डॉ केदारनाथ को मिला जेपीयू के कुलसचिव पद का प्रभार
Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग के प्राध्यापक डॉ केदारनाथ को जीपीयू के कुलसचिव पद का प्रभार दिया गया है. डॉ केदारनाथ वर्तमान में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी भी हैं. साथ ही साथ वित्त पदाधिकारी के पद पर भी अपने दायित्व निर्वहन कर रहे हैं. गौरतलब है कि बीते 22 दिसम्बर 2018 को जेपीयू के तत्कालीन कुलसचिव कर्नल मधुरेन्द्र कुमार ने एकाएक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
जिसके बाद अब डॉ केदारनाथ को कुलसचिव का प्रभार दिया गया है. इसके अलावे वे जेपीयू में वित्त पदाधिकारी के प्रभार में भी रहेंगे. जब तक जेपीयू में नये कुलसचिव की नियुक्ति नहीं हो जाती तब तक डॉ केदारनाथ कुलसचिव के पद पर अपने दायित्व निर्वहन करेंगे.