मानव श्रृंखला के लिए जन भागीदारी सबसे आवश्यक: जिलाधिकारी

मानव श्रृंखला के लिए जन भागीदारी सबसे आवश्यक: जिलाधिकारी

छपरा: जिला परिषद् परिसर में जिले के सभी पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी दीपक आनंद ने 21 जनवरी मानव श्रंृखला दिवस पर सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जनभागीदारी की आवश्यकता जतायी.

जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों द्वारा मानव श्रंृखला के लिए निर्धारित मेन रूट और सब रूट पर निर्धारित समय अपराह्न के 12 बजकर 15 मिनट से अपराह्न के 01 बजे के बीच एकत्रित होकर मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिए तैयार रहने को कहा. DSCN0098

जिलाधिकारी ने मद्य निषेध के तहत मानव श्रंृखला के लिए मुख्य रुट 98 कि0मी0 चपरैठी मोड से सोनपुर गंडक पुल तक करीब 2,00,000 लोगो की उपस्थिति सुनिश्चित किया जाएगा. साथ ही साथ 250 कि.मी. सब रुट के लिए तैयार की जाने वाली श्रृंखला मे जन जन की भागीदारी हेतु चार स्लैब में कला जत्था 12 जनवरी से 17 जनवरी तक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मद्य निषेध के तहत मानव श्रृंखला मे भाग लेने हेतु प्रचार प्रसार करेंगी. जिला पदाधिकारी ने मद्य निषेध से होने वाले फायदे को जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि मद्य निषेध के तहत मानव श्रृंखला बनाकर हमलोग पूरा विश्व को एक संदेश देंगे. इसमें आपलोगो की भागीदारी बहुत आवश्यक है क्योंकि आपलोग जनता के प्रतिनिधि है. उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला की फोटोग्राफी सैटेलाईट के माध्यम से किया जायेगा.

जिलाधिकारी ने बताया कि मानव श्रृंखला के लिए माईक्रो प्लान पूर्व में बना लिया गया है. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है कि मानव श्रृंखला निर्माण हेतु सभी मुखियागणो, प्रधानाध्यापको की बैठक बुलाकर साईकिल रैली, पदयात्रा, खेलकुद, नुक्कड़ नाटक, दिवाल पेंटिंग इत्यादि का आयोजन करें ताकि श्रृंखला निर्माण का वातावरण बन सकें. उन्होंने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को बताया कि आप अपने स्तर से इस श्रंृखला के लिए आवश्यक जागरूकता अभियान चलाकर सहयोग कर सकते है। उन्होंने कहा कि मानव श्रंृखला के दो घंटे पूर्व से ही आम आदमी को इस श्रंृखला में शामिल होने के लिए रिंग बस सेवा आदि की व्यवस्था रहेगी, ताकि आम आदमी को किसी तरह का परेशानी न हो. श्रृंखला निर्माण के समय निजी वाहनो का परिचालन बंद रहेगा.

बैठक में उपविकास आयुक्त सुनिल कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ जिले भर से आये जन प्रतिनिधि उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें