Chhapra: राष्ट्रीय सेवा योजना जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के तत्वधान में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर कुलपति प्रोफ़ेसर हरिकेश सिंह, एनएसएस समन्वयक प्रोफेसर हरिश्चंद्र व पूर्व एनएसएस समन्वयक विद्या वाचस्पति त्रिपाठी के नेतृत्व में स्वंयसेवको द्वारा सर्व प्रथम विश्वविद्यालय कैंपस में स्वच्छता अभियान चला कर पूरे विश्वविद्यालय के आंतरिक कैंपस को स्वच्छ एवं सुंदर बना बनाया गया.
जिसकी शुरुआत मुख्य अतिथि स्वामी अतिदेवानंद महाराज कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह, प्रतिकुलपति ए के झा, कुलसचिव सैयद रजा, एनएसए समन्वयक प्रोफेसर हरिश्चंद्र, पूर्व एनएसए समन्वयक विद्यावाचस्पति त्रिपाठी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर एवं युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया.
सभा को संबोधित करते हुए स्वामी अतिदेवानंद महाराज ने बताया कि वर्तमान समय में एक नए भारत का निर्माण करना है तो स्वामी जी के बताए गए रास्ते पर चलना होगा.
तभी जाकर हम एक नव भारत का निर्माण कर सकते हैं. जहां ना कोई जात पात होगी ना कोई भेदभाव होगा. सभी लोग एक समान होंगे.
कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह ने अपने वक्तव्य मे सभी लोगो से राष्ट्र निर्माण में शामिल होने की अपील की.
इस अवसर पर मंच संचालन प्रो० सुधा बाला ने किया वही रमेश कुमार प्रोफेसर लाल बाबू ,अशोक सिंह, उमाशंकर सिंह, सुधीर कुमार, डॉ पूनम सिंह, डॉ नीतू सिंह, डॉ कृष्ण कुमार, प्रोफेसर उमाशंकर यादव, कार्यक्रम अधिकारी विनिता सिंह, एनएसएस स्वंयसेवक प्रीति कुमारी, रंजीत कुमार, प्रिंस कुमार, सुजीत कुमार, टिंवकल कुमारी, निधि कुमारी, समीक्षा, रंजीत भोजपुरिया, आर्य सत्संगी सिल्की कुमारी व अन्य ने भी अपने विचार रखे.