छपरा: ईद- उल-जोहा (बकरीद) पर्व के अवसर पर जिलाधिकारी दीपक आनंद ने सारणवासियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने सारण वासियों से आपसी प्रेम, भाईचारा, सामाजिक सौहार्द एवं शांतिपूर्ण ढंग से ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व को मनाने की अपील की.

जिलाधिकारी के बताया कि बकरीद पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह तत्पर एवं मुश्तैद है. वरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा एवं अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, सोनपुर तथा मढ़ौरा लगातार अपने-अपने क्षेत्रो का निरीक्षण कर रहे है एवं असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखे हुए है. पूरे जिले मे शांति समिति की बैठक कर ली गयी है. सभी स्थलों पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी पूरी तत्परता एवं मुश्तैदी से अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वाह्न करने के निर्देश दिए गए है. उन्होंने कहा कि कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर कठोर एवं अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.

जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था की समीक्षा बैठक की और निर्देश दिया कि शांतिपूर्ण बकरीद पर्व मनाये जाने में प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी अपना महत्वपूर्ण योगदान दें.

छपरा: मनुष्य के पास आँख हैं और अक्षर का ज्ञान नहीं है तो उसका जीवन अंधकारमय हैं. आँख का होना और अक्षर ज्ञान का ना होना मनुष्य के लिए अभिशाप के समान है. उक्त बातें जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कही. वे स्थानीय जिला स्कूल परिसर स्थित सभागार में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.  

उन्होंने कहा कि भारत साक्षरता में अभी काफी पीछे है. इसके लिए हम सबो को मिलकर काम करने की जरूरत है. सरकार ने महादलित अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल योजना के जरिए असाक्षर को साक्षर बनाने का कार्य कर रही हैं. टोला सेवक तालिमी मरकज़ और प्रेरक द्वारा यह कार्य किया जाता है.

उन्होंने कहा कि आँखों को रौशनी देने का काम अक्षर ज्ञान के सहारे शिक्षक करता है. उन्होंने “गुरु गोविंद दोनों खड़े काके लागू पाय, बलिहारी गुरु आपने गोविन्द दीयो बताय” कहते हुए गुरु के स्थान को बताया.

श्री आनंद ने कहा कि सरकार ने सभी का अधिकार सुनिश्चित किया है लेकिन अशिक्षा के चलते लोग अपने अधिकार को नहीं जान पाते हैं जिसका फायदा दूसरे उठाते हैं. 50 वें अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर हम सबों को संकल्प लेना होगा खासकर युवा वर्ग को हम एक वर्ष में कम से कम 10 निरक्षर को साक्षर बनावे. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी से जिले के सभी प्रधानाध्यापकों द्वारा प्रति छात्र 10 निरक्षर को साक्षर बनाने के लिए कार्यक्रम चलाने का अह्वान किया.

इसके पूर्व कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन जिलाधिकारी दीपक आनंद, डीईओ चन्द्र किशोर यादव, डीपीओ अवधेश बिहारी, डीपीओ दीलीप कुमार सिंह ने द्वीप प्रज्वलित कर किया.

इस मौके पर शिक्षक नेता राजाजी राजेश, दिनेश सिंह, समरेन्द्र बहादुर, बी सेमिनरी के प्राचार्य हीरा प्रसाद, धर्मनाथ राम, समन्वयक संजय कुमार सिंह, राकेश कुमार मिश्रा, अश्विनी कुमार, सभी केआरपी और समन्वयक, प्रेरक उपस्थित थे.

छपरा: रक्षाबंधन के दिन सारण की महिलाओं एवं बच्चियों को जिलाधिकारी दीपक आनंद ने एक आकर्षक तोहफा दिया है.

जिला प्रशासन ने 18 अगस्त को सारण की बहनों की सुविधा के लिए प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक निःशुल्क बस सेवा प्रदान करने का निर्णय लिया है. शहर के एकता भवन से दो बसें अलग-अलग रुट के लिए प्रस्थान करेगी. इसके साथ ही महिलाओं और बच्चियों के लिए शहर के सभी सिनेमा हॉल में निःशुल्क मैटिनी शो (3 से 6 बजे तक) दिखाने की व्यवस्था की गई है. इसके लिए उन्होंने महिलाओं को एक पहचान पत्र के साथ आने का आग्रह किया है.

जिलाधिकारी ने रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर पर्यावरण की समृद्धि के लिए बहनों से वृक्षारोपण करने का भी आह्वान किया है.

निःशुल्क बस सेवा का रुट-मैप

पहली बस:- एकता भवन- थाना चौक- मौना चौक- कटहरीबाग़- गांधी चौक- भिखारी चौक- मुफ्फसिल थाना- नेवाजी टोला चौक- सांढा ढ़ाला- ओवरब्रिज होते हुए पुनः एकता भवन.

दूसरी बस:- एकता भवन- दरोगा राय चौक- भगवान बाजार- गुदरी- ब्रह्मपुर- सरकारी बस स्टैंड- नगरपालिका चौक होते हुए पुनः एकता भवन.

छपरा: सोनपुर दीघा रेल-सह-सड़क पुल निर्माण में अधिगृहित भूमि-सह-मकान के भुगतान न होने की शिकायत गुरुवार को ग्रामीणों ने जिलाधिकारी दीपक आनंद से की. भरपुरा ग्रामवासी सतेन्द्र कुमार सिंह, कामेश्वर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, बहादुर सिंह एवं अन्य का कहना था कि भरपुरा ग्राम के चादर नं0 1 तथा चादर नं0 2 में भूमि-सह-मकान को खाली कराने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भूमि स्वामियों की एक बैठक हुई थी जिसमें जिलाधिकारी की मौखिक आश्वासन मिलने पर हमलोगो ने भू-स्थल खाली कर दिया था लेकिन आजतक भुगतान कराने की कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि भुगतान की कार्रवाई हेतु विभाग को अवगत कराये. जिलाधिकारी ने आवेदको को कहा कि आपके मांगो से विभाग को अवगत कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गठित समिति को जांच के आदेश दिए गए थे, गठित समिति की जांच में यह पाया गया कि अधिग्रहण प्रारंभ होने के बाद कई मकान का निर्माण किया गया है. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने अवगत कराया कि भू-अर्जन अधिनियम का प्रावधान है कि अधिसूचना की तिथि निर्गत होने के बाद भूमि का क्रय विक्रय या संरचना का निर्माण अवैध नहीं होना चाहिए. भुगतान करने के संबंध में प्रधान सचिव राजस्व विभाग से मार्गनिर्देशन की मांग की गयी है. मार्गनिर्देशन प्राप्त होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

छपरा: सारणवासियों के लिए गर्व की बात है कि जिले के जिलाधिकारी दीपक आनंद को पथ निर्माण विभाग की परियोजनाओं को मूर्त रूप देने में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया है. पटना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया.

बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड के सातवें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारण के डीएम दीपक आनंद को पथ निर्माण विभाग की परियोजनाओं को मूर्त रूप देने और उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया. पटना में आयोजित इस मौके पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, पथ निर्माण विभाग के परामर्शी सुधीर कुमार एवं पथ निर्माण विभाग के     सचिव पंकज कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.

  

पुरस्कार मिलने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि इसका श्रेय सारणवासियों को जाता है क्योंकि उनके सहयोग के बिना यह मुकाम पाना मुश्किल था.

डीपीआरओ बीरेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि डीएम दीपक आनंद ने न केवल सारण जिले में पथ निर्माण विभाग की परियोजनाओं को धरातल पर उतारने में सफलता अर्जित की है बल्कि वर्षो से लंबित दीघा-पहलेजा रेल-सह-सड़क पुल को चालू कराने का मार्ग प्रशस्त किया.

बताते चलें कि डीएम दीपक आनंद के नेतृत्व में ही वर्षो से भरपुरा में अतिक्रमित 200 मकानों को शांतिपूर्वक एवं सफलतापूर्वक अतिक्रमण मुक्त कराया गया था जिसके कारण दीघा रेल-सह-सड़क पुल चालू होने का मार्ग प्रशस्त हुआ.

पहले भी कई बार हो चुके है सम्मानित 

सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद अपने प्रशासनिक कौशल के बदौलत इससे पहले सारण जिले में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के लिए भी केंद्र सरकार द्वारा दिसम्बर 2015 में राष्ट्रीय स्तर के  पुरस्कार से सम्मानित किये गए थे. 

छपरा: सारणवासियों के लिए अच्छी खबर. छपरा शहर के पश्चिमी छोर पर बनियापुर रोड पर अवस्थित करिंगा को पर्यटन क्षेत्र रूप में विकसित करने की मंजूरी पर्यटन विभाग ने दे दी है. ऐसा करिंगा के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए किया गया है.

आपको बता दें कि डीएम दीपक आनंद ने विस्तृत कार्य योजना तैयार कर एक करोड़ 67 लाख 14 हजार दो सौ रूपये की स्वीकृति का प्रस्ताव पर्यटन विभाग को दिसम्बर 2015 में भेजा था. डीएम के प्रस्ताव पर पुरातत्व निदेशक अतुल कुमार वर्मा ने हर्ष रंजन कुमार, वरीय तकनीकी पदाधिकारी पुरातत्व निदेशालय से स्थल की जांच करायी. जिसके बाद स्थल का निरीक्षण कर पुरातत्व विभाग के पदाधिकारी ने डीएम के प्रस्ताव को जनहित एवं कार्यहित में अत्यधिक लाभकारी बताया है. 

क्या है इतिहास

करिंगा छपरा मुख्यालय से पश्चिम 5 किलोमीटर दूरी पर छपरा-बनियापुर मेन रोड पर अवस्थित है. करिंगा का इतिहास बहुत पूराना है और ऐतिहासिक अभिलेखों से पता चलता है कि 1770 ई0 तक यह डच के कब्जे में रहा है. करिंगा के पास एक पूराना डच सिमेट्री था, जहां डच गर्वनर जैकवस वैन हर्न की याद में एक स्मारक बनाया गया था. जो उस समय की महत्ता का प्रमाण है.

17वीं सदी के अंत और 18वीं सदी के प्रारंभ में यूरोपियन व्यापारी कंपनी के यह आकर्षन का केन्द्र भी रहा है. इसके ऐतिहासिक स्वरूप को देखते हुए करिंगा के विकास का जिलाधिकारी दीपक आनंद ने निर्णय लेते हुए कहा था कि इस क्षेत्र को समुन्नत बनाया जायेगा अब वह सपना साकार होने जा रहा है.  

इसके विकसित होने और पर्यटक केंद्र के रूप में पहचान मिलने से क्षेत्र के लोगों को भी फायदा पहुँचने की उम्मीद है.

छपरा: शनि बहार कार्यक्रम का 13 फरवरी को आयोजन किया जायेगा. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, एवं जिला पदाधिकारी सारण के निदेश के आलोक में शनि बहार कार्यक्रम सारण जिला में आयोजित किया गया है. शनि बहार कार्यक्रम में जिला स्तरीय युवा उत्सव से चयनित कलाकारों की सहभागिता करायी जाती है.

उक्त कार्यक्रम में रूचि कुमारी, ग्राम-पो0: हरपुर, थाना- एकमा द्वारा लोक गीत तथा पुनम कुमारी एवं साथी द्वारा समूह लोक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा.

जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी बी के शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन संध्या 5 बजे से नगर परिषद् छपरा के सभागार में किया जायेगा. संगीत प्रेमी इस कार्यक्रम का आनंद उठा सकते है.