छपरा: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की सारण जिला इकाई की बैठक स्थानीय मंजर रिजवी भवन में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने संगठन को सभी प्रखंड में मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड में नयी कमिटी का गठन किया जाना है जिसके लिए आगामी जनवरी माह में जिलास्तरीय सम्मलेन के आयोजन पर सहमती जताई.
बैठक के उपरांत शिक्षको की समस्या से जुडी 10 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी को सौपा गया. जिसमे मुख्या रूप से समान कार्य के लिए समान वेतन, जाड़े की दिनों में विद्यालय का सञ्चालन 10 बजे से 3 बजे तक करने, शिक्षको के सामंजन, अप्रशिक्षित शिक्षकों के प्रशिक्षण सहित कई अन्य मांग शामिल हैं. इस अवसर पर राकेश रंजन सिंह, रण विजय सिंह, दिलीप कुमार गुप्ता, अलका रानी सहित दर्जनों शिक्षक शामिल थे.