साल का सबसे छोटा दिन आज, जानिए कितना-कितना घंटा रहेगा दिन और रात

साल का सबसे छोटा दिन आज, जानिए कितना-कितना घंटा रहेगा दिन और रात

Winter solstice इसलिए होता है क्योंकि पृथ्वी अपने घूर्णन के अक्ष पर लगभग 23.5 डिग्री झुकी हुई होती है और झुकाव के कारण प्रत्येक गोलार्ध को सालभर अलग-अलग मात्रा में सूर्य का प्रकाश प्राप्त होता है. जानिए इसे क्या कहा जाता है

इसे भी पढ़ें: 9 साल के इस बच्चे ने यूट्यूब पर 2020 में कमाया सबसे ज्यादा पैसा, बना अरबपति

इसे भी पढ़ें: BSACS QUIZ प्रतियोगिता के जीतेगा को कुलपति ने किया सम्मानित

21 दिसंबर 2020 साल का सबसे छोटा दिन और लंबी रात रहने वाली है. इस खगोलीय घटना को Winter solstice कहा जाता है. सूर्य इस दिन कर्क रेखा से मकर रेखा की तरफ उत्तरायण से दक्षिणायन की ओर प्रवेश करता है. ये वो समय होता है जब सूर्य की किरणें बहुत कम समय के लिए पृथ्वी पर रहती हैं. सूर्य की मौजूदगी करीब 8 घंटे रहती और इसके अस्त होने के बाद लगभग 16 घंटे की रात रहती है.

इसे भी पढ़ें: सारण जिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

इसे भी पढ़ें: 9 साल के इस बच्चे ने यूट्यूब पर 2020 में कमाया सबसे ज्यादा पैसा, बना अरबपति

बढ़ जाएगी ठंड- Winter solstice के बाद ठंड काफी ज्यादा बढ़ जाती है. इस घटना के बाद पृथ्वी पर चंद्रमा की रोशनी ज्यादा देर तक रहने लगती है. जबकि सूर्य बहुत कम समय तक अपनी रोशनी पृथ्वी पर बिखेर पाता है. सूर्योदय और सूर्यास्त का सही समय टाइम जोन और भौगोलिक स्थिति पर भी निर्भर करता है.

इसे भी पढ़ें: साल का सबसे छोटा दिन आज, जानिए कितना-कितना घंटा रहेगा दिन और रात

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें