Chhapra: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन समर्थित भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने महाराजगंज लोकसभा में ग्राम संपर्क अभियान के तहत भुसावल, चारौवा, पांडेपुर, जहिरा, नौडीहा, सोहई, गाजन, करही, मानिकपुर, हरपुर बाजार, हरपुर, छतवा बाजार, हतापर मझौली, बेदौली, सरेया, कराही गांव की जनता के बीच में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत बनाने के लिए 25 तारीख को अपने घर से निकलकर मत देने की अपील की।
उन्होंने कहा कि अगला 5 साल भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनेगा। सनातन तीर्थ स्थलों का हुआ जीर्णोद्वार, भारतीय सेवा का नायक अभिनंदन पाकिस्तान की धरती से जिंदा सकुशल भारत वापस लाना, भारतीय आर्मी के जवान सीमा पर मुस्तैदी के साथ दुश्मन के नाके चना चबाने काम, देश का जो विकास हुआ उसमें महाराजगंज का विकास हुआ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान के साथ खिलवाड़ किया है। मोदी सरकार ने संविधान को सम्मान दिया है। मोदी की गारंटी, अगले 5 साल तक मुफ्त राशन की गारंटी, हर घर में नल जल पहुंचाना, हर गरीबों के सिर के ऊपर पक्की छत की गारंटी।
कार्यक्रम में राजग के कार्यकर्ता नेेता वीरेंद्र ओझा, शैलेंद्र शर्मा, बृजमोहन सिंह, राणा प्रताप सिंह डब्लू, हेेमनारायण सिंह, टुनटुन पटेल, नरसिंह सिंह, अजीत सिंह, अमरजीत सिंह, परमात्मा सिंह, मणि भूषण दुबे, उत्तम कुमार समेत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।