दरियापुर: दरियापुर के मठ ककरा गांव में करंट लगने से 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतिक का नाम उमेश गिरी बताया जा रहा है. लोगों के अनुसार उमेश ने अपने घर में लगाने के लिए लोहे का ग्रिल बनवाकर लाया था. उसी ग्रिल को उठा कर बगल में रखने के दौरान उसका स्पर्श उपर से गुजर रहे 440 वोल्ट के बिजली के तार से हो गया. जिसके बाद तार टूटकर सीधे उमेश पर आ गिरा. जिसके बाद तार के चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.
मृतक भाई में अकेला था. करीब 10 वर्ष पूर्व उसके पिता की मौत हो गई. उसके बाद उसी के कन्धों पर परिवार की परवरिश की जिम्मेदारी आ गई थी. उसे दो पुत्र हैं- आकाश व गणेश। दो पुत्रियां खुशबू व ख़ुशी हैं. बड़ी बेटी की शादी के लिए वह लड़के की तलाश में लगा था. घटना के बाद पत्नी लालसा देवी सहित सभी बच्चों का रोते-रोते बुरा हाल है. ग्रामीण भी इस घटना से काफी मर्माहत हैं.