Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शनिवार को छात्र मंडल की बैठक आयोजित की गई. बैठक में छात्र हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये. कुलपति प्रो डॉ हरिकेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लंबित सत्र 2014-17 स्नातक पार्ट वन का रिजल्ट घोषित करने के मामले पर परीक्षा मंडल ने अपने अंतिम मुहर लगा दी.
जय प्रकाश विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉक्टर केदारनाथ में बताया कि स्नातक 2014-17 के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट तैयार हो गया है. संभवता सोमवार (16 अक्टूबर) तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.