बकरीद के अवसर पर सारणवासियों को जिलाधिकारी ने दी शुभकामनाएं

छपरा: ईद- उल-जोहा (बकरीद) पर्व के अवसर पर जिलाधिकारी दीपक आनंद ने सारणवासियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने सारण वासियों से आपसी प्रेम, भाईचारा, सामाजिक सौहार्द एवं शांतिपूर्ण ढंग से ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व को मनाने की अपील की.

जिलाधिकारी के बताया कि बकरीद पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह तत्पर एवं मुश्तैद है. वरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा एवं अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, सोनपुर तथा मढ़ौरा लगातार अपने-अपने क्षेत्रो का निरीक्षण कर रहे है एवं असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखे हुए है. पूरे जिले मे शांति समिति की बैठक कर ली गयी है. सभी स्थलों पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी पूरी तत्परता एवं मुश्तैदी से अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वाह्न करने के निर्देश दिए गए है. उन्होंने कहा कि कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर कठोर एवं अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.

जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था की समीक्षा बैठक की और निर्देश दिया कि शांतिपूर्ण बकरीद पर्व मनाये जाने में प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी अपना महत्वपूर्ण योगदान दें.

0Shares
A valid URL was not provided.