Chhapra: तरैया थाना क्षेत्र के तरैया-मशरक मुख्य पथ एसच 73 पर छपिया बिंद टोली में 10 चक्का ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. ट्रक के पहिए के नीचे साइकिल सवार का सिर आ जाने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
मृतक की पहचान छपिया बिंद टोली निवासी 55 वर्षीय लक्ष्मी राउत के रूप में हुई है जो साईकिल से छपिया से अपने घर जा रहे थे एवं घर के समीप पहुंचते ही जैसे वह अपने घर की तरफ जाने को मुड़े पीछे से आ रहे ट्रक के चपेट में आ गए. इस दुर्घटना में साइकिल सवार का सर ट्रक के चक्के के नीचे आ गया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने शव को सड़क पर ही रख कर सड़क जाम कर दिया. जिससे चुनाव के गहमागहमी भरे माहौल में गाड़ीयों के अत्यधिक परिचालन के समय यातायात बाधित हो गया एवं लोगों ने स्थानीय थाने को दूरभाष द्वारा घटना के विषय में जानकारी दी. घटना की सूचना पाकर तरैया थाने की पुलिस इशुआपुर थाना एवं मशरक थाने की पुलिस भी मौके पहुंची और यातायात व्यस्था सुचारू करने में जुट गई.
पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया. उधर इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.