छपरा के रास्ते मुंबई सेंट्रल से कटिहार के लिए साप्ताहिक ट्रेन, जाने समय सारणी और परिचालन तिथि…

छपरा के रास्ते मुंबई सेंट्रल से कटिहार के लिए साप्ताहिक ट्रेन, जाने समय सारणी और परिचालन तिथि…

छपरा के रास्ते मुंबई सेंट्रल से कटिहार के लिए साप्ताहिक ट्रेन, जाने समय सारणी और परिचालन तिथि…

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 09189/09190 मुम्बई सेन्ट्रल-कटिहार-मुम्बई सेन्ट्रल वाया छपरा, सीवान साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी मुम्बई सेन्ट्रल से 20, 27 अप्रैल, 04, 11, 18, 25 मई, 01, 08, 15, 22, 29 जून, 2024 प्रत्येक शनिवार को तथा कटिहार से 23, 30 अप्रैल, 07, 14, 21, 28 मई 04, 11, 18, 25 जून एवं 02 जुलाई, 2024 प्रत्येक मंगलवार को 10 फेरों के लिये किया जायेगा।

09189 मुम्बई सेन्ट्रल-कटिहार साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 20, 27 अप्रैल, 04, 11, 18, 25 मई, 01, 08, 15, 22, 29 जून, 2024 प्रत्येक शनिवार को मुम्बई सेन्ट्रल से 10.30 बजे प्रस्थान कर वोरीबली से 11.01 बजे, वापी से 12.56 बजे, सूरत से 14.36 बजे, भरूच से 15.21 बजे, वड़ोदरा से 16.31 बजे, रतलाम से 20.20 बजे, उज्जैन से 22.50 बजे, दूसरे दिन संत हरदाराम नगर से 03.05 बजे, विदिशा से 04.10 बजे, बीना से 05.55 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 08.15 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 12.05 बजे, लखनऊ से 13.55 बजे, गोण्डा से 16.30 बजे, मनकापुर से 17.12 बजे, बस्ती से 18.05 बजे, खलीलाबाद से 18.55 बजे, गोरखपुर 20.00 बजे, देवरिया सदर से 21.05 बजे, सीवान से 22.20 बजे, छपरा से 23.50 बजे तीसरे दिन हाजीपुर से 00.45 बजे, बरौनी से 02.30 बजे, बेगूसराय से 03.07 बजे, खगड़िया से 03.57 बजे तथा नवगछिया से 05.30 बजे छूटकर कटिहार 07.30 पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में 09190 कटिहार-मुम्बई सेन्ट्रल साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 23, 30 अप्रैल, 07, 14, 21, 28 मई 04, 11, 18, 25 जून एवं 02 जुलाई, 2024 प्रत्येक मंगलवार को कटिहार से 00.15 बजे प्रस्थान कर नवगछिया से 01.02 बजे, खगड़िया से 01.57 बजे, बेगूसराय से 02.33 बजे, बरौनी से 03.10 बजे, हाजीपुर से 05.00 बजे, छपरा से 06.55 बजे, सीवान से 07.20 बजे, देवरिया सदर से 08.50 बजे, गोरखपुर से 10.45 बजे, खलीलाबाद से 11.25 बजे, बस्ती से 12.01 बजे, मनकापुर से 12.42 बजे, गोण्डा से 13.25 बजे, लखनऊ से 16.35 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 18.40 बजे, वीरागंना लक्ष्मीबाई जं. से 23.00 बजे, दूसरे दिन बीना से 01.35 बजे, विदिशा से 02.40 बजे, संत हरदाराम नगर से 03.55 बजे, उज्जैन से 05.50 बजे, रतलाम से 08.00 बजे, वड़ोदरा से 11.38 बजे, भरूच 12.37 बजे, सूरत 13.41 बजे वापी से 15.06 बजे तथा वोरीबली से 17.40 बजे छूटकर मुम्बई सेन्ट्रल 18.40 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेेणी के 02 तथा जी.एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares
Prev 1 of 237 Next
Prev 1 of 237 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें