लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने को नव युवती मतदाताओं ने लिया संकल्प

लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने को नव युवती मतदाताओं ने लिया संकल्प

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा इकाई के द्वारा चलाए जा रहे हैं। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जयप्रकाश महिला महाविद्यालय छपरा के सभागार में नव मतदाता युवती सम्मेलन (संवाद) का आयोजन किया गया।  जिसमें आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर महिला मतदाताओं का शत प्रतिशत मतदान को लेकर कर चर्चा किया गया। 

सभी से आग्रह किया गया कि आगामी अपने क्षेत्र के चुनाव में अपने आसपास मोहल्ले, कस्बे में रहने वाले सभी माता बहनों का वोट शतप्रतिशत हो इस हेतु आप सबको आगे आने की आवश्यकता है और लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु आधी आबादी भी मजबूती के साथ अपना अवल श्रेणी से मत का प्रयोग करें।  लोकतंत्र को सफल बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। 

इस दौरान शामिल सभी नव मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में अभाविप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. पूनम सिंह, प्राचार्य डा.मंजू सिन्हा, प्रो. नीतू कुमारी, प्रो.अर्चना कुमारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग व्यवस्था प्रमुख ओमप्रकाश गुप्ता, जिला सह कार्यवाह, प्रहालद, संस्कृत भारती के प्रदेश सहमंत्री श्रवण, नगर अनुकृति कुमारी, मनीषा कुमारी, तन्नू कुमारी, अमृता कुमारी, शालू कुमारी, खुशी कुमारी, रीना कुमारी, अमृता कुमारी, नेहा कुमारी, श्रेया पांडे, रिया, नितु, रितु, शालू कुमारी आदि सैंकडो़ लोग उपस्थित थे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें