हिंसक प्रदर्शनकारियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी: जिला दंडाधिकारी

Chhapra: सारण जिले में हुए हिंसक प्रदर्शन को जिला प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया है. जिला दंडाधिकारी राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार स्वयं पुलिस दलबल के साथ पूरे जिले की स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए थे.

हिंसक प्रदर्शन से प्रभावित क्षेत्रों का जिला दंडाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्वयं मुआयना किया गया. मुआयना के क्रम में जिला पदाधिकारी ने प्रदर्शनकारियों से संवैधानिक दायरे में रहकर अपना विरोध प्रदर्शित करने की अपील की.

उन्होंने युवाओं को अपने संदेश में कहा है कि किसी भी असामाजिक तत्व के बहकावे में वे ना आवे. हिंसक प्रदर्शनकारियों पर उन्होंने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है और स्पष्ट रूप से कहा है कि कानून की अवहेलना करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्हें स्पष्ट रूप से कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में विरोध प्रदर्शित करने हेतु सभ्य तरीका ईजाद किया हुआ है. विरोध प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति को क्षति पहुंचाना अक्षम्य अपराध है ऐसा करने वालों पर प्रशासन की पूरी नजर है. कानून को तोड़ने वालों पर किसी भी तरह की नरमी नहीं बरतने का भी उन्होंने संकेत दिया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें