सारण में नकली नोट छापने वाले चार धंधेबाज गिरफ्तार, 46500 रुपये के जाली नोट बरामद

Chhapra: सारण पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह के चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाजों के पास से 46 हजार 500 रुपये के जाली नोट बरामद किया है।

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-08 मई 2024 को अमनौर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि अमनौर थानान्तर्गत ग्राम- सलखुआ में बच्चा तिवारी, पे०- स्व० शिवकुमार तिवारी, ग्राम- सलखुआ, थाना-अमनौर, जिला- सारण अपने घर में अन्य सहयोगियों के साथ जाली नोट बनाने का कारोबार करते है एवं लोगो को मूर्ख बनाकर पैसा ठगने का काम करते है।

उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए अमनौर थाना पुलिस एवं ALTF टीम द्वारा संयुक्त रूप से बच्चा तिवारी के घर पर छापामारी कर कुल- 46,500 रु० जाली नोट, Real Currency- 86,000 रु०, कागज का बंडल 36, 01 प्रिंटर, 02 इंक, 01 लैपटॉप, 02 मोबाईल, 02 काला शीशा, 01 एक्सिस बैंक का चेक बुक, 59 व्यक्तियों का आधार कार्ड, 01 मोटरसाइकिल एवं 01 कार को बरामद कर 04 धंधोबाजों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने इस संबंध में अमनौर थाना काण्ड संख्या 132/24, दिनांक 08.05.2024, धारा- 489 (ए) (बी) (सी) (डी)/420 भा0द0वि0 दर्ज किया गया व उक्त गिरफ्तार धंधोबाजों से पूछताछ के क्रम में इस काण्ड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है।

> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-

1. धीरज कुमार सिंह, पिता-स्व० योगीन्द्र सिंह, सा० चतरा पतीला, थाना- कोपा, जिला- सारण |

2. पिंटू तिवारी, पिता-रघुवीर तिवारी, सा०- बन्नी, थाना- नगरा, जिला- सारण |

3. पवन कुमार मांझी, पिता- स्व० जापानी मांझी, सा० चैनपुर, थाना- कोपा, जिला- सारण |

4. बच्चा तिवारी, पे०- स्व० शिवकुमार तिवारी, ग्राम- सलखुआ, थाना-अमनौर, जिला-सारण |

> धीरज कुमार सिंह का अब तक का ज्ञात आपराधिक इतिहासः-

1. खैरा थाना काण्ड संख्या-385/21, धारा- 489 (ए) (बी) (सी) (डी) / 34 भा0द0वि0

0Shares
A valid URL was not provided.