के० आर० एएनएम की छात्राए ले रही प्रशिक्षण

के० आर० एएनएम की छात्राए ले रही प्रशिक्षण

Chhapra: मानव सेवा के साथ चिकित्सा के क्षेत्र में रुचि रखने वाली युवक्तियो के लिए नर्सिंग भी एक बहुत ही अच्छा कैरियर है, इस क्षेत्र में प्रशिक्षण ले कर छात्राए आज सरकारी व निजी अस्पतालों में नौकरी कर रही है, सारण जिले में के० आर० नर्सिंग कॉलेज काशी बाजार छपरा की छात्राए आरएएनएम कोर्स के साथ प्रशिक्षण भी ले रही है.


यह प्रशिक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जलालपुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, नगरा में चल रहा है, इससे की उन्हें प्रायोगिक जानकारिया मिल सकेगी, स्वास्थ्य केन्द्र के ओपीडी, महिला प्रसव वार्ड, टीकाकरण केंद्र व दवा वितरण केंद्र सहित विभिन्न कार्यो में इन छात्राओं को लगाया गया है, सारण स्थित के० आर० नर्सिंग कॉलेज के निदेशक ने कहा बिहार नर्सिंग रजिस्ट्रेशन कॉउन्सिल, पटना के अंगीभूत संस्थान के रूप में यहा आरएएनएम की पढ़ाई होती है, दो वर्षीय थ्योरी पाठ्यक्रम के दौरान 180 दिनों का प्रशिक्षण लेने के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र में छात्राओं को सभी तरह का प्रशिक्षण लेना होता है, इस दौरान रोस्टर के अनुसार इन्हें प्रशिक्षण देने का कार्य चल रहा है ताकि इनके पाठ्यक्रम में शामिल सभी कोर्स का प्रशिक्षण कराया जा सके, उन्होंने बताया कि उन्ही छात्राओं का प्रशिक्षण होता है जो संस्थान सरकार के नियमो का पालन करता है, यह प्रशिक्षण संस्थान की सेक्रेटरी पद्मावती देवी एवं कुशल महिला प्रशिक्षको – मीरा कुमारी, सुमति कुमारी, रोमी कुमारी के अंर्तगत नियमित चलाया जाता है.

0Shares
Prev 1 of 234 Next
Prev 1 of 234 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें