मांझी: मंगलवार को मांझी पुलिस ने दो लावारिस मोटरसाइकिल बरामद की है. बरामद गाड़ियों में एक पल्सर तथा एक अपाची गाड़ी है. दोनों गाड़ियों को दुर्गापुर गांव से बरामद किया गया है.
गौरतलब है कि मांझी थानाघ्यक्ष अनुज कुमार पंडाये के नेतृत्व में मंगलवार को सुबह जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ पर पुलिस कर्मी वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी क्रम में दो मोटरसाइकिल सवार युवक पुलिस को देखते ही गाड़ी को लेकर भागने लगे.पुलिस कर्मियों में पीछा किया. लेकिन युवको ने दुर्गापुर गांव के समीप मोटरसाइकिल छोड़ कर अंधेरे का लाभ उठाकर मक्के के खेत में भाग निकले. भागे गये युवक अपराधी लग रथे थे. जब्त दोनो गाड़ी चोरी की बतायी जाती है.