25 जनवरी को सांतवे राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का होगा आयोजन

25 जनवरी को सांतवे राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का होगा आयोजन

छपरा: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 जनवरी को सातवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के रूप में मनाया जायेगा. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस, भारत सरकार, बिहार सरकार के मिडिया यूनिटों, एन0सी0सी0, एन0एस0एस0, नेहरू युवा केन्द्र, आंगनबाड़ी केन्द्र जिला खेल सह स्काउटस, आशा कार्यकर्ता महिला सामख्या एवं जिविका, सिविल सोसाईटी संगठन का सहयोग लिया जायेगा.

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य सभी योग्य एवं इच्छुक नागरिकों का निर्वाचक सूची में पंजीकरण, निर्वाचक की प्रविष्टि त्रुटिहीन करना, युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार तथा लोकतांत्रिक दायित्वों के प्रति जागरूकता का प्रचार-प्रसार, सभी निर्वाचकों को ईपीक उपलब्ध कराया जाना, निर्वाचक सूची की शुद्धता के लिए नियमित अद्यतीकरण, निर्वाचक सूची में लिंग अनुपात एवं निर्वाचक जनसंख्या अनुपात में वृद्धि करना है. लोकतंत्र में निर्भिक होकर एवं किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में मताधिकार का प्रयोग करना है.

जिला पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन साईकिल रैली का आयोजन प्रखंड तथा पंचायत स्तर पर किया जायेगा. साईकिल रैली अपराह्न 12ः35 बजे से राजेन्द्र स्टेडियम से थाना चौक, नगरपालिका चौक, गांधी चौक, भिखाड़ी चौक, कटहरी बाग, साहेबगंज से थाना चौक होते हुए समाहरणालय परिसर पर सम्पन्न होगा. इसमें मुख्य रूप से इस रूट पर पड़ने वाले निजी एवं सरकारी विद्यालय के बच्चे भाग लेंगे.

0Shares
Prev 1 of 239 Next
Prev 1 of 239 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें