पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में विकास ने किया सारण का नाम रौशन

छपरा: सीनियर पावर लिफ्टिंग नेशनल चैम्पियनशिप में पूरे भारत में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विकास कुमार को गुरुवार को जिलाधिकारी दीपक आनंद से मिले.

विकास कुमार सारण समाहरणालय के जिला सामान्य शाखा में लिपिक पद पर कार्यरत है. उन्होंने अपने द्वितीय स्थान प्राप्त करने के विषय में जिलाधिकारी को जानकारी दी. जिलाधिकारी ने विकास को बधाई दी तथा आने वाले अगले चैम्पियनशिप में उन्हें विजयी होकर लौटने का आशिर्वाद भी दिया. उन्होनें कहा कि विकास ने सारण जिले के साथ-साथ पूरे बिहार का नाम रौशन किया है. power-lifting

विकास का जॉब स्पोर्ट कोटा के आधार पर हुआ. सीनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप जमशेदपुर टाटा (झारखंड) में 7 सितम्बर से 11 सितम्बर तक आयोजित किया गया. इसमें भारत के सभी राज्यों से 700 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. विकास कुमार 105 केटिगिरी किलो में 205 किलो वजन उठा कर पूरे भारत में दूसरा स्थान प्राप्त किया. ये उनका 28वाॅ राष्ट्र मेडल सबसे ज्यादा जितने का गौरव हासिल हुआ.

0Shares
A valid URL was not provided.