छपरा: दिल्ली पब्लिक स्कूल ने शनिवार को अपना तृतीय वार्षिक महोत्सव मनाया. समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डा० ए॰ ए॰ खान ने की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डा० एस० ए० खान (जोनल डायरेक्टर) एवं सम्मानित अतिथि अरबिन्द कुमार सिंह उर्फ छोटु सिंह ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया.
मुख्य अतिथि ने डीपीएस के अभिनव उच्च कोटि शिक्षा-प्रणाली की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि छपरा में दिल्ली पब्लिक स्कूल जैसे उच्च-स्तरीय विद्यालय ज्ञान प्रकाश का केन्द्र बन कर बच्चों के सुनहरे भविष्य बननें की आशा प्रकट की. इस समारोहं मे विभिन्न प्रांतों से दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन और प्राचार्य एवं अन्य निमंत्रित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए. विद्यालय और अंतरविद्यालय स्तर के आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत करते हुए विद्यालय की ओर से प्रकाशित वार्षिक पत्रिका (दी वाइस ऑफ़ डीपीएस सारण) का विमोचन किया गया.
महोत्सव में छात्रों के द्वारा नृत्य, मार्शल आर्ट, म्युजिक एवं अन्य कार्यक्रमों की झलक देखने को मिला. चित्ताकर्षक, सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने उपस्थित अतिथि वृन्द, अभिभावकों एवं दर्शको को मंत्रमुग्ध किया. अंतराष्ट्रीय स्तर में आयोजित ओलंपियाड प्रतियोगिता में डीपीएस के बच्चों का अर्पूव सफलता में विद्यालय के उच्च माप दण्ड की भूरि-भूरि प्रशंसा अतिथियों ने किया.