई जाने वाली स्वचालित सीढ़ियां छपरा पहुँच चुकी है. जंक्शन के बाहरी और अंदर प्लेटफार्म पर इन सीढ़ियों को लगाया जाना है जिसका काम चल रहा है.

 

नए बायपास से लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति!
शहर में सड़को से दिनभर जाम से जूझ रहे आमजनता को नए वर्ष में राहत मिलने जा रही है. शहर से सटे बन रहे फोरलेन का कार्य पूरा होने जा रहा है. हाजीपुर से छपरा होकर बनने वाली यह सड़क का कार्य 80% से अधिक पूरा हो चूका है. परमानंदपुर, शीतलपुर, दिघवारा, विष्णुपुरा और रामनगर के समीप नदी और सड़क पुल के पूरा होते ही इस सड़क पर वाहनों का चलना शुरू हो जायेगा.

छपरा से बनारस और गोरखपुर, लखनऊ तक चलेंगी परिवहन की बसें!

bsrtcनए वर्ष में सारण के रास्ते बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसें उत्तर प्रदेश के वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ और अन्य जिलों के लिए जाने लगेगी. इस कार्य को लेकर दोनों ही राज्यों में आपसी सहमति बन चुकी है. जिसके बाद से परिवहन के साथ साथ अन्य बसें भी चलना शुरू हो जायेगी.

छपरा-आरा पुल की होगी शुरुआत!

इस वर्ष के अंततक अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा तो सारण सहित पड़ोसी जिले और राज्य के लिए छपरा आरा सड़क पुल पर यात्रा का सुनहरा उपहार मिल जायेगा.पुल का कार्य दोनों छोर पर लगभग लगभग पूरा होने के करीब है. वही दो से तीन पाया के बीच सड़क जोड़ने का कार्य चल रहा है. जो 6 से 8 माह में पूरा हो सकता है.

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे व पूर्व मध्य रेलवे के दो महत्वपूर्ण स्टेशनों के बीच रविवार को आक्रोशित लोगों ने रेल सेवा को 7 घंटे तक बाधित रखा. कड़ी मशक्कत के सात घंटे बाद छपरा-सोनपूर रेलखंड पर  यातायात बहाल हुई . पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन व पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर स्टेशनों के बीच ट्रेनों का परिचालन अवरूद्ध होने से डाउन बलिया सियालदह एक्सप्रेस, मौर्या एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, छपरा टाटा एक्सप्रेस, पूर्वांचल एक्सप्रेस वहीं अप साइड की बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस, गरीब नवाज एक्सप्रेस, पुरबिया एक्सप्रेस, टाटा छपरा एक्सप्रेस, अवध आसाम एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस प्रभावित  रही. जिसके कारण ट्रेनों में बैठे यात्री हलकान रहे. विभिन्न स्टेशनों पर इन ट्रेनों की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों को भी  परेशानियों का सामना करना पड़ा.

मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि सोनपुर व परमानंदपुर स्टेशनों के बीच गोविंदचक रेलवे गुमटी के निकट आक्रोशित लोगों ने पहले छपरा पटना मुख्य मार्ग को जाम किया फिर रेलवे ट्रैक से ट्रेनों को गुजरता देख रेल परिचालन को भी बाधित कर दिया. आक्रोशित लोगों ने छपरा-सोनपुर रेलखंड को 7 घण्टे तक बाधित रखा.  इस दौरान रेल प्रशासन ने अप बाघ एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति   व वैशाली ट्रेन को जैसे ही सोनपुर से रवाना किया उसे देख जाम कर रहे लोग  और आक्रोशित हो गए और उन्होंने वैशाली एक्सप्रेस पर पथराव करना शुरूकर दिया. संध्या में परमानंदपुर से रवाना हुई पाटलिपुत्रा पैसेंजर पर भी लोगों ने पथराव किया जिससे ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राईवर घायल हो गया. हालांकि रेल प्रशासन ने वैशाली एक्सप्रेस पर पथराव की घटना से इंकार किया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाढ पीड़ितों के बीच प्रशासन द्वारा राहत शिविर में राहत वितरण सही तरीके से नही किया जा रहा है. वही अधिकांश लोग बिजली की मांग को लेकर जाम करने पहुंचे थे. परमानंदपुर व आसपास के लोग प्रशासन की उपेक्षा के कारण आक्रोशित थे. काफी मशक्कत के बाद संध्या करीब 7:50 बजे ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ. अप से पहली ट्रेन बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस जबकि डाउन से पहली ट्रेन बलिया सियालदह रवाना हुई .

छपरा(कबीर अहमद):  शहर में नवनिर्मित रेल ओवरब्रिज इन दिनों युवाओं के सेल्फी लेने का केंद्र बन गया है. शहर के इस पहले रेल ओवर ब्रिज के बनने की प्रतीक्षा कर रहे लोग अब इसपर घूमने से अपने को रोक नहीं पा रहे है. फिलहाल, इस ओवरब्रिज को आधिकारिक रूप से चालू नहीं किया गया है फिर भी लोगों ने बाइक, साईकिल और पैदल इस पर घूमना शुरू कर दिया है.

जब छपरा टुडे की टीम ने इस ओवरब्रिज जायज़ा लिया तो एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला. क्या बच्चे, क्या बूढ़े और नौजवान सभी के चेहरे की मुस्कान ही सब बयां कर रही थी. कोई सेल्फी लेता दिख रहा था तो कोई ब्रिज पर चल रही ठंडी हवा का लुत्फ ले रहा था. लोगों का कहना था कि पुल बन जाने से जाम की समस्या का काफी हद तक राहत मिलेगी. इसके साथ ही रेलवे क्रासिंग पर घंटों जाम में फंसे रहने वालों के लिए यह बेहतर विकल्प साबित होगा. जब हमने बच्चों से बात की तो उन्होंने कहा कि रेलवे क्रासिंग पार कर स्कूल जाने में बहुत परेशानी होती थी जो अब ओवरब्रिज के बन जाने से समाप्त हो गयी है.

इसे भी पढ़े: शहर का पहला रेल ओवरब्रिज बनकर तैयार, उद्घाटन का इंतज़ार

वीडियो में देखे क्या कहा लोगों ने

आपको बता दें कि शहर के पहले रेल ओवरब्रिज को बनाने में लगभग 3 सालों का वक्त लगा है. इसके निर्माण से लोगों को रेलवे क्रासिंग पर घंटों जाम में फसने से छुटकारा मिलेगा. हालांकि इस ओवरब्रिज का फिलहाल विधिवत उद्घाटन नहीं हुआ है.

नई दिल्ली: रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर देश को ‘टाइगर ट्रेल सर्किट सेमी लग्जरी टूरिस्ट ट्रेन’ को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुंबई से हरी झंडी दिखा रवाना किया. 

टाइगर एक्सप्रेस ट्रेन का रूट
टाइगर एक्सप्रेस ट्रेन का रूट

इस ट्रेन ट्रेन को चलाने का उद्देश्य राष्ट्रीय पशु बाघ के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना है. भारतीय बाघ न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी पर्यटकों के लिए हमेशा आकर्षण का केंद्र रहा है. यह सेमी लग्जदरी ट्रेन सैलानियों को मध्य प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ और कान्हा राष्ट्रीय पार्क की सैर भी कराएगा.


‘टाइगर एक्सप्रेस’ की यात्रा 5 दिन और 6 रात की होगी, जिसमें 3 टाइगर सफारी, जबलपुर और भेड़ाघाट स्थित प्रसिद्ध धुआधर जल प्रपात दिखाया जाएगा.
टूरिस्ट पैकेज में सेमी लग्जरी एसी ट्रेन सफर के साथ आपको 3-स्टार होटलों के एसी कमरों में ठहरने, साइट सीन, बफे मील्सद, सफारी गेम्स, इंटरसिटी ट्रांसफर्स और यात्रा इंश्योरेंस की सुविधा भी मिलेगी.

नयी दिल्ली:  भारतीय रेलवे मुसाफिरों का बोझ उठाने वाले कुलियों की चर्चा किये बगैर अधूरी है. अपने कन्धों पर यात्रियों का सामान उठाने वाले कुलियों को भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने एक नया सम्मान दिया है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे बजट के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि अब कुली शब्द की जगह ‘सहायक’ सम्बोधन का इस्तेमाल किया जाएगा.

रेलवे द्वारा प्राप्त इस नए नाम से देश भर के कुलियों में काफी प्रसन्नता है. इसके पूर्व भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकलांगों को सम्मान देते हुए उन्हें दिव्यांग कहकर पुकारने की एक अच्छी पहल की है.

कुली एशोसिएशन तथा रेलवे के कर्मचारियों ने रेल मंत्रालय के इस पहल का स्वागत किया है. कुली शब्द अब सिर्फ फ़िल्मी गानों में ही सुनने को मिलेगा. अब यात्री रेल यात्रा के समय सहायक की मदद लेते नजर आएँगे.

नई दिल्ली: रेलवे जल्द ही दिल्ली-आगरा गतिमान एक्सप्रेस सेवा में ट्रेन होस्टेस तैनात करने जा रही है. यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली पहली ट्रेन होगी. रेल मंत्री सुरेश प्रभु रेल बजट पेश करने के दौरान अगले महीने चलने वाली देश के पहले सेमी-हाई स्पीड ट्रेन की विशेषताओं की घोषणा करेंगे. ट्रेन में एक उच्च क्षमता वाली आपातकालीन ब्रेक प्रणाली, स्वचालित फायर अलार्म, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली और डिब्बों में स्लाइडिंग दरवाजे होंगे. साथ ही उसमें लाइव टीवी सेवा भी मौजूद होगी.

सूत्रों के अनुसार उड़ान सेवाओं की तर्ज पर गतिमान एक्सप्रेस में ट्रेन में होस्टेस होंगी और उनमें कैटरिंग सेवा भी एयरलाइनों के स्तर की होगी. भारतीय रेलवे कानपुर-दिल्ली, चंडीगढ़-दिल्ली, हैदराबाद-चेन्नई, नागपुर-बिलासपुर, गोवा-मुंबई और नागपुर-सिकंदराबाद सहित नौ और मार्गों पर इस तरह की ट्रेनें शुरू करेगा. रेलवे सूत्रों के अनुसार ट्रेन का किराया शताब्दी ट्रेनों के किराये से 25 प्रतिशत अधिक होगा.