Chhapra: केंद्र सरकार देश के हर व्यक्ति के पास बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने के क्रम में एक बड़ा विकल्प इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) शुरू करने जा रही है.1 सितंबर से पूरे देश में शुरू हो रहे इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से न केवल लोगों को कई सुविधाएं घर बैठे मिलेंगी. देश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब और पिछड़े लोग भी डाकियों के जरिये बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे.
प्रेस वार्ता कर वरीय डाक अधीक्षक ललित किशोर सिन्हा ने बताया कि शनिवार को पोस्ट ऑफिस परिसर मे स्थित इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ऑफिस का उद्घाटन सारण के सांसद राजीव प्रताप रुडी करेंगे. जानकारी देते हुये उन्होने कहा कि जिन लोगों खाता खुलवाना है वो आधार नंबर और मोबाइल नंबर लाकर ऑफिस से खाता खुलवा सकते है.
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाखाओं और 3250 एक्सेस प्वाइंट के साथ इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सेवाओं का उद्घाटन करेंगे. इसे पूरे देश में पहुंचाने के लिए पोस्ट विभाग के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाएगा देश भर में 40 हजार पोस्ट मैन हैं और 26 लाख डाक सेवक है. सरकार ने इस सेवा के तहत काम करने वाले ग्रामीण डाकियों को कमीशन देने और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की लागत में 635 करोड़ रुपये की वृद्धि के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दी.
जानिए तरीका…
इंडिया पोस्ट पेमेंटस् बैंक (IPPB) के शुरू होने के बाद से पोस्ट ऑफिस के खाताधारकों के लिए DOOR STEP BANK जैसी सुविधा शुरू होने जा रही है, जिसमें घर बैठे ही एक कॉल पर आपको पैसे पोस्टमैन द्वारा डिलीवर हो जाएंगे. इसके लिए खाताधारकों को बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, घर बैठे नगद/जमा करने की भी सुविधा होगी. आइपीपीबी आपको एसएमएस की सुविधा देता है, जिसके जरिए आप आसानी से अपने अकाउंट की डिटेल मोबाइल पर जान सकते हैं. इसके लिए आपको आइपीपीबी के एसएमएस बैंकिंग नंबर 7738062873 पर मैसेज करना होगा.
ग्राहक को आइपीपीबी पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा, ताकि उन्हें आसानी से मिस्ड कॉल बैंकिंग की सुविधा मिल सके. इसके बाद बैंक की तरफ से एक मैसेज आएगा, जिसमें पोस्टमैन के आने की जानकारी होगी.