नगर निकाय क्षे़त्र के 6 मीटर या उससे अधिक चौड़ी सड़कों का पथ निर्माण विभाग में होगा हस्तांतरण

नगर निकाय क्षे़त्र के 6 मीटर या उससे अधिक चौड़ी सड़कों का पथ निर्माण विभाग में होगा हस्तांतरण

Chhapra: सारण जिले के विभिन्न नगर निकाय क्षे़त्रान्तर्गत 6 मीटर या उससे अधिक चौड़ी सड़कों का पथ निर्माण विभाग में अधिग्रहण, हस्तांतरण से संबंधित जिलाधिकारी निलेश रामचन्द्र देवरे की अध्यक्षता में बैठक हुई.

बैठक में विधायक छपरा, माँझी, एकमा, मढ़ौरा, बनियपुर, परसा एवं सोनपुर विधानसभा के साथ मेयर नगर निगम, छपरा, मुख्यपार्षद नगर पंचायत रिविलगंज, एकमा, मढ़ौरा, दिघवारा, सोनपुर एवं परसा से अधिग्रहण योग्य सड़कों की सूची प्राप्त की गयी. सूची पर व्यापक विमर्श विधायकों के साथ किया गया. समीक्षोपरांत अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

जिलाधिकारी के द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए कहा गया कि यातायात की व्यवस्था सुचारु रखने एवं जल निकासी की समुचित

 व्यवस्था हेतु चौड़ी सड़क नाली सहित आज के समय की आवश्यकता है. जिसको लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में नगर निकाय क्षेत्रान्तर्गत वैसे पथ जिनकी लम्बाई कम से कम 0.5 कि0मी0 है एवं जिनकी चौड़ाई 6 मीटर से अधिक है, का ही पथ निर्माण विभाग के द्वारा अधिग्रहण किया जाएगा.

बैठक में नगर आयुक्त, नगर निगम छपरा, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, छपरा, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल-1, 2 छपरा, कार्यपालक अभियंता नगर विकास प्रमंडल-1 बुडको (नगर निगम क्षेत्र) छपरा, कार्यपालक अभियंता नगर विकास प्रमंडल-2 बुडको (शेष नगर निकाय) छपरा, कार्यपालक अभियंता, नगर पंचायत, रिविलगंज, कोपा, एकमा, मांझी, मढ़ौरा, मशरख, दिघवारा, सोनपुर एवं परसा बाजार उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें