मढ़ौरा: थानाक्षेत्र के स्टेशन उत्तरी रेलवे ढाला के गेट मैन से मारपीट मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष रामप्रवेश उरांव ने बताया कि मारपीट मामले में गेटमैन द्वारा चार लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. जिसमें से पंकज कुमार व दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
बताते चलें की 16 जुन को मढ़ौरा रेलवे स्टेशन स्थित ढाला संख्या 22 सी के बंद फाटक को जबरन खोलवाने को लेकर गेटमैन साहेब कुमार बांसफोर के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की गयी थी. जिसके संबंध ने गेटमैन के आवेदन पर स्थानीय पुलिस ने हरिजन एक्ट के तहद चार लोगों पर मारपीट करने का मामला दर्ज किया था. जिसके बाद गिरफ्तारी हेतू छापेमारी चल रही थी.