इतिहास के पन्नों मेंः 26 मई

इतिहास के पन्नों मेंः 26 मई

इसरो ने दिखाया दमः भारत की अंतरिक्ष शक्ति के लिए एक ऐतिहासिक दिन, 26 मई 1999 को भारत के अंतरिक्ष रिसर्च संस्थान इसरो ने भारत, जर्मनी और दक्षिण अफ्रीका के तीन उपग्रहों को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित किया। सिर्फ दो ताकतवर देशों अमेरिका और रूस के दबदबे वाले क्षेत्र में यह भारत की कॉमर्शियल लॉन्चिंग की शुरुआत थी, जो पीएसएलवी-सी2 के जरिये की गयी थी। पीएसएलवी सी2 के जरिये जर्मनी और साउथ कोरिया के एक-एक सैटेलाइट्स अंतरिक्ष की कक्षा में छोड़े गए।

साल-दर-साल इसरो की क्षमता ऐसी बढ़ी कि एक दशक यानी 2010 में इसरो ने 20 विदेशी उपग्रहों को अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित किया। उसके बाद से 2019 तक लगभग 297 विदेशी उपग्रह लॉन्च किए गए। इनमें अमेरिका, जापान, इजराइल, जर्मनी, कनाडा, सिंगापुर, कोरिया, यूके, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया सहित 33 देश शामिल हैं। इसरो की लगातार बढ़ी क्षमता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब वह हर साल औसतन 50 विदेशी उपग्रह छोड़ सकता है। इसरो ने 2016-2018 तक कॉमर्शियल लॉन्चिंग से 6 हजार, 289 करोड़ रुपये कमाए। दरअसल, भारत ने दुनिया के सामने कम लागत में बड़े-से-बड़े प्रक्षेपण कर इस क्षेत्र में अपनी महारत का लोहा मनवाया है।

मोदी बने देश के प्रधानमंत्रीः आज ही के दिन 2014 में नरेंद्र मोदी ने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। वे गैर कांग्रेसी सरकारों के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं, जो पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लगातार दूसरी बार इस पद पर कायम हैं। मोदी के नेतृत्व में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) भी एक उदाहरण है, जिसमें सबसे बड़े दल भाजपा के अकेले बहुमत में होते हुए भी अन्य पार्टियों को सरकार में शामिल किया गया है।

अन्य अहम घटनाएंः

1739ः एक समय अफगानिस्तान भारत का हिस्सा था लेकिन मुगल सम्राट मोहम्मद शाह का ईरान के नादिर शाह के साथ समझौते के बाद यह भारत से अलग हो गया।

1926ः लेबनान ने अपना संविधान अपनाया।

1957ः तत्कालीन बम्बई में जनता बीमा पॉलिसी की शुरुआत हुई।

1969ः अपोलो 10 के अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर लौटे।

1973ः बहरीन ने संविधान अपनाया।

1987ः श्रीलंका ने जाफना में तमिल विद्रोहियों के खिलाफ अभियान शुरू किया।

1999ः सौरव गांगुली-राहुल द्रविड़ के बीच वनडे मैच में 318 रनों की भागीदारी का विश्व कीर्तिमान बना।

इतिहास के पन्नों मेंः 25 मई

इतिहास के पन्नों मेंः 24 मई

इतिहास के पन्नों में- 23 मई

इतिहास के पन्नों मेंः 22 मई

इतिहास के पन्नों मेंः 21 मई, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें