Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सारण जिलावासियों से आह्वान किया है कि इस आपदा की घड़ी में इच्छुक व्यक्ति या संस्थान स्वेच्छा से मुख्यमंत्री राहत कोष, बिहार में उदारता पूर्वक दान करें.

दाने देने के लिये ऑनलाइन भुगतान पोर्टल अथवा चेक, बैंक ड्राफ्ट से “मुख्यमंत्री राहत कोष, बिहार“ के नाम से दी जा सकती है.

जिलाधिकारी ने कहा कि उपरोक्त से संबंधित चेक अथवा ड्राफ्ट जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय, सारण में भी जमा कराया जा सकता है. जानकारी जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी ने दी.

Chhapra: दीपावली, लक्ष्मी पूजा और लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में विधि-व्यवस्था को लेकर बैठक की गयी. बैठक में पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के साथ-साथ जिलास्तरीय पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि छठ पूजा के महत्व को देखते हुए सभी छठ घाटों का निरीक्षण कर जो घाट खतरनाक हो गये हैं उसकी सूचना स्थानीय लोगों को पहले ही दे दी जाय. इस संबंध में माइकिगं भी करा कर पोस्टर या फ्लैक्स लगा दिया जाय. वैसे घाट जहाँ छठ किया जाना है वहाँ वैरिकेटिंग कराकर लाल झण्डे़ का निशान लगाने और नाव एवं गोताखोरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि गोताखोरों का नाम और मोबाइल नम्बर पहले ही प्राप्त कर लिया जाय.

घाटों पर पूजा समितियों से वार्ता कर पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था करायी जाय. वैसें घाट जहाँ बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित होती है वहाँ पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगायी जाय. वहाँ के लिए एस डी आर एफ की टीम व्यवस्था भी करायी जा रही है.

जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि 11 नवम्बर के दोपहर के बाद नदी में नावों का परिचालन बंद करा दिया जाय.

छठ घाटों पर आतिशबाजी पर रहेगी रोक

छठ घाटों पर आतिशबाजी पूर्णतः प्रतिबंधित रखा जायेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे तलाब जो ज्यादे गहरे है अगर वहाँ छठ पूजा की जानी है तो वहा भी वैरिकेटिंग करायी जाय. कालीपूजा के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि थाना स्तर पर शांति समितियों की बैठक कर लिया जाय एवं काली पूजा के लिए स्थापित किये जाने वाले मूर्ति हेतु अनुज्ञप्ति दिया जाय तथा मूर्ति के विसर्जन का मार्ग तथा समय निर्धारित कर दिया जाय. इन अवसर पर डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. केवल लाउडस्पीकर का उपयोग किया जाय.

पर्व त्योहार के अवसर पर किये जाने वाले पटाखाबाजी के संदर्भ में जिलाधिकारी ने कहा कि पटाखाबाजी रात्रि के 10 बजे के बाद नहीं किया जाय इसे सभी थाना प्रभारी सुनिश्चित करायें. पटाखा दुकान खुले स्थान पर हो पतली गली में नही हो इसका ध्यान रखा जाए. साथ ही पटाखा भण्डारण का जगह भी भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में नहीं होना चाहिए. वैसे पटाखे जिसे प्रतिबंधित कर दिया गया है उसे नहीं छोड़ा जाना चाहिए. इस संबंध में फायरव्रिगेड को भी जरूरी निर्देश दिया गया.

  1. माह के अंत तक पांच गांव को खुले में शौचमुक्त बनाने का दिया लक्ष्य
  2. पूर्ण योजनाओं का 16 अगस्त से होगा ऑडिट

Chhapra: सारण ज़िलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने एक आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए बताया कि जिले मे हर घर नल का जल की 247 योजनाएँ एवं पक्की नाली-गली की 639 योजनाएँ अर्थात कुल 886 योजनाएँ पूर्ण कर ली गयी है. शनिवार को सारण समाहरणालय सभागार में योजनाओ की समीक्षा बैठक में प्रखण्ड के पदाधिकारियों के बीच योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने ये बाते कहीं.
जिलाधिकारी ने कहा कि नल का जल की योजनाएँ जहाँ पूर्ण है. वहाँ जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया. इसके लिए विधुत संबंधी समस्या का प्रखंडवार ब्योरा लेते हुए जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित कार्यपालक अभियंता, विधुत, पूर्वी एवं पश्चिमी को निर्देश दिया कि जहाँ भी समस्या है उसे तरंत दूर करायें.
पूर्ण योजनाओं का 16 अगस्त से होगा ऑडिट

जिलाधिकारी ने कहा कि जो योजनाएँ पूर्ण कर ली गयी है उसका अंकेक्षण 16 अगस्त से करायी जाएगी. इस संबंध में जिला पंचायत राज पदाधिकारी को पंचायतवार रोस्टर बनाने का निर्देश दिया गया.

माह के अंत तक पांच गांव को खुले में शौचमुक्त बनाने का दिया लक्ष्य

इसके साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अगस्त माह के अंत तक पाँच-पाँच पंचायतों मे खुले में शौचमुक्त बनाने का लक्ष्य दिया गया. 

बैठक में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त  रौशन कुशवाहा, निदेशक, डी.आर.डी.ए, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.

 

Chhapra: नगर निकायों मे चल रही सात निश्चय योजना अन्तर्गत हर घर नल का जल, पक्की गली- नाली के साथ-साथ शौचालय निर्माण के कार्यों की प्रगति की जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समीक्षा की.

नगर निगम के सिटी मैनेजर के द्वारा बताया गया कि शहर के कुल 45 वार्डों मे से 25 वार्डों नल-जल का कार्य किया जा रहा है. जिसमे 1557 घरों में नल का कनेक्शन दे दिया गया है. पक्की नली-गली योजना का कार्य 5 वार्डों मे प्रारम्भ किया गया है जबकि 28 वार्ड ओडीएफ हो चुके है.

जिलाधिकारी के द्वारा इस माह के अंत तक शेष बचे सभी वार्डों को ओडीएफ कराने का निदेश देते हुए कहा गया कि पक्की नली-गली योजना मे तेजी लाये एवं सभी वार्डों मे कार्य प्रारम्भ कराये.

बैठक मे उपस्थित रिविलगंज, मढ़ौरा, दिघवारा, सोनपुर, परसा एवं एकमा बाजार नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारीयों को इस माह में नल-जल एवं पक्की नली-गली योजना के निर्धारित लक्ष्य के 50 प्रतिशत उपलब्धि हर हाल मे हासिल करने का निदेश दिया गया. सोनपुर नगर पंचायत को छोडकर शेष सभी नगर पंचायतों मे 50 प्रतिशत वार्डों को ओडीएफ कराने का निदेश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया.

बैठक में उप विकास आयुक्त रौशन कुशवाहा, निदेषक डी आर डी ए एवं सभी कार्यपालक पदाधिकारी तथा नगर निगम के नगर प्रबंधक उपस्थित थे.

Chhapra: सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पुराने पेंशनधारियों जिन्हें भुगतान नहीं मिल रहा है, उनका पेंशन भुगतान सुनिश्चित करने हेतु दिनांक 5 से 14 जनवरी एवं फिर 27 जनवरी से 17 फरवरी तक विशेष अभियान (शिविर) लगाकर निष्पादन करने का निदेश जिला पदाधिकारी शहरिहर प्रसाद ने दिया है.

उन्होंने वरीय प्रभारी पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया कि शिविर का प्रतिदिन अनुश्रवण करते हुए प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करेंगे.

बिचौलियों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि पेंशन राशि निकासी के संबंध मे सतत अनुश्रवण रखा जाय और औचक जांच कराकर बिचौलियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय.

छूटे हुए/भुगतान नहीं मिल रहे पुराने पेंशनधारियों के लिए प्रखंड स्तर पर दिनांक 05.01.18 से 14.01.18 तक शिविर का आयोजन कराने का निदेश दिया. उनके द्वारा प्रत्येक प्रखंड में उक्त अवधि के लिए पंचायत/पंचायत समूहवार रोस्टर निर्धारित कर प्रचार-प्रसार कर मामलों का निष्पादन कराने का निदेश दिया. आवश्यकतानुसार 27.01.18 से 17.02.18 तक शिविर चलाकर कार्य सम्पादन करने का भी निदेश दिया है.

आधार पंजीयन हेतु लगे काउंटर
उनके द्वारा शिविर में आधार पंजीकरण हेतु अधिकृत आधार एजेंसी का एक काउण्टर लगाने का भी निदेश दिया ताकि आवश्यकतानुसार आधार कार्ड बनाया जा सकें अथवा उसमें संशोधन किया जा सकें. शिविर में बैंक खाता खोलने हेतु काउण्टर की व्यवस्था करने का भी निदेश दिया है. भुगतान नहीं मिल रहे पुराने पेंशनधारियों को प्रमाणक के साथ यथा पेंशन पासबूक, बैंक खाता पासबूक, आधार कार्ड अथवा अन्य कोई परिचय पत्र के आधार पर जिसमें नाम एवं बैंक खाता स्पष्ट अंकित हो एवं उसे ई-लाभार्थी पोर्टल पर अपलोड करने का निदेश दिया. जिनके पास आधार कार्ड एवं बैंक खाता नहीं हो उन्हें शिविर में जाकर आधार कार्ड बनवाने एवं बैंक खाता खुलवान का निदेश दिया.

उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि ई-लाभार्थी पोर्टल में पेंशनधारी का नाम, बैंक खाता एवं आधार में नाम समान हो, अन्यथा ई-लाभार्थी पोर्टल में नाम दर्ज होने पर भी उनके खाता में राशि जमा नहीं हो पायेगा. अतः शिविर में नामों के अंतर को दूर कर एवं उन्हें सुधार करने का निदेश दिया. यदि कोई 80 वर्ष से कम उम्र के पेंशनधारी वृ़द्धावस्था पेंशन के साथ-साथ अन्य पेंशन यथा विधवा पेंशन, दिव्यांगता पेंशन के लिए योग्य हो, उनको वृ़द्धावस्था पेंशन के स्थान पर विधवा/दिव्यांगता पेंशन में दर्ज किया जाय. कोई पेंशनधारी भारत सरकार एवं राज्य सरकार दोनो की पेंशन योजना के लिए योग्य हो, तो उन्हें भारत सरकार की पेंशन योजना के तहत दर्ज किया जाय. 80 वर्ष अथवा उससे अधिक उम्र के पेंशनधारियों को वृद्धावस्था पेंशन के तहत ही दर्ज करने का निदेश दिया ताकि पेंशनधारी को अधिक से अधिक पेंशन मिल सकें.

उन्होंने शिविर में प्राथमिक उपचार, पेयजल, सुरक्षा आदि की व्यवस्था रखने का भी निदेश दिया.

 

Chhapra: जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी सरकार के पत्र के आलोक में सरकार के अधीन कार्यरत समूह “क“, “ख“ एवं “ग“ के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के चल-अचल सम्पतियों का विवरणी 31 जनवरी 18 तक, चल-अचल सम्पति कोषांग (जो समाहरणालय के स्थापना शाखा में अवस्थित है।) में अचूक रूप से जमा करने का निदेश दिया है.

उन्होंने कहा कि सरकार के सभी कार्यालयों एवं लोक उपक्रमों में कार्यरत समूह “क“, “ख“ एवं “ग“ के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों (नियोजित छोड़कर) कर्मियों की सूची एम0एस0 एक्सल में अंग्रेजी में तैयार कर दो प्रति हार्ड कॉपी एवं एक सॉफ्ट प्रति (सीडी) में जमा करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि सरकार के निदेश के आलोक में समूह “क“, “ख“ एवं “ग“ के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के चल-अचल एवं दायित्वों का विवरणी वेबसाईट के माध्यम से सार्वजनिक किया जाना है.

छपरा: जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आपूर्ति विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा की.  जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में वितरण एवं उठाव संबंधी रोस्टर का अनुपालन सुनिश्चित करें, उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जो जनवितरण प्रणाली के विक्रेता समय पर उठाव एवं वितरण नहीं करते है, उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाय एवं प्रतिवेदन जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भेजा जाय.

उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि हर हाल में उठाव एवं वितरण ससमय हो. उन्होंने कहा कि राशन कार्ड से संबंधित आवेदनों को आरटीपीएस काउण्टर के माध्यम से ही जमा कराना सुनिश्चित करें.   

उन्होंने विधायी मामलें एवं जन वितरण से संबंधित मुख्यमंत्री के जनता दरबार के जन शिकायत मामलों का निष्पादन दो दिनों के अंदर करना सुनिश्चित करें.  बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार रमण, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे.

छपरा: आगामी 13 अप्रैल को राजेन्द्र स्टेडियम में भारत सरकार के एपिड योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण का वितरण हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें वर्ष 2016 में चयनित दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जायेगा.

जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि शिविर में केन्द्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी भी उपस्थित रहेंगे. दिव्यांगजनो एवं उनके अभिभावक की बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए विधि-व्यवस्था संधारण करने हेतु दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल की प्रतिनिुयक्ति की गयी है, जो हर हाल में शांति व्यवस्था बनाये रखेंगे.

आयोजन की विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में उपविकास आयुक्त सुनिल कुमार, मोबाईल नं0 9431818362 एवं अपर पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण कुमार मोबाईल नं0 9431210855 को दी गयी है. जिन्हें विधि-व्यवस्था से संबंधित कोई भी सूचना उनके मोबाईल नं0 पर दिया जा सकता है.

दिव्यांगजनो को लाने वाले वाहनो की पार्किंग की व्यवस्था राजकीय बालिका इंटर काॅलेज छपरा के परिसर में की गयी है. कार्यपालक पदाधिकारी नगर निगम, छपरा को पीने का शुद्ध जल एवं सफाई की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.

छपरा: शिक्षा विभाग के डीपीओ को लेकर शिक्षक संघों ने मोर्चा खोल दिया हैं. हाल ही के कुछ दिनों में जिस प्रकार एमडीएम डीपीओ द्वारा मध्याहन भोजन की गुणवत्ता को लेकर लगातार निरीक्षण किया गया. इस निरीक्षण के पीछे के उद्देश्य से शिक्षक काफी खफा नजर आ रहे हैं. निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों से हो रही अवैध वसूली को लेकर शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी से शिकायत की हैं.

एमडीएम डीपीओ से क्यों खफा है शिक्षक

शिक्षको का डीपीओ से नाराजगी का कारण निरीक्षण के नाम पर हो रही अवैध वसूली है. शिक्षक संघ ने बताया कि एमडीएम डीपीओ द्वारा एक दिन में आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण किया जाता है. विद्यालय के खुलने के साथ सुबह 9 बजे ही स्कूलों का निरीक्षण किया जाता हैं.उस समय विद्यालय में एमडीएम बनाने की कार्यवाई शुरू की जाती है ऐसे में मध्याहन भोजन की गुणवत्ता कहा से पता चलेगी. विद्यालय की जाँच के बाद निरीक्षण किये गये स्कूल को स्पष्टीकरण भेजा जाता हैं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक उसका जवाब देते है लेकिन जबाब को असंतुष्ट बताते हुए पुनः पत्र भेजा जाता हैं. पत्र के साथ ही पीछे से एक कर्मी इसकी सेटिंग गेटिंग में जुट जाता है.advertisement 1

विभागीय कार्यवाई का डर दिखाकर उनसे जबरदस्ती वसूली की जाती है. शिक्षक ने अगर पैसा दे दिया तो वह स्पष्टीकरण मान्य हो जाता है लेकिन अगर बात नही बनी तो वह पत्र पुनः भेजा जाता है जब तक की बात नही बन जाये. विगत के महीनों में डीपीओ द्वारा सैकड़ो विद्यालय का निरीक्षण किया गया स्पष्टीकरण को लेकर पत्र भेजे गये लेकिन कार्यवाई की सूचना नही मिल पाती है.

छपरा: ईद- उल-जोहा (बकरीद) पर्व के अवसर पर जिलाधिकारी दीपक आनंद ने सारणवासियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने सारण वासियों से आपसी प्रेम, भाईचारा, सामाजिक सौहार्द एवं शांतिपूर्ण ढंग से ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व को मनाने की अपील की.

जिलाधिकारी के बताया कि बकरीद पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह तत्पर एवं मुश्तैद है. वरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा एवं अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, सोनपुर तथा मढ़ौरा लगातार अपने-अपने क्षेत्रो का निरीक्षण कर रहे है एवं असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखे हुए है. पूरे जिले मे शांति समिति की बैठक कर ली गयी है. सभी स्थलों पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी पूरी तत्परता एवं मुश्तैदी से अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वाह्न करने के निर्देश दिए गए है. उन्होंने कहा कि कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर कठोर एवं अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.

जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था की समीक्षा बैठक की और निर्देश दिया कि शांतिपूर्ण बकरीद पर्व मनाये जाने में प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी अपना महत्वपूर्ण योगदान दें.

छपरा: मनुष्य के पास आँख हैं और अक्षर का ज्ञान नहीं है तो उसका जीवन अंधकारमय हैं. आँख का होना और अक्षर ज्ञान का ना होना मनुष्य के लिए अभिशाप के समान है. उक्त बातें जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कही. वे स्थानीय जिला स्कूल परिसर स्थित सभागार में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.  

उन्होंने कहा कि भारत साक्षरता में अभी काफी पीछे है. इसके लिए हम सबो को मिलकर काम करने की जरूरत है. सरकार ने महादलित अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल योजना के जरिए असाक्षर को साक्षर बनाने का कार्य कर रही हैं. टोला सेवक तालिमी मरकज़ और प्रेरक द्वारा यह कार्य किया जाता है.

उन्होंने कहा कि आँखों को रौशनी देने का काम अक्षर ज्ञान के सहारे शिक्षक करता है. उन्होंने “गुरु गोविंद दोनों खड़े काके लागू पाय, बलिहारी गुरु आपने गोविन्द दीयो बताय” कहते हुए गुरु के स्थान को बताया.

श्री आनंद ने कहा कि सरकार ने सभी का अधिकार सुनिश्चित किया है लेकिन अशिक्षा के चलते लोग अपने अधिकार को नहीं जान पाते हैं जिसका फायदा दूसरे उठाते हैं. 50 वें अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर हम सबों को संकल्प लेना होगा खासकर युवा वर्ग को हम एक वर्ष में कम से कम 10 निरक्षर को साक्षर बनावे. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी से जिले के सभी प्रधानाध्यापकों द्वारा प्रति छात्र 10 निरक्षर को साक्षर बनाने के लिए कार्यक्रम चलाने का अह्वान किया.

इसके पूर्व कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन जिलाधिकारी दीपक आनंद, डीईओ चन्द्र किशोर यादव, डीपीओ अवधेश बिहारी, डीपीओ दीलीप कुमार सिंह ने द्वीप प्रज्वलित कर किया.

इस मौके पर शिक्षक नेता राजाजी राजेश, दिनेश सिंह, समरेन्द्र बहादुर, बी सेमिनरी के प्राचार्य हीरा प्रसाद, धर्मनाथ राम, समन्वयक संजय कुमार सिंह, राकेश कुमार मिश्रा, अश्विनी कुमार, सभी केआरपी और समन्वयक, प्रेरक उपस्थित थे.

छपरा: सारणवासियों के लिए गर्व की बात है कि जिले के जिलाधिकारी दीपक आनंद को पथ निर्माण विभाग की परियोजनाओं को मूर्त रूप देने में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया है. पटना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया.

बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड के सातवें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारण के डीएम दीपक आनंद को पथ निर्माण विभाग की परियोजनाओं को मूर्त रूप देने और उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया. पटना में आयोजित इस मौके पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, पथ निर्माण विभाग के परामर्शी सुधीर कुमार एवं पथ निर्माण विभाग के     सचिव पंकज कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.

  

पुरस्कार मिलने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि इसका श्रेय सारणवासियों को जाता है क्योंकि उनके सहयोग के बिना यह मुकाम पाना मुश्किल था.

डीपीआरओ बीरेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि डीएम दीपक आनंद ने न केवल सारण जिले में पथ निर्माण विभाग की परियोजनाओं को धरातल पर उतारने में सफलता अर्जित की है बल्कि वर्षो से लंबित दीघा-पहलेजा रेल-सह-सड़क पुल को चालू कराने का मार्ग प्रशस्त किया.

बताते चलें कि डीएम दीपक आनंद के नेतृत्व में ही वर्षो से भरपुरा में अतिक्रमित 200 मकानों को शांतिपूर्वक एवं सफलतापूर्वक अतिक्रमण मुक्त कराया गया था जिसके कारण दीघा रेल-सह-सड़क पुल चालू होने का मार्ग प्रशस्त हुआ.

पहले भी कई बार हो चुके है सम्मानित 

सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद अपने प्रशासनिक कौशल के बदौलत इससे पहले सारण जिले में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के लिए भी केंद्र सरकार द्वारा दिसम्बर 2015 में राष्ट्रीय स्तर के  पुरस्कार से सम्मानित किये गए थे.