मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फेसिंग से जिलाधिकारी को संबोधित किया

मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फेसिंग से जिलाधिकारी को संबोधित किया

छपरा: मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कृषि से संबंधित वीडियो कांफ्रेंसिंग का आयोजन गुरुवार को एनआईसी के सभागार में किया गया. वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिलाधिकारी दीपक आनंद, वरीय उप समाहर्ता आपदा प्रबंधन एवं जिला कृषि पदाधिकारी उपस्थित थे.

वीडियो कांफ्रेंसिंग में विभिन्न खरीफ फसल के अच्छादन की समीक्षा एवं फसलों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गईं. जिले के कई प्रखंडों में सुखे की स्थिति को देखते हुए डीजल अनुदान के वितरण मे तेजी लाने का निदेश दिया गया. अब तक 2,98,33,200 करोड़ रुपये में 1,12,15,670 करोड़ रुपये की राशि की निकासी कोषागार से की जा चुकी है एवं 12,935 लाभुको किसानो के बीच 61,00,400 लाख रुपये का वितरण किया जा चुका है.

बाढ़ प्रभावित प्रखंड़ों में किसानवार फसलक्षति सर्वेक्षण का कार्य और तेजी से करने का निदेश दिया गया जो इस सप्ताह के अंत तक हर हाल में पुरा कर लिया जाएगा. अब तक अनुमान के हिसाब से 35000 हजार हेक्टेयर में फसल क्षतिग्रस्त है. जिसके लिए अनुमानित अनुदान की राशि 4269.23 लाख होगी.

बाढ़ प्रभावित प्रखंड़ों में हुई जान माल का सर्वेक्षण कार्य और तेजी से करने का निदेश दिया गया. साथ ही अनुग्रह राशि वितरण का भी कार्य मे गति लाने का निदेश दिया गया. अबतक जिले में 4241 परिवारों के बीच अनुग्रह राशि का वितरण किया जा चुका है.

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें