शहर में भारी ट्रक बस के प्रवेश से अंधेरी रात में टूट रही शहर की सुंदरता

शहर में भारी ट्रक बस के प्रवेश से अंधेरी रात में टूट रही शहर की सुंदरता

शहर में भारी ट्रक बस के प्रवेश से अंधेरी रात में टूट रही शहर की सुंदरता

Chhapra: डबल डेकर निर्माण को लेकर विगत कई महीनों से यातायात के लिए बस स्टैंड की सड़क बंद होने से शहर की सड़कों पर वाहनों का अत्यधिक दबाव बढ़ा है वही दूसरी ओर सरकारी और गैर सरकारी सड़क, भवन, डिवाइडर की क्षति हो रही है.

शहर के प्रवेश स्थल साढा ढाला आरओबी से लेकर दरोगा राय चौक तक की सड़क पर बड़े बड़े वाहनों का अत्यधिक दबाव बढ़ा है. पूरे दिन जहां सड़कों पर बड़ी बड़ी बसे चल रही है वही दूसरी ओर रात में ट्रकों का परिचालन भी आम बात हो गया है. आलम यह है कि बड़े बड़े वाहनों से आरओबी पर अनावश्यक दबाव बढ़ रहा है. वही छोटी गाड़ियों के लिए बनी शहर की सड़कें भी बड़ी गाड़ियों का दबाव नहीं झेल पा रही है.

छोटी छोटी सड़कों के बीच डिवाइडर और चौक चौराहों पर लगे गोलंबर विगत महीनों में लगातार टूट रहे है. शहर के नगरपालिका चौक से लेकर थाना चौक तक बड़ी गाड़ियों के टकराने से डिवाइडर टूट चुके है. वही सबसे खराब हालत नगरपालिका चौक और थाना चौक की है जहां बने गोलंबर कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुके है. वही दरोगा राय चौक के गोलंबर की भी यही स्थिति है.

नगरपालिका चौक स्थित प्रथम राष्ट्रपति डा राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा के गोलंबर में विगत दिनों कई जगह गाड़ियों की टक्कर से पिलर क्षतिग्रस्त हो गए. वही हालत थाना चौक के गोलंबर की भी है जहां के कई पिलर गाड़ियों के धक्के और टकराने से टूट गए है. इतना ही नहीं सभी पिलर के टाइल्स और लाइट भी टूट चुके है. हालांकि इस गोलंबर के रखरखाव का जिम्मा बैंक के पास है.

आए दिन शहर में बड़े में वाहनों के प्रवेश से पुराने मकान मालिकों को भी अब उनके मकान की चिंता सता रही है. आलम यह है कि बड़े बड़े वाहन और भारी से उनके मकान की स्थिति चिंताजनक है.

डबल डेकर निर्माण के कारण रूट डायवर्ट किया गया है. ऐसे में यह प्रक्रिया फिलहाल लागू रहने वाली है. बस स्टैंड सड़क निर्माण की प्रक्रिया में समय लगेगा जिसके बाद ही शहर को इन बड़े वाहनों के आवागमन से निजात मिलेगी.

अंधेरी रात में टूट रही शहर की सुंदरता को देखने वाला कोई नहीं है. सड़क पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस, थाना चौक पर ड्यूटी पर तैनात कर्मी से इस नुकसान का कोई वास्ता नहीं है. जिला प्रशासन मौन है और धीरे धीरे सुंदरता टूटती जा रही हैं.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें