छपरा के रास्ते चलेगी गुवाहाटी जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन, 6 मई से 1 जुलाई तक होगा परिचालन

छपरा के रास्ते चलेगी गुवाहाटी जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन, 6 मई से 1 जुलाई तक होगा परिचालन

छपरा के रास्ते चलेगी गुवाहाटी जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन, 6 मई से 1 जुलाई तक होगा परिचालन

Chhapra: : रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05656/05655 गुवाहाटी-जम्मूतवी-गुवाहाटी वाया छपरा, सीवान, भटनी, देवरीया ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन गुवाहाटी से 06 मई से 01 जुलाई, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को तथा जम्मूतवी से 09 मई से 04 जुलाई 2024 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को 09 फेरों के लिये किया जायेगा।

05656 गुवाहाटी-जम्मूतवी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 06 मई से 01 जुलाई, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से 20.30 बजे प्रस्थान कर कामाख्या से 21.02 बजे, रंगिया से 21.43 बजे, बरपेटा रोड से 22.32 बजे, न्यू बोंगाईंगाँव जं0 से 23.55 बजे, दूसरे दिन कोकराझार से 00.17 बजे, न्यू कूचबिहार से 01.30 बजे, न्यू जलपाईगुडी से 03.45 बजे, किशनगंज से 05.02 बजे, कटिहार से 07.15 बजे, नौगछिया से 08.05 बजे, खगड़िया से 09.00 बजे, बेगूसराय से 09.38 बजे, बरौनी से 10.25 बजे, शाहपुर पटोरी से 10.38 बजे, देसरी से 11.02 बजे, हाजीपुर से 12.10 बजे, सोनपुर से 12.22 बजे, छपरा से 15.10 बजे, सीवान से 16.05 बजे, भटनी से 16.55 बजे, देवरिया सदर से 17.05 बजे, गोरखपुर से 18.55 बजे, गोण्डा से 21.55 बजे, लखनऊ से 23.40 बजे, तीसरे दिन हरदोई से 01.37 बजे, बरेली से 03.39 बजे, मुरादाबाद से 05.20 बजे, लक्सर जं0 से 07.20 बजे, रूड़की से 07.42 बजे, सहारनपुर से 08.45 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 09.17 बजे, अम्बाला से 10.12 बजे, लुधियाना से 11.58 बजे, जलन्धर कैण्ट से 12.53 बजे, पठानकोट कैण्ट से 15.00 बजे तथा कठुआ से 15.33 बजे छूटकर जम्मूतवी 17.35 बजे पहुंचेगी ।

वापसी यात्रा में 05655 जम्मूतवी-गुवाहाटी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 09 मई से 04 जुलाई, 2024 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को जम्मूतवी से 10.00 बजे प्रस्थान कर कठुआ से 11.17 बजे, पठानकोट कैण्ट से 12.00 बजे, जलंधर कैण्ट से 13.55 बजे, लुधियाना से 15.00 बजे, अम्बाला से 16.52 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 17.42 बजे, सहारनपुर से 18.15 बजे, रूड़की से 19.07 बजे, लक्सर से 19.35 बजे, मुरादाबाद से 21.40 बजे, बरेली से 23.09 बजे, दूसरे दिन हरदोई से 01.11 बजे, लखनऊ से 03.01 बजे, गोण्डा से 05.00 बजे, गोरखपुर से 08.10 बजे, देवरिया सदर से 09.17 बजे, भटनी से 09.55 बजे, सीवान से 10.50 बजे, छपरा से 12.30 बजे, सोनपुर से 14.00 बजे, हाजीपुर से 14.15 बजे, देसरी से 14.47 बजे, शाहपुर पटोरी से 15.14 बजे, बरौनी से 17.45 बजे, बेगूसराय से 18.17 बजे, खगड़िया से 18.57 बजे, नौगछिया से 20.02 बजे, कटिहार से 23.00 बजे, तीसरे दिन किशनगंज से 00.22 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी से 02.35 बजे, न्यू कूचबिहार से 04.45 बजे, कोकराझार से 06.07 बजे, न्यू बोंगाईंगाँव से 07.42 बजे, बरपेटा रोड से 08.27 बजे, रंगिया से 10.32 बजे तथा कामाख्या से 13.02 बजे छूटकर गुवाहाटी से 13.20 बजे पहुंचेगी ।

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 14, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा जी.एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें