छपरा के रास्ते गुवाहाटी श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन, 1मई से 26 जून तक होगा परिचालन

छपरा के रास्ते गुवाहाटी श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन, 1मई से 26 जून तक होगा परिचालन

छपरा के रास्ते गुवाहाटी श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन, 1मई से 26 जून तक होगा परिचालन

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05636/05635 गुवाहाटी-श्री गंगानगर-गुवाहाटी वाया छपरा, देवरिया ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन गुवाहाटी से 01 मई से 26 जून, 2024 तक प्रत्येक बुधवार को तथा श्री गंगानगर से 05 मई से 30 जून,2024 तक प्रत्येक रविवार को 09 फेरों के लिये किया जायेगा।

05636 गुवाहाटी-श्री गंगानगर-ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 01 मई से 26 जून,2024 तक प्रत्येक बुधवार को गुवाहाटी से 18.15 बजे प्रस्थान कर, कामाख्या से 18.32 बजे, गोलपारा टाउन से 20.12 बजे, न्यू बोंगाईगांव से 21.45 बजे, कोकराझार से 22.10 बजे, अलीपुर द्वार से 23.15 बजे, दूसरे दिन दलगांव से 00.57 बजे, न्यू जलपाई गुडी से 04.05 बजे, किशनगंज से 05.27 बजे, बरसोई से 06.13 बजे, कटिहार से 07.35 बजे, नौगछिया से 08.35 बजे, खगड़िया से 09.30 बजे, बेगूसराय से 10.08 बजे, बरौनी से 10.45 बजे, समस्तीपुर से 11.50 बजे, मुजफ्फरपुर से 12.50 बजे, हाजीपुर से 13.42 बजे, छपरा से 15.45 बजे, सीवान से 16.40 बजे, भटनी से 17.30 बजे, देवरिया सदर से 17.55 बजे, गोरखपुर से 19.40 बजे, मनकापुर से 22.35 बजे, अयोध्या धाम से 23.35 बजे, अयोध्या कैण्ट से 23.58 बजे, तीसरे दिन लखनऊ से 02.20 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 04.10 बजे, कन्नौज से 05.22 बजे, फर्रूखाबाद से 06.42 बजे, कासगंज से 08.35 बजे, हाथरस सिटी से 09.50 बजे, मथुरा जं0 से 10.55 बजे, भरतपुर से 12.40 बजे, बांदीकुई से 14.35 बजे, गांधीनगर जयपुर से 15.39, जयपुर से 16.10 बजे, रिंगस से 16.55 बजे, सीकर से 18.05 बजे, चुरू से 20.40 बजे, सादुलपुर से 21.50 बजे, तहसील भादरा से 22.50 बजे, नोहर से 23.30 बजे, चैथे दिन ऐलनाबाद से 00.10 बजे, हनुमानगढ़ से 01.28 बजे तथा सादुलशहर से 02.05 बजे छूटकर श्री गंगानगर 03.30 बजे पहुंचेगी।

05635 श्री गंगानगर-गुवाहाटी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 05 मई से 30 जून,2024 तक प्रत्येक रविवार को श्री गंगानगर से 12.30 बजे प्रस्थान कर सादुलशहर से 14.15 बजे, हनुमानगढ़ से 14.55 बजे, ऐलनाबाद से 16.02 बजे, नोहर से 16.42 बजे, तहसील भादरा से 17.25 बजे, सादुलपुर से 18.25 बजे, चूरू से 19.35 बजे, सीकर से 21.10 बजे, रींगस से 22.20 बजे, जयपुर से 23.10 बजे, गांधीनगर जयपुर से 23.24 बजे, दूसरे दिन बांदीकुई से 00.45 बजे, भरतपुर से 01.50 बजे, मथुरा जं0 से 04.05 बजे, हाथरस सिटी से 04.55 बजे, कासगंज से 06.05 बजे, फर्रूखाबाद से 08.15 बजे, कन्नौज से 09.17 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 11.50 बजे, लखनऊ से 13.40 बजे, अयोध्या कैण्ट से 16.25 बजे, अयोध्या धाम से 17.15 बजे, मनकापुर से 18.20 बजे, गोरखपुर से 20.40 बजे, देवरिया सदर से 22.00 बजे, भटनी से 22.23 बजे, सीवान से 23.10 बजे, तीसरे दिन छपरा से 00.50 बजे, हाजीपुर से 02.10 बजे, मुजफ्फरपुर से 03.05 बजे, समस्तीपुर से 04.00 बजे, बरौनी से 05.40 बजे, बेगूसराय से 06.08 बजे, खगड़िया से 06.46 बजे, नौगछिया से 07.48 बजे, कटिहार से 10.30 बजे, बारसोई से 11.07 बजे, किशनगंज से 11.52 बजे, न्यू जलपाई गुड़ी से 13.45 बजे, दलगांव से 16.47 बजे, अलीपुर द्वार से 18.30 बजे, कोकराझार से 19.40 बजे, न्यू बोगाईगांव से 20.50 बजे, गोलपारा टाउन से 21.32 बजे तथा चैथे दिन कामाख्या से 00.10 बजे छूटकर गुवाहाटी 00.32 बजे पहुंचेगी ।

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 12, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा जी.एस.एल.आर के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares
Prev 1 of 237 Next
Prev 1 of 237 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें