छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी स्टेशन पर गुरुवार को बस रेड टिकट जांच अभियान चलाया गया. बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों में हडकंप मच गया. टिकट जांच अभियान में विभिन्न ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर घूमते करीब 125 बिना टिकट यात्री पकड़े गये. इस अभियान के तहत करीब 50 हजार रुपये राजस्व की वसूली की गई. चेकिंग अभियान चलने से टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए यात्रियों की लम्बी कतार देखी गयी.
छपरा कचहरी स्टेशन सहित छपरा-सोनपुर रेलखंड के गोल्डिनगंज, बड़ा गोपाल, डुमरी जुअरा सहित सभी स्टेशनों के काउंटरों पर टिकट लेने वालों की लंबी कतारें लगी हुई थी. टिकट जांच में डीसीआई गणेश यादव, आरपीएफ चौकी इंचार्ज अभय राय, जीआरपी चौकी इंचार्ज अरविन्द पासवान, छपरा जंक्शन सीटीटीई आरएन साह, टीटीई मिथिलेश, विनय श्रीवास्तव, विकास कुमार, पीएस मीणा, धीरज कुमार, कृष्णा कुमार, करण राज सहित वाणिज्य विभाग, आरपीएफ एवं जीआरपी के जवान शामिल थे.