चुनावी रंजिश में प्रमुख पुत्र को मारी गोली, बचाने गए युवक को भी मारपीट किया घायल

Chhapra: जिले के दाउदपुर स्थित सरयूपार गांव में चुनावी रंजिश को लेकर मांझी प्रखंड प्रमुख कमला देवी के पुत्र को गोलीमार घायल कर दिया गया. जिसे प्राथमिक उपचार के लिए एकमा पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे छपरा भेज दिया. घायल युवक राजेश कुमार बताया जाता है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि गांव में काली स्थान के समीप सरस्वती माता की प्रतिमा स्थापित की गई जिसमे पूजा के लिए गए थे लोग.

इसी बीच पूर्व के चुनावी को लेकर कुछ लोगो ने हमला बोल दिया जिसमें गोली राजेश के सर से चुकार निकल गयी. उधर इसी क्रम में बचाने गए एक युवक राहुल कुमार को गंभीर रूप से मारपीटकर घायल कर दिया गया है. घायलों को इलाज के लिए एकमा PHC लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद छपरा भेज दिया गया.

वही इस मामले में प्रमुख कमला देवी द्वारा मांझी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

मांझी: पंचायत चुनाव 2021 के दूसरे चरण में होने मांझी प्रखंड के 138 प्रत्याशियों के लिए सुखद खबर है. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल करने वाले 138 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए है. जिसमे 65 पुरूष और 73 महिला अभ्यर्थी शामिल है.

Read Also: मांझी: 23 पंचायतों में कुल 2340 उम्मीदवार मैदान में, जिला परिषद के लिए 1 से ज्यादा बैलेट यूनिट का होगा प्रयोग

पंचायत चुनाव को लेकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह उप निर्वाचन पदाधिकारी ने शनिवार को दूसरे चरण में होने वाले मांझी प्रखंड में नामांकन नाम वापसी के बाद विभिन्न पदों के लिए नामांकन पर्चा दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई.

शनिवार को जारी सूची के अनुसार मांझी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से ग्राम पंचायत सदस्य के 11, ग्राम कचहरी पंच के लिए 127 अभ्यार्थी निर्विरोध निर्वाचित हुए है. जिनमे 65 पुरूष और 73 महिला शामिल है. सबसे ज्यादा पंच पद के लिए अभ्यार्थी निर्विरोध चुने गए है.

Manjhi: स्थानीय थाना क्षेत्र के महम्मदपुर खुर्द गांव में मांझी पुलिस ने छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. वहीं इस मामले में संलिप्त अभय नारायण शर्मा एवं रूप नारायण शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.

छापेमारी की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की रात सअनि. सीतालाल प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्ती में निकली थी. जिनमें प्रशिक्षु अवर निरीक्षक अमीषा के अतिरिक्त जवान अक्षय कुमार तिवारी, लाल बिहारी राय आदि शामिल थे.

रात्रि गश्ती के क्रम में हीं बुधवार की अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे गुप्त सूचना मिली कि महम्मदपुर खुर्द में अवैध रूप से एक गन फैक्ट्री संचालित की जा रही है. उसके बाद पुलिस टीम ने सुबह करीब 5 बजे गांव को घेर कर एक मकान में छापेमारी कर दी. निर्मित व अर्द्ध निर्मित हथियार सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण जप्त कर लिया. वहीं कारीगर पिता व पुत्र गिरफ्तार कर लिए गए.

पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है. उनसे कई अहम सुराग मिलें हैं. पुलिस के अनुसार विधान सभा चुनाव के दौरान अशांति फैलाने के लिए कई जगहों से हथियार के ऑडर मिले थे. जिसको लेकर दोनों बाप बेटे हथियार बनाने में जुटे थे. धंधे से जुड़े आपराधिक चरित्र वाले लोगों की पहचान कर छापेमारी की जा रही है.

Manjhi: लॉक डाउन के बाद देश भर के तमाम राज्यों से बिहारी मजदूरों का पलायन जारी है. इसी बीच गुरुवार को पलायन के दौरान यूपी से बिहार आ रहा एक युवक की मांझी रेल पुल से नीचे गिर गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ लोग यूपी की ओर से बिहार आ रहे थे. तभी मांझी रेल पुल से एक व्यक्ति नदी में नीचे गिर गया. जिसकी खोजबीन जारी है.

वही पुल से गुजर रहे कुछ और मजदूरों ने बताया कि यह व्यक्ति आजमगढ़ के मऊ से आ रहा था, तभी यह रेल पुल से नीचे गिर गया. उस समय नीचे नदी में नहा रहे कुछ लोगों ने इसे देखा तो बचाने के लिए गए, तब तक व्यक्ति डूब गया था और जो भी लापता हो गया.

इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना मांझी थाना को दी. मांझी थाना टीम भेज कर व्यक्ति को खोजा किया जा रहा है दोपहर तक कोई जानकारी नही मिली. बता दें कि लॉक डाउन लागू होने के बाद देशभर के विभिन्न राज्यों से लाखों मजदूर पैदल ही बिहार वापस पलायन कर रहे हैं.

(संतोष कुमार ‘बंटी’)

Chhapra: आये तो थे दुल्हन ले जाने, लेकिन कोरोना में Lockdown हो गए, अब गांव के लोग सभी बारातियों को मेहमान बनाकर 23 दिनों से सेवा कर रहे है. सुनने में यह पूरा वाक्य किसी फिल्मी कहानी की तरह है.खासकर रामायण के एक प्रसंग से भी मिलता जुलता है जब श्रीराम राजा जनक के यहां बारात लेकर गए थे तो पूरे बाराती लगभग एक वर्ष तक राजा जनक की सीमा में रहे थे. लेकिन उस समय की बात और थी अभी की बात और है.

पूरा मामला सारण जिले के मांझी प्रखंड के इनायतपुर का है जहां पिछले 23 दिनों से एक बारात लड़की पक्ष के गांव स्थित विद्यालय में रुकी है. बारात में लड़की पक्ष के रिश्तेदार सहित 3 दर्जन लोग शामिल है. बारातियों के पास ना भोजन है, ना कपड़े है और आर्थिक स्थिति भी समाप्त हो चुकी है.

22 मार्च को हुआ था निकाह

सारण जिले के मांझी प्रखंड स्थित इनायतपुर भिखमही में नैमुल्लाह सिद्दकी के यहां 22 मार्च को कोलकाता के बंडील जंक्शन से बारात आयी. करीब 30 की संख्या में बाराती और रिश्तेदार 21 को कोलकाता से चलकर ट्रेन से 22 मार्च को छपरा और फिर मांझी पहुंचे. धूमधाम से जनता कर्फ्यू के बीच इनायतपुर के नैमुल्लाह सिद्दीकी की बेटी खुश्बू खातून का विवाह कोलकाता के शमीम अख्तर के बेटे फिरोज अख्तर के साथ निकाह हुआ. बारात को रुख़्सती 23 मार्च को थी. लेकिन इसी बीच कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बिहार में Lockdown हो गया. अगले दिन 24 मार्च को बिहार के साथ पूरे देश मे Lockdown की घोषणा हो गई. बारात ट्रेन से आई थी तो अब इनके जाने की कोई व्यवस्था नही हो पाई. लड़की पक्ष द्वारा सभी बारातियों के साथ दूल्हा दुल्हन को गांव के उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय में तत्काल रहने की व्यवस्था कराई गई. साथ ही साथ भोजन की व्यवस्था भी कराई गई.एसडीओ ने किया था सहयोग, लेकिन झारखंड सीमा से बस को कर दिया वापस

गांव के गणमान्य लोगों के साथ वधु पक्ष के सहयोग से अनुमंडल पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा से बारातियों को उनके घर कोलकाता भेजने की पहल की गई जिसपर प्रशासन ने वाहन पास निर्गत किया. सभी बाराती बस से कोलकाता के लिए 31 मार्च को रवाना हुए लेकिन बिहार झारखंड सीमा पर पुलिस ने रोक दिया और जाने से मना करते हुए वापस कर दिया. सभी वापस अब उसी स्कूल में पिछले 23 दिनों से Lockdown है. बारातियों के साथ लड़की पक्ष के रिश्तेदार कुल मिलाकर तीन दर्जन लोग रह रहे है.बाराती जिला प्रशासन से लगा रहे है सहयोग की गुहार

बारातियों को जिला प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा है. वर एवं वधु पक्ष के लोगो का कहना है कि प्रशासन मदद करे. उन्हें उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था कर दे. जिसके लिए वह प्रशासन के आभारी रहेंगे. 23 दिनों से वह किसी तरह सिर्फ अपने और अपने परिवार की जिन्दा रखे हुए है अगर गांव का सहयोग नही मिलता तो उन्हें दो वख्त की रोटी भी नसीब नही होती.

मांझी: अपनी पत्नी, पुत्र व पुत्री को बाइक पर बिठाकर तिलक समारोह में भाग लेने जा रहे एक युवक को बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे चारों बुरी तरह घायल हो गये. सभी घायलों को आसपास के ग्रामीणों ने आनन फानन में पीएचसी पहुंचाया.

बाइक चालक व कौरुधौरु निवासी 30 वर्षीय सुरेंद्र भगत को चिंताजनक स्थिति में मांझी पीएचसी से छपरा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. देर शाम शव का पोस्टमार्टम किया गया. घटना के बाद जख्मी पत्नी कुंती देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया.परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. मृतक के चचेरे भाई दीपक भगत की रविवार को बारात जाने वाली थी. मृतक दिल्ली में रहकर पेंटिंग का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था.

दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने बोलेरो चालक व मांझी दक्षिण टोला निवासी कन्हैया कुमार को पकड़ कर जम कर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बोलेरो को भी जब्त कर लिया है. दुर्घटना में घायल पत्नी पुत्र व पुत्री का इलाज पीएचसी में चल रहा है.

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग एक घण्टे तक मांझी छपरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. हालांकि बाद में थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा व अन्य ग्रामीणों के समझाये जाने के बाद सड़क जाम हटा लिया गया.

Manjhi: रविवार को मांझी रेलवे स्टेशन के समीप एक युवक बलिया सियालदह एक्सप्रेस(13105) ट्रेन से कट गया. जिससे उसकी मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बलिया जिले के बेलहरी गांव का 29 वर्षीय राहुल मिश्र बताया जा रहा है.

परिजनों ने बताया कि राहुल सियालदह से बलिया जा रहा था कि ट्रेन में यात्रा करते समय दुर्भाग्य से वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया. इस क्रम में पटरियों के नीचे चला गया. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. युवक का शव मांझी रेलवे स्टेशन से1 किलोमीटर पूर्व मिला. ग्रामीणों ने आधार कार्ड से युवक की पहचान कर उसके घर वालों को फोन किया.

परिजनों ने बताया कि वह सियालदह से बलिया अकेले आ रहा था. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Manjhi: अब एकरा के कोई गाल ना करी. केहु झूठा ना सकी. सरकार बहुत बढिया उपाय कईले बा. उक्त टिप्पणी मांझी पूर्वी पंचायत की वार्ड सदस्य शैल देवी ने एवीएम में वोट डालने के बाद वीवी पैट से निकली पर्ची देखने के बाद कहीं. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही अच्छा उपाय है. मैंने जांच लिया और देखा कि मेरा वोट वहीं गया जहां मैंने डाला.

शुक्रवार को मांझी प्रखंड कार्यालय के सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि, आशा, आंगन बाडी कर्मी, जीविका दीदी, शिक्षकों और कर्मियों ने वीवी पैट का प्रशिक्षण सह डेमो पोल में भाग लिया. उनमें वोट देने को लेकर जहां उत्साह दिखा वहीं बहुत से लोगों ने अपनी जिज्ञासा को भी प्रयोग और प्रश्नोत्तर के माध्यम से शांत किया. कर्मियों को वीवी पैट के कार्य विधि, कनेक्शन और सावधानी और संभावित त्रुटियों व उनके निदान आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी.

कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा ने करते हुए बताया कि चुनाव आयोग ने विभिन्न प्रकार के भ्रम की स्थिति को दूर करने के लिए वीवी पैट का प्रयोग करने का निर्णय लिया है. आगामी लोक सभा में सभी बूथों पर इसका प्रयोग किया जाना है. उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से अधिक से अधिक लोगों को इसके बारे में बताने की अपील की. मौके पर कुल 208 लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ ही वोटिंग में हिस्सा.

मौके पर सीओ दिलीप कुमार, चंदन चौधरी, कविता देवी, राधा रानी, शंभू यादव, स्वीटी कुमारी, अकबर अंसारी, संजय कुमार राम, एके तिवारी, अरविंद सिंह आदि उपस्थित थे. प्रशिक्षण संचालन सुनील कुमार, नदीम अहमद, माणिकांत तिवारी, धर्मेंद्र पांडेय ने किया. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि शनिवार को एकमा में प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा.

मांझी: मंगलवार को मांझी पुलिस ने दो लावारिस मोटरसाइकिल बरामद की है. बरामद गाड़ियों में एक पल्सर तथा एक अपाची गाड़ी है. दोनों गाड़ियों को दुर्गापुर गांव से बरामद किया गया है.

गौरतलब है कि मांझी थानाघ्यक्ष अनुज कुमार पंडाये के नेतृत्व में  मंगलवार को सुबह जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ पर पुलिस कर्मी वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी क्रम में दो मोटरसाइकिल सवार युवक पुलिस को देखते ही गाड़ी को लेकर भागने लगे.पुलिस कर्मियों में पीछा किया. लेकिन युवको ने दुर्गापुर गांव के समीप मोटरसाइकिल छोड़ कर अंधेरे का लाभ उठाकर मक्के के खेत में भाग निकले. भागे गये युवक अपराधी लग रथे थे. जब्त दोनो गाड़ी चोरी की बतायी जाती है.

 

Manjhi: शुक्रवार को मांझी पुलिस ने एक ट्रक भरी हुई प्रतिबंधित कफ सिरप दवा पकड़ी है. ट्रक को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बलिया मोड़ से पकड़ा है. इस ट्रक में 235 बोरी फेंसाड्रिल दवाइयां बरामद हुई हैं. इस दौरान पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित कफ सिरप से भरा यह ट्रक कानपुर से बिहार के रास्ते कोलकाता ले जाया जा रहा था. इस दवा को ट्रक में लोहे मके एंगल से ट्रक में छिपा कर रखा गया था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक की चेकिंग करके दवाइयों को जब्त कर लिया.

इस दौरान ड्रग इंपेक्टर अभय शकंर भी उपस्थित थे.

Chhapra: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रौजा मेला के समीप ऑटो पलटने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. ऑटो में अन्य सवार यात्रियों को हल्की चोट आई है. मृतक मांझी के मुबारकपुर गांव निवासी 62 वर्षीय आरुणि महतो बताया जाता है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार वह अपनी पत्नी और पोते के साथ ऑटो से मुबारकपुर जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक को साइड देने में ऑटो चालक सड़क के इतना किनारे चला गया ऑटो सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया. जिसके बाद वृद्ध को लोगों ने छपरा सदर अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक ऑटो में आगे वाली सीट पर बैठा था, बाकी ऑटो चालक सहित पीछे बैठे सभी यात्रियों को हल्की चोट आई है.

Manjhi: मांझी पुलिस जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ से शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही तस्करी में उपयोग होने वाली एक कार को भी जब्त किया गया है.
इस दैरान दो और तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग गये.
गिरफ्तार तस्कर उतर प्रदेश के बलिया जिले के सहतवार गांव निवासी स्वर्गीय राम जी सिंह का पुत्र भृगुनाथ सिंह बताया जाता है.

थानाघ्यक्ष अनुज कुमार पंडाये ने बताया कि जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ पर वाहन चेकिंग चल रही थी. इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश से आ रहे कार की सघन तलाशी ली. जांच के दौरान कार के अंदर से शराब बरामद की गयी. जांच के दौरान ही दो तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे.
साथ ही एक को गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार व्यक्ति ने पुलिस को कई तस्करों तथा शराब के कारोबारियों की जानकारी दी है. बरामद शराब की मात्रा लगभग 45 लीटर बतायी जाती हैं. ईस मामले में पकड़े गये तस्करके विरुद्ध नई उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

वाहन चेकिंग में लालू प्रसाद मल्लाह, शिव शंकर दुबे, विमलेश कुमार के अलावा बड़ी संख्या मे पुलिसकर्मी मौजूद थे.