जलालपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के कोठेयां ग्राम में मंगलवार को अहले सुबह शौच करने गए 65 वर्षीय वृद्ध की हत्या चाकू गोदकर अज्ञात बदमाशों ने कर दी. मृतक का नाम कन्हैया राम बताया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक सुबह शौच करने के लिए बधार में गया हुआ था कि वहीं पर अज्ञात हमलावरों ने गर्दन पर चाकू से वार कर दिया.
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया|इसकी सूचना परिजनों को मिली तो उन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में वे सदर अस्पताल ले जाने लगे. जहां रास्ते मे उसकी मौत हो गई. मृतक को चार लड़के है, जो सभी मजदूरी करते हैं. वहीं मृतक स्वयं राजमिस्त्री का काम करता था. वहीं इस मामले मे मृतक के पुत्र मनोज राम द्वारा अज्ञात हत्यारे पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं जलालपुर पुलिस मामले की गहनता से तहकीकात कर रही है.