ग्यारह राज्यों की 93 सीटों पर आम चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू

ग्यारह राज्यों की 93 सीटों पर आम चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू

नई दिल्ली, 07 मई (हि.स.)। देश में आम चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज सुबह सात बजे 11 राज्यों की 93 सीटों पर मतदान शुरू हो गया। इस चरण में कुल 1331 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान शाम 6:00 बजे तक तक होगा है। हालांकि, कुछ लोकसभा सीटों पर मतदान शाम चार बजे खत्म हो जाएगा।

आज के रण में 10 केंद्रीय मंत्रियों और चार पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। पश्चिम बंगाल के कई मतदान केंद्रों पर सुबह से लोगों की लंबी कतार लगी हुई है।

आज उत्तर प्रदेश की 10, गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, मध्य प्रदेश की नौ, असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, पश्चिम बंगाल की चार, दमन-दीव और दादरा एवं नगर हवेली की दो सीटों पर मतदान हो रहा है। पश्चिम बंगाल में तो मतदान शुरू होने से पहले की कतारें लगनी शुरू हो गईं। जानीपुर और मुर्शिदाबाद में ऐसा ही नजारा दिखा।

आज अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरे चरण के लिए अपना वोट डालेंगे। सूरत से भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल पहले ही निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं। बिहार की खगड़िया लोकसभा सीट के अंतर्गत अलौली, बेलदौर और सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान शाम चार बजे तक होगा। गुजरात के गांधीनगर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भाजपा उम्मीदवार हैं। भाजपा का गढ़ माने जाने वाली इस सीट का प्रतिनिधित्व लालकृष्ण आडवाणी जैसे दिग्गज कर चुके हैं। यह सीट 1989 से भाजपा के पास है।

तीसरे चरण में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रह्लाद जोशी, सपा की डिंपल यादव और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का चुनावी भाग्य ईवीएम में कैद होगा।

आज उत्तर प्रदेश के संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, ओनला, बरेली, बिहार के झंझारपुर, सुपौल, अरेरिया, मधेपुरा, खगड़िया, गुजरात के कच्छ, बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आनंद, भरूच, बारडोली, नवसारी, वलसाड, खेड़ा, दहोद, वडोदरा, पंचमहल, छोटा उदयपुर, कर्नाटक के चिक्कोडी, बेलगाम, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे, बागलकोट, शिमोगा, महाराष्ट्र के रायगढ़, बारामती, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, माढा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हातकणंगले, मध्य प्रदेश के मुरैना, भिंड, ग्वालियर , गुना , सागर , विदिशा , भोपाल, राजगढ़, बैतूल, छत्तीसगढ़ के सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर, असम के कोकराझार, धुबरी, बारपेटा, गुवाहाटी, दमन और दीव के दादरा एवं नगर हवेली, गोवा के उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा, पश्चिम बंगाल के मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान हो रहा है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें