चंद्रिका राय संग रुडी की जनसभा, सभी विधानसभा क्षेत्रों में कमल खिलाने का संकल्प दुहराया

चंद्रिका राय संग रुडी की जनसभा, सभी विधानसभा क्षेत्रों में कमल खिलाने का संकल्प दुहराया

• परसा में चंद्रिका राय के कार्यालय में हुई सभा

• चंद्रिका राय ने नरेंद्र मोदी को सूर्य तो बुझा हुआ दीपक बताया राहुल गांधी को

• कोई बीमार अब नहीं है लाचार, मोदी ने दी बुजुर्गों को भी आयुष्मान

• लालू राबड़ी के जंगलराज की नई पीढ़ी को याद दिलाई

• चंद्रिका राय ने कहा बहु-बेटी का सम्मान यदुवंश की परंपरा रही है

• यदुवंश समाज ने अब ठेकेदार वाली परंपरा से खुद को मुक्त कर लिया है

• हर जाती और वर्ग के लोग मिल जुलकर रुडी जी को जिताएंगे: चंद्रिका राय

• रुडी ने कहा, हर किसी को धोखा देते है लालू यादव, छपरा के किसी कार्यकर्ता को नहीं दिया टिकट

• रुडी का सवाल, क्या सारण में राजद कार्यकर्ता लायक नहीं जो परिवार को दिया टिकट

• रुडी ने कहा चंद्रिका जी मेरे वरिष्ठ, सदैव इनका मार्गदर्शन मिलता है

• सारण में चंद्रिका जी ने ऐसी चुनौती पैदा की है कि लालू जी को कैंप करना पड़ रहा है: रुडी

• रुडी ने कहा, देश में जनता फिर एक बाद मोदी सरकार बनाने के लिए संकल्पित है

• सारण में विकास की धारा को और तेज करने के लिए हर बूथ पर कमल खिलायेगी जनता

Chhapra:  निवर्तमान सांसद सह एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी ने बुधवार को परसा के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री चंद्रिका राय के साथ सारण लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत परसा विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ चंद्रिका राय के कार्यालय में बैठक की। एनडीए की बैठक में सारण लोकसभा क्षेत्र की सभी 6 सीटें जीतने का संकल्प दुहराया गया। एनडीए के सभी सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं नेे चुनाव में पूरी ताकत झोंकने की बात कही। रुडी ने कहा कि लोकसभा चुनाव एनडीए के सभी घटक दल पूरी मजबूती के साथ लड़ रहे है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में जनता एक बार फिर मोदी सरकार बनाने को संकल्पित है। जनता के आशीर्वाद से पिछली बार की तरह इस बार भी लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं में राजग की बड़ी जीत होगी।

चंद्रिका राय ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूर्य है जो दुनिया को प्रकाश देता है तो वही विपक्ष के राहुल गांधी बुझा हुआ दीपक है। उन्होंने कहा कि पहले जब पहले जब किसी गरीब को कोई गंभीर बीमारी होती थी तो उसे उसके इलाज का खर्च उठाना संभव नहीं होता था, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आयुष्मान से गरीब अपना इलाज महंगे से महंगे अस्पताल में करा रहा है। अब तो सभी बुजुर्गों को स्वास्थ्य बीमा से जोड़ने की गारंटी भी मोदी जी ने दिया है। इसलिए यह जान लेना चाहिए कि गरीबों के मसीहा है नरेंद्र मोदी जी, हमसब को मिलकर उनका हाथ मजबुत करना चाहिए। राय ने बिहार के जंगलराज की याद युवा पीढी को दिलाते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने बिहार को जंगलराज से निकालकर विकास के राह पर चलाया जिसे हमे कायम रखना है। उन्होने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर और तेजी से काम करने और चुनाव में हार जीत पर किसी से बहस न करते हुए चुपचाप कमल छाप पर वोट देने की सलाह दी।

भाजपा प्रत्याशी रुडी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव हर किसी को धोखा देते है, बिहार की राज्यसभा सीट भी हरियाणा के किसी यादव को दिया है। उन्होंने सवाल करते हुए पुछा कि क्या सारण का कोई राजद का कार्यकर्ता इस लायक नहीं है कि उनकी पार्टी उनको टिकट देकर चुनाव लड़ाती। लालू जी तो केवल परिवार को ही टिकट देते है। बेटी को इस चिलचिलाती धुप में घुमना पड़ता है और उनके विधायक एसी में बैठकर गप्पे हांक रहे है। रुडी ने कहा कि उनके काम पर सवाल पुछा जाता था पर जबसे 33 हजार करोड़ की योजना की सूची जारी हुई है तबसे कोई नहीं पुछ रहा कि काम क्या किये है?

रुडी ने कहा कि विपक्षी उन्हें 5 स्टार कहते थे, जब सारण के विकास का मॉडल ही 5 स्टार है, जब कोई सामान खरीदने जाते है तो उसे भी हम 5 स्टार लेने का प्रयास करते है तो एमपी 5 स्टार क्यों न चुने। हमारे विकास का मॉडल ही 5 स्टार है, सारण की सड़कें हो या अन्य कोई भी लोककल्याणकारी योजना सब 5 स्टार है। रुडी ने कहा कि पता नहीं चंद्रिका जी ने कौन सी इतनी बड़ी चुनौती पैदा कर दी है कि लालू जी को छपरा कैंप करना पड़ रहा है?

0Shares