Chapra: छपरा सोनपुर रेलखण्ड पर दिघवारा स्टेशन से पश्चिम एक नवजवान लड़के का शव बरामद किया गया. शव का सिर गायब था और एक हाथ भी कटकर अलग हो गया था.जब खोजबीन हुई तो पता चल की वह शव सिवान निवासी अभय कुमार खर्रे का 19 वर्षीय पुत्र आकाश राज है.
परिजनों ने बताया कि वह पटना रहकर एक कोचिंग में पढ़ाई करता था. जिसके बाद शुक्रवार को वह जनसेवा एक्सप्रेस से सिवान आ रहा था. इस दौरान उसने दोपहर 3 बजे के करीब वीडियो कॉलिंग करके अपने चचेरे भाई को ट्रेन में भीड़ ज्यादा होने की बात बता रहा था. उसके बाद उस से कोई सम्पर्क नहीं हुआ. जिसके बाद शनिवार को ट्रैक से बरामद शव की पहचान आकाश के रूप में हुई. परिजनों ने बताया कि आकाश के पास आई फ़ोन मोबाइल था. वह भी नहीं मिला.
शनिवार को जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
आकाश अपने माँ बाप का इकलौता बेटा था. उसकी दो बहनें भी हैं. अपने जवान बेटे को खोने की खबर सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है.