Chhapra: एक महिला को सड़क पर टहलना उसकी मौत का कारण बन गया. सोमवार की सुबह सड़क पर टहलते वक्त उसे एक ट्रक ने कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित यमुना मठिया गांव की है. इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने ट्रक की पहचान कर ट्रक का नंबर मुफस्सिल थाना को उपलब्ध करा दिया है.
मृतका स्थानीय यमुना मठिया गांव निवासी स्वर्गीय रामबाबू राय की 58 वर्षीय पत्नी लालमती देवी बताई जाती है. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ग्रामीणों के अनुसार सुबह-सुबह वह महिला सड़क के किनारे टहल रही थी, तभी एक ट्रक ने उसे ठोकर मार दी. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के सम्बंध में
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. साथ ही ट्रक चालक की भी खोज की जा रही है.