इतिहास के पन्नों मेंः 25 मई

इतिहास के पन्नों मेंः 25 मई

सबसे अधिक उम्र में शिखर परः 25 मई उन पर्वतारोहियों के लिए एक यादगार तारीख है जो दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट फतह की हसरत रखते हैं। माउंट एवरेस्ट पर पहुंचने वालों के कई तरह के रिकॉर्ड हैं। मसलन, सबसे पहले पहुंचने, सबसे कम उम्र में पहुंचने, यहां पहुंचने वाली पहली महिला पर्वतारोही। इनमें एक रिकॉर्ड है सबसे अधिक उम्र में शिखर छूने वाला पर्वतारोही।
यह रिकॉर्ड जापान के 80 वर्षीय पेशेवर पर्वतारोही युचिरो मिउरा के नाम है, जिन्होंने 26 मई 2013 को यह रिकॉर्ड बनाया। वे अपने बेटे गोटा मिउरा व अन्य आठ पर्वतारोहियों के साथ चोटी पर पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने नेपाल के मिन बहादुर सेरचान का सर्वाधिक उम्र में माउंट एवरेस्ट पर कदम रखने का विश्व कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। 77 वर्षीय सेरचान ने 2008 में यह रिकॉर्ड बनाया था।
अन्य अहम घटनाएंः
1611ः मुगल शासक जहांगीर ने मेहरुन्निसा से निकाह किया जो नूरजहां के तौर पर जानी जाती हैं।
1877ः यात्रियों से भरा स्टीमर उड़ीसा के तट पर डूब गया जिसमें 732 लोग सवार थे।
1961ः अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कनेडी ने देश के अंतरिक्ष अभियान की शुरुआत के लिए लाखों डॉलर की घोषणा करते हुए 1970 तक अमेरिका को चांद पर पहुंचान ेका लक्ष्य निर्धारित किया।
1963ः अफ्रीकी देशों को एकजुट करने के इरादे से 32 देशों ने अफ्रीकी संघ का गठन किया।
1985ः बांग्लादेश में भारी तूफान के कारण तकरीबन दस हजार लोगों की मौत।
2003ः चिली ने विश्वकप टेनिस का खिताब पहली बार जीता।
2008ः अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा द्वारा भेजा गया रोबोट आज के दिन ही मंगल ग्रह पर उतरा।

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें