पानापुर: पानापुर बाज़ार पर शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं ने पुतला दहन किया. आंगनबाड़ी सेविकाओं ने प्रखंड कार्यालय से विरोध-प्रदर्शन करते हुए के पानापुर बज़ार गांधी चौक पहुंचीं. मोदी-जेटली मुर्दाबाद के नारा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री अरुण जेटली का पुतला दहन किया.
सेविकाओं का चार सूत्री मांगों में मानदेय बढ़ाने, नियमित करने, पेंशन देने व आठ घण्टे ड्यूटी लेने की मांग शामिल है. पुतला दहन करने वाली सेविकाओं में मंजू कुमारी, सुनीता कुमारी, राजकुमारी, लालती कुमारी, किरण शर्मा, उषा देवी सहित दर्ज़नो सेविकाएं शामिल हुई.