शहर में भारी ट्रक बस के प्रवेश से अंधेरी रात में टूट रही शहर की सुंदरता

Chhapra: डबल डेकर निर्माण को लेकर विगत कई महीनों से यातायात के लिए बस स्टैंड की सड़क बंद होने से शहर की सड़कों पर वाहनों का अत्यधिक दबाव बढ़ा है वही दूसरी ओर सरकारी और गैर सरकारी सड़क, भवन, डिवाइडर की क्षति हो रही है.

शहर के प्रवेश स्थल साढा ढाला आरओबी से लेकर दरोगा राय चौक तक की सड़क पर बड़े बड़े वाहनों का अत्यधिक दबाव बढ़ा है. पूरे दिन जहां सड़कों पर बड़ी बड़ी बसे चल रही है वही दूसरी ओर रात में ट्रकों का परिचालन भी आम बात हो गया है. आलम यह है कि बड़े बड़े वाहनों से आरओबी पर अनावश्यक दबाव बढ़ रहा है. वही छोटी गाड़ियों के लिए बनी शहर की सड़कें भी बड़ी गाड़ियों का दबाव नहीं झेल पा रही है.

छोटी छोटी सड़कों के बीच डिवाइडर और चौक चौराहों पर लगे गोलंबर विगत महीनों में लगातार टूट रहे है. शहर के नगरपालिका चौक से लेकर थाना चौक तक बड़ी गाड़ियों के टकराने से डिवाइडर टूट चुके है. वही सबसे खराब हालत नगरपालिका चौक और थाना चौक की है जहां बने गोलंबर कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुके है. वही दरोगा राय चौक के गोलंबर की भी यही स्थिति है.

नगरपालिका चौक स्थित प्रथम राष्ट्रपति डा राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा के गोलंबर में विगत दिनों कई जगह गाड़ियों की टक्कर से पिलर क्षतिग्रस्त हो गए. वही हालत थाना चौक के गोलंबर की भी है जहां के कई पिलर गाड़ियों के धक्के और टकराने से टूट गए है. इतना ही नहीं सभी पिलर के टाइल्स और लाइट भी टूट चुके है. हालांकि इस गोलंबर के रखरखाव का जिम्मा बैंक के पास है.

आए दिन शहर में बड़े में वाहनों के प्रवेश से पुराने मकान मालिकों को भी अब उनके मकान की चिंता सता रही है. आलम यह है कि बड़े बड़े वाहन और भारी से उनके मकान की स्थिति चिंताजनक है.

डबल डेकर निर्माण के कारण रूट डायवर्ट किया गया है. ऐसे में यह प्रक्रिया फिलहाल लागू रहने वाली है. बस स्टैंड सड़क निर्माण की प्रक्रिया में समय लगेगा जिसके बाद ही शहर को इन बड़े वाहनों के आवागमन से निजात मिलेगी.

अंधेरी रात में टूट रही शहर की सुंदरता को देखने वाला कोई नहीं है. सड़क पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस, थाना चौक पर ड्यूटी पर तैनात कर्मी से इस नुकसान का कोई वास्ता नहीं है. जिला प्रशासन मौन है और धीरे धीरे सुंदरता टूटती जा रही हैं.

छपरा से मशरक जाने वाले बाइक चालक सावधान ! वर्ना हो सकती है अप्रिय घटना

Chhapra: सावधान ! अगर आप छपरा से मशरक की यात्रा बाइक से करने जा रहे है तो यह ख़बर आपके लिए बेहद जरूरी है वर्ना आप दुर्घटनाओं के शिकार हो सकते है. इसलिए जरूरी है कि आप सतर्क एवं सावधान होकर ही इस रास्ते का प्रयोग करें जिससे की आप सही सलामत अपने गंतव्य तक पहुंच सकें.

बाइक से पहली बार छपरा से मशरक के रास्ते जाने वाले बाइक राइडर को इस सड़क पर चलने से पहले सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से इस्तेमाल करना होगा. ऐसा करने के बहुत कारण है. हालाकि एक बाइक चालक को बाइक चलाने के पहले हेलमेट को अनिवार्य रूप से पहनना चाहिए.

छपरा से लेकर मशरक या यू कहे कि महमदपुर तक बाइक से चलना दुर्घटनाओं को निमंत्रण देना है. छपरा से लेकर महमदपुर तक सड़क पर इन दिनों सिर्फ ट्रकों का परिचालन होता है. एक अनुमान के मुताबिक छोटी से लेकर बड़ी 5 हजार से अधिक ट्रक, 1 हजार से अधिक ट्रैक्टर 24 घंटे में गुजरती है. इन ट्रकों और ट्रैक्टर की ट्रॉली पर सिर्फ बालू लदे होते है. जिनको ढककर ले जाना होता है. लेकिन इन वाहन चालकों द्वारा खुले में बालू की ढुलाई की जाती है. आलम यह है कि छपरा से लेकर खैरा, नगरा, गौरा, इसुआपुर, मशरक से लेकर महमदपुर तक बने छोटे बड़े स्पीडब्रेकर के नजदीक सिर्फ लाल बालू सड़क के दोनो ओर चादर के समान बिछी हुई है. इतना ही नही ट्रकों और ट्रालियों पर बालू के खुले होने के कारण हवा से उड़कर सड़क के दोनों किनारों पर सिर्फ लाल बालू बिखरे पड़े है.

एस एच 90 पर बालू लदे ट्रैक्टर और ट्रकों के बेतहाशा परिचालन से सड़क पर सिर्फ लाल बालू का चादर दिखती है. ऐसे में बाइक चलाना किसी अनहोनी को निमंत्रण देना है. सड़क किनारे सिर्फ लाल बालू और बीच सड़क पर तेज गति से चल रही ट्रैक्टर और ट्रक. ऐसे में बाइक चालकों से थोड़ी असावधानी हुई कि दुर्घटना घटी. प्रतिदिन इस मार्ग पर बाइक दुर्घटना अब स्वाभाविक हो चुका है.

लाल बालू के कारण सड़क पर बाइक का फिसलकर गिरना, उसपर सवार की दुर्घटना से प्रतिदिन सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंचते है. कई बाइक चालक एवं बाइक सवार की मौत तक हो जाती है लेकिन इसके बावजूद जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं दिखती है. सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं जवानियां चंवर, इसुआपुर बाजार, हनुमानगंज से मसरख और चैनपुर से राजापट्टी दिघवा दुबौली के बीच होती है.

पुलिस प्रशासन ना बिना ढके बालू लदे ट्रैक्टर/ ट्रकों से कोई पूछताछ करता है और ना ही उन्हें बालू को ढकने का निर्देश देता है जिससे की सड़कों पर बालू नही गिरे. दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बने स्पीडब्रेकर ही दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे है. सड़क के दोनों ओर जमा हुए बालू को अगर एकत्रित कर दिया जाए तो छपरा से लेकर मशरक तक ही 50 ट्रक बालू प्राप्त किया जा सकता है.

ऐसे में प्रशासन को सजग होकर सड़कों पर जमे बालू को हटाने के साथ साथ बालू की ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर और ट्रक को ढकने का निर्देश देते हुए इसके कराई से पालन करने की जरूरत है. जिससे कि आए दिन हो सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए. वही बाइक चालक अपने बाइक की रफ्तार को कम रखे, ओवरटेक कही ना करें साथ ही साथ सड़क पर गिरे बालू को देखकर बाइक को धीरे कर आगे बढ़े. इस बात का जरूर ध्यान रखे कि अपने जीवन की सुरक्षा अपने हाथ है.

Mashrakh : मशरक महम्मदपुर एसएच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के पास सोमवार की मध्य रात्रि में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज के खंभे से अनियंत्रित हाईवा ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें हाईवा चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वही बगल में झोपड़ी में सो रहे लोग बाल बाल बच गए पर झोंपड़ी, चापाकल और मवेशी रखनें की झोंपड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दारोगा राजेश कुमार रंजन, जमादार ओम प्रकाश यादव के साथ दल बल की मौजूदगी में घटनास्थल पर पहुंच चालक के शव को निकालना चाहा पर हाईवा ट्रक मे बुरी तरह से फसे शव को निकालना मुश्किल था. वही दो जेसीबी मशीन की मदद से हाईवा ट्रक को निर्माणधीन ओवर ब्रिज के गढ़े से बाहर निकलवाया और शव को अपने कब्जे में लेकर थाना परिसर लाया. शव के साथ मिले मोबाईल फोन से मृतक की पहचान आरा जिला का लालू राय के रूप में हुई. थाना पुलिस द्वारा परिजन को सूचना दे दी गई.

मामले में ग्रामीणों ने बताया कि राजा पट्टी की तरफ से खाली हाईवा ट्रक अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गया. जिसमें चालक की मौत हो गई वही झोपड़ी में सो रहे आधा दर्जन लोग बाल बाल बच गए. मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और मृतक चालक के परिजनों को सूचना दे दी गई है वही हाईवा ट्रक को अपने कब्जे में लेकर मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है.

Chhapra: खैरा थाना क्षेत्र के कृष्णा चौक के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही दूसरा बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया. मृतक खैरा थाना क्षेत्र के ककड़िया मठिया गांव निवासी शंभू गिरी के 25 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार बताया जाता है, वही घायल की पहचान पड़ोस के ही शिवभुवन गिरी के पुत्र अमर गिरी रूप में हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगो के सहयोग से आनन फानन में घायल को छपरा सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया.

घटना को लेकर बताया जाता है कि शुक्रवार की देर संध्या छपरा की तरफ से चंदन अपनी बाइक से अपने घर ककरिया लौट रहा था. उसी वक्त छपरा के तरफ से ही मढ़ौरा जा रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को अपने चपेट में ले कर कुचल दिया तथा घसीटते हुए बाइक सहित करीब 100 मीटर आगे खींच कर ले गया. जिसमें चंदन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वही घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर भाग गया.

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों सड़क को जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर खैरा थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने दल बल के साथ पहुँचकर सड़क जाम कर रहे लोगो को समझा बुझाकर यातायात बहाल करने में जुटे थे.

Chhapra: छपरा मशरख मुख्य मार्ग पर गौरा ओपी थानाक्षेत्र के गोपालपुर नयका बाजार के समीप सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृत दोनों युवक बनियापुर थाना क्षेत्र के शहाबुद्दीन भिट्टी गांव निवासी बताए जा रहे हैं. मृतको में स्वर्गीय राम इकबाल राय के 50 वर्षीय पुत्र फुलेना राय एवं बबन राय के 20 वर्षीय पुत्र अमित कुमार शामिल हैं.

मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे. तभी गौरा ओपी अंतर्गत गोपालपुर गांव के समीप एक बोलेरो को ओवरटेक करने के दौरान दोनों युवक मोटरसाइकिल पर अपना नियंत्रण खो बैठे और एक एक ट्रक के साथ उनकी टक्कर हो गई.

इस हादसे में दोनों युवकों की मौत मौके पर ही हो गई. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. वही सूचना के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और इस बात की सूचना उनके गांव को भेज दी गई.

इस मामले में पुलिस द्वारा दोनो शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.

वही सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

Chhapra: तरैया थाना क्षेत्र के तरैया-मशरक मुख्य पथ एसच 73 पर छपिया बिंद टोली में 10 चक्का ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. ट्रक के पहिए के नीचे साइकिल सवार का सिर आ जाने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

मृतक की पहचान छपिया बिंद टोली निवासी 55 वर्षीय लक्ष्मी राउत के रूप में हुई है जो साईकिल से छपिया से अपने घर जा रहे थे एवं घर के समीप पहुंचते ही जैसे वह अपने घर की तरफ जाने को मुड़े पीछे से आ रहे ट्रक के चपेट में आ गए. इस दुर्घटना में साइकिल सवार का सर ट्रक के चक्के के नीचे आ गया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

घटना के बाद आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने शव को सड़क पर ही रख कर सड़क जाम कर दिया. जिससे चुनाव के गहमागहमी भरे माहौल में गाड़ीयों के अत्यधिक परिचालन के समय यातायात बाधित हो गया एवं लोगों ने स्थानीय थाने को दूरभाष द्वारा घटना के विषय में जानकारी दी. घटना की सूचना पाकर तरैया थाने की पुलिस इशुआपुर थाना एवं मशरक थाने की पुलिस भी मौके पहुंची और यातायात व्यस्था सुचारू करने में जुट गई.

पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया. उधर इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

नगरा/ लहलादपुर: जिले के नगरा में हुई सड़क दुर्घटना में 2 लोगो की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गयी. मृतक जनता बाजार थाना क्षेत्र के सारण गांव निवासी जगदीश प्रसाद के बीस वर्षीय पुत्र बिट्टु कुमार कुशवाहा तथा उसकी फुफेरी बहन बताई जाती है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि बिट्टू अपनी फुफेरी बहन पूजा को छपरा से परीक्षा दिला कर बाइक से वापस अपने घर सारण आ रहा था. इसी बीच नगरा के अरवा के समीप तीव्र गति से आ रही ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.

जिससे बिट्टु की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी फुफेरी बहन पूजा की मौत सदर अस्पताल जाने के क्रम में हो गई.

पूजा का घर सिवान जिले के महाराजगंज थाना बलऊं गांव में है.

Chhapra: छपरा सिवान मुख्य मार्ग पर दाउदपुर के बेलदारी गांव के समीप बीती रात ट्रक और बोलेरो में जोरदार टक्कर हो गई. जिसके कारण बोलेरो में सवार दो लोग गंभीर रूप से एवं अन्य आंशिक रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनकी हालत गंभीर बताई जाती है.

घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार देर रात बोलेरो में सवार लोग नया गांव में बारात में शामिल होकर अपने घर वापस जमन पूरा जा रहे थे कि इसी बीच दाउदपुर के बेलदारी गांव के समीप तेज गति में होने के कारण अनियंत्रित होने से ट्रक से टकरा गई. जिससे बोलेरो के परखच्चे उड़ गए.

इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वही अन्य आंशिक रूप से जख्मी है. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दो लोगो की स्थिति चिंताजनक बनी थी.

Chhapra: एक महिला को सड़क पर टहलना उसकी मौत का कारण बन गया. सोमवार की सुबह सड़क पर टहलते वक्त उसे एक ट्रक ने कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित यमुना मठिया गांव की है. इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने ट्रक की पहचान कर ट्रक का नंबर मुफस्सिल थाना को उपलब्ध करा दिया है.

मृतका स्थानीय यमुना मठिया गांव निवासी स्वर्गीय रामबाबू राय की 58 वर्षीय पत्नी लालमती देवी बताई जाती है. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ग्रामीणों के अनुसार सुबह-सुबह वह महिला सड़क के किनारे टहल रही थी, तभी एक ट्रक ने उसे ठोकर मार दी. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के सम्बंध में
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. साथ ही ट्रक चालक की भी खोज की जा रही है.

Chhapra: अवैध शराब की एक बड़ी खेप को सारण पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने मांझी थाना क्षेत्र के जयप्रभा सेतु के रास्ते हरियाणा से ट्रक से लायी जा रही 745 पेटी शराब को जब्त किया है. ट्रक को मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था. पुलिस की कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबारियों के मंसूबे पर पानी फिर गया है. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

मांझी थाना परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए सारण के एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर उत्तरप्रदेश की ओर से आ रही ट्रक को रोककर छापेमारी की गयी. जिसमे लदे 745 पेटी शराब को बरामद किया गया. जब्त शराब लगभग 65 सौ लीटर है. उन्होंने बताया कि जब्त किये गए शराब की कीमत लगभग पचास लाख रुपये आंकी गई है. वही सारण के परसा थाना क्षेत्र के बनौता गांव निवासी ट्रक चालक प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में नेटवर्क की जानकारी मिली है आगे की कार्रवाई की जा रही है.

एसपी ने शराब बरामदगी के मामले में मांझी थानाध्यक्ष अनुज कुमार पाण्डेय सहित पूरी टीम को पुरस्कृत करने की बात कही.