बाइक चोरी के दो कांडों का उद्भेदन, 3 गिरफ्तार
इसुआपुर के बाबा लालदास मठिया पर मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व
इसुआपुर के बाबा लालदास मठिया पर मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व
इसुआपुर: रविवार को बाबा लालदास के मठिया पर निर्वाण संघ के सौजन्य से गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाया गया. निर्वाण संघ के सभी सदस्यों एवं अन्य श्रद्धालुओं ने अपने गुरु व मार्गदर्शक आचार्य सत्येंद जी के प्रति अहोभाव प्रकट किया तथा गुरु दक्षिणा भेंट की. उक्त अवसर पर सांसद जनार्दन सिग्रीवाल भी पधारे और उन्होंने आचार्य को सम्मानित किया.
उनके साथ जिला पार्षद प्रियंका सिंह एवं समाजसेवी धीरज सिंह भी उपस्थित रहे. विदित हो कि निर्वाण संघ द्वारा मठिया परिसर में भव्य शेड का निर्माण करवाया गया है जिसका उद्घाटन भी कल आचार्य सत्येन्द्र जी के द्वारा किया गया.
भजन एवं प्रवचन के अद्भुत संगम के रूप में गुरु पूर्णिमा उत्सव अद्भुत रहा. रवीश कुमार सानू, भगवान शर्मा, पुरुषोत्तम कुमार, विभा, सुरेश शर्मा, ज्ञानचंद यादव, डी के सिंह इत्यादि कलाकारों नेभजनों की प्रस्तुति दी.
कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद प्रसाद, राजेश प्रसाद, अमीर साह, पप्पू कुमार, श्याम प्रसाद, नवल किशोर चौबे, सोनू इत्यादि का सराहनीय सहयोग रहा.
सावन माह की पहली सोमवारी को जलाभिषेक के लिए शिवालयों में उमड़ी भीड़
Chhapra:सावन माह की पहली सोमवारी को जिले के शिवालयों और मंदिरों में शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही।
सुबह से ही शिव भक्त शिवालय पहुंचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की। शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भक्तो ने कतारबद्ध होकर शिवलिंग पर जलाभिषेक के साथ भांग धतूरा और फूल के साथ पूजा अर्चना की।
इस दौरान पूरा मंदिर परिसर हर हर महादेव, जय शिव शंकर,बाबा भोलेनाथ की जय की नारों से वातावरण गुंजायमान रहा।
इधर सावन की पहली सोमवारी को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से से सुरक्षा के विशेष इतजाम किए गए। सभी मंदिरों में पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति विधि व्यवस्था संधारण को लेकर की गई थी।
जिला प्रशासन के निर्देश पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारियों और बलों की प्रतिनियुक्ति रही, जो व्यवस्था बनाए रखने में तल्लीन दिखे।
सारण डीएम एसपी ने पहलेजा घाट पर तैयारियों का लिया जायजा
सारण डीएम एसपी ने पहलेजा घाट पर तैयारियों का लिया जायजा
Chhapra: ज़िला पदाधिकारी, सारण के साथ संयुक्त रूप से श्रावण मास में लगने वाले मेले की तैयारी को लेकर समीक्षा की गई.
इस दौरान श्रावणी मेला क्षेत्र हरिहरनाथ थाना अंतर्गत काली घाट, पुल घाट एवं पहलेज़ा थाना अंतर्गत पहलेज़ा घाट का भ्रमण कर जायजा लिया गया.
मेला के दौरान श्रद्धालुओं के सुविधा व सुरक्षा पुलिस व प्रशासन की प्राथमिकता होगी.
मेला के दौरान भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन, घाटो को बैरीकेडिंग व NDRF टीम की तैनाती, प्रयाप्त संख्या में पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सहित कई अन्य आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये.
थाना के एक-एक कर्मी पर नजर रखना, आम जनता से अच्छा व्यवहार और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान जिला पुलिस की प्राथमिकताएं होंगी।
गुरू पूर्णिमा पर अवकाश प्राप्त शिक्षक को सम्मानित किया गया
गुरू पूर्णिमा पर अवकाश प्राप्त शिक्षक को सम्मानित किया गया
इसुआपुर: गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रखंड के सढ़वारा गांव के अवकाश प्राप्त शिक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षक रामबाबू प्रसाद, अरुण कुमार ओझा, विजय कुमार साह ने शैलेंद्र कुमार सिन्हा को अंग वस्त्र भागवत गीता देकर तथा पुष्पमाला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया।
शिक्षक रामबाबू प्रसाद ने कहा कि शैलेंद्र कुमार सिन्हा एक ख्यातिप्राप्त शिक्षक रहे हैं। इन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसलिए आज हम लोग इन्हें सम्मानित कर रहे हैं।
मौके पर डॉ पीके परमार, श्याम प्रसाद, प्रदीप कुमार यादव मनोज कुमार, वीरेंद्र शर्मा, उमेश शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।
जल संसाधन, लघु जल संसाधन, जल निस्सरण एवं नहर प्रमंडल की योजनाओं की जिलाधिकारी ने की समीक्षा
Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा जल संसाधन, लघु जल संसाधन, जल निस्सरण एवं नहर प्रमंडल की योजनाओं की समीक्षा सम्बन्धित कार्यपालक अभियंताओं के साथ की गई।
कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल को गंडक नदी का जल स्तर कम होने पर सारण तटबंध के जिन क्षेत्रों में कटाव हो रहा है, उन सबका सम्बन्धित अंचलाधिकारी के साथ संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण कर सैंड बैग आदि कटाव निरोधी सामग्रियों का प्रयोग कर कटाव रोकने का निदेश दिया गया।
साथ ही जिले में अवस्थित सारण तटबंध के सम्पूर्ण क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए मरम्मति की स्थिति का अद्यतन प्रतिवेदन देने तथा 40 किमी से 80 किमी तक सम्बन्धित अनुमंडल पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से समीक्षा कर डबल लेन का प्रस्ताव देने का निदेश दिया गया।
सभी को अपने क्षेत्रांतर्गत सभी नदियों पर बने पुल/पुलिया की अद्यतन स्थिति से संबंधित प्रतिवेदन देने का निदेश दिया गया।
कार्यपालक अभियंता सारण नहर प्रमंडल को जल स्तर में वृद्धि के उपरान्त जिलांतर्गत सभी नहरों का स्थलीय निरीक्षण कर मरम्मति योग्य स्थलों का अविलंब मरम्मति कराने तथा संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। ताकि उन स्थलों पर अनुमंडल पदाधिकारियों के माध्यम से थाना स्तर पर गश्ती की कारवाई की जा सके। 
 
कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल को जिले के सभी राजकीय नलकूपों को कार्यरत कराने की दिशा में किस्तवार उपयोगिता प्रमाण पत्र संबंधी प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।
अंतर जिला स्मैक बिक्रेता गिरोह का भंडाफोड़, तीन कुख्यात तस्कर गिरफ्तार
अंतर जिला स्मैक बिक्रेता गिरोह का भंडाफोड़, तीन कुख्यात तस्कर गिरफ्तार
Chhapra: अंतर जिला स्मैक बिक्रेता गिरोह का सारण पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दिनांक-18.07.24 को मुफ्फसिल थानांतर्गत ग्राम बिशनपुरा स्थित हरिद्वार सिंह के बंद पड़ा चिमनी के समीप कुछ अपराधी मादक पदार्थ (स्मैक) की खरीद-बिक्री हेतू इक्कठा हुए थे।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक, सारण के आदेश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 के नेतृत्व में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी के द्वारा छापामारी किया गया जिसमे सभी मादक पदार्थ तस्कर को मादक पदार्थ (स्मैक) एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में मुफ्फसिल थाना कांड सं0-432/24, दि०-18.07.24, धारा-317(2)/318(4)/3(5) BNS 2023 एवं 8(c)/21(b) NDPS Act दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:-
1 कन्हैया कुमार, उम्र 22 वर्ष, पे०-स्व० गुलाब चन्द्र राम, सा०-बड़की सिंगही, थाना-नगर, जिला-भोजपुर (आरा) । 2 विजय कुमार, उम्र-32 वर्ष, पे०-स्व० बच्चू प्रसाद, सा०-मढ़ौरा वार्ड नं0-6, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।
3 मुन्ना कुमार सिंह, उम्र 32 वर्ष, पे०- स्व० बिन्दा सिंह, सा०-नई बस्ती रौजा पोखरा, थाना-नगर जिला-सारण। नोटः- विभिन्न थाना से इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
> जप्त/बरामद सामानों की विवरणी :-
1. मादक पदार्थ (स्मैक)-1.100 Kg,
2. पावर 80 ग्राम,
3. कट पत्थर-2.800 Kg
4. मोबाईल-05 पीस,
5. कुल ए०टी०एम०-11 पीस
6. मिक्सर ग्रेडर 01 पीस
7. स्मैक तौलने वाला मशीन-02 पीस,
8. मोटर साईकिल-03
– टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
1. राजकिशोर सिंह अपर पलिस अधीक्षक सह अनमंडल पलिस पदाधिकारी सदर-1
2. विशाल आनंद पु०नि० सह थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना . श्री नीरज कुमार मिश्रा पु०अ०नि० मुफ्फसिल थाना 3
4. ओम प्रकाश कुमार प्र०पु०अ०नि० मुफ्फसिल थाना
5. राजेश कुमार प्र०पु०अ०नि० मुफ्फसिल थाना
6. गुलशन कुमार प्र०पु०अ०नि० मुफ्फसिल थाना
7. अमित कुमार प्र०पु०अ०नि० मुफ्फसिल थाना
8. सि0-1438 हासिम अख्तर मुफ्फसिल थाना
9. सिं0-1431 सादिक परवेज मुफ्फसिल थाना
सारण में पिता और दो पुत्रियों की हत्या, माँ गंभीर रूप से घायल
Chhapra: सारण के रसूलपुर के धानाडीह में प्रेम प्रसंग में तीन लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई है। तिहरे हत्या मामले में दोनों मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने एक घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को बीते रात डायल-112 के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रसूलपुर थाना अंतर्गत धानाडीह गाँव में तारकेश्वर सिंह उर्फ़ झाबर सिंह के मकान के छत पर 3 लोगो को किसी धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई है।
उक्त सूचना पर रसूलपुर थाना पुलिस दल द्वारा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच के क्रम में मृतक के रूप में तारकेश्वर सिंह उर्फ़ झाबर सिंह एवं उनके 2 नाबालिक बेटी पहचान की गई व जख्मी हालत में तारकेश्वर सिंह की पत्नी मिली, जिन्हें ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
तारकेश्वर सिंह की पत्नी के बयान के आधार पर अभियुक्त सुधांशु कुमार उर्फ़ रौशन, पिता- संतोष राम और अंकित कुमार, पिता- सुनील राम दोनों सा०- रसूलपुर, थाना- रसूलपुर, जिला- सारण को हिरासत में लिया गया।
हिरासत में लिए दोनों अभियुक्तों द्वारा इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है। इनके हाथ पर किसी धारदार हथियार से बने जख्म मिले हैं और खून लगा कपडे भी मिला हैं। जिसे FSL जांच हेतु जब्त किया गया है। घटना मे प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया गया है, जिसके बाद दोनों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
घटना कारित करने का प्रथम दृष्टया कारण सुधांशु कुमार उर्फ़ रौशन और मृतिका के बीच प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है।
शवों को अन्त्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल छपरा भेजा गया है। घटनास्थल पर पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
रोट्रैक्ट की लाइब्रेरी का हुआ विधिवत उद्घाटन
Chhapra: स्थानीय लक्ष्मी नारायण अध्ययन केंद्र के आधुनिकीकरण सह रोट्रैक्ट की लाइब्रेरी का विधिवत उद्घाटन स्थानीय विधान पार्षद डॉ वीरेन्द्र नारायण यादव, विधायक डॉ सी एन गुप्ता एवं महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने फीता काट के संयुक्त रूप से किया.
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की अपील पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत परिसर में क्लब के सदस्यों के साथ पौधारोपण किया गया.
प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉक्टर अविनाश ने बताया कि में विद्यार्थी प्रातः 8 बजे से लेकर रात्रि 7 बजे तक आकर अध्ययन कर सकते हैं। जिसमें इनको वाई-फाई कनेक्शन और किताब की सुविधा मिलेगी.
विधान पार्षद प्रोo वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि सभ्यता एवं संस्कृति का एक अनूठे मिलन का उदाहरण यहाँ प्रस्तुत हो रहा है. छात्रों के हित में रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी का कार्य अतुलनीय है.
विधायक डॉक्टर सी एन गुप्ता ने कहा कि क्लब के द्वारा किया गया यह कार्य मिल का पत्थर साबित होगा। इसमें जितना भी सहायता होगी। आप मुझसे ले सकते हैं.
महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने कहा कि इस परिसर के सफाई की जिम्मेदारी और इसमें भरपूर सहयोग के लिए मैं सदैव क्लब के साथ हूँ.
इस दौरान रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी के सदस्य समेत अन्य उपस्थित थे.
सारण पुलिस द्वारा लंबित वारंट, कुर्की के निष्पादन हेतु चलाया गया विशेष अभियान
Chhapra: सारण पुलिस द्वारा लंबित वारंट, कुर्की के निष्पादन हेतु विशेष अभियान चलाया गया।
अभियान में जिलान्तर्गत वारंट के 221, कुर्की के 19, सम्मन के 123, इस्तेहार के 34 का निष्पादन कर 24 वारंटी सहित कुल 50 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि लंबित वारंट/कुर्की के निष्पादन, असमाजिक तत्वों/अपराधकर्मियांे की गिरफतारी एवं शराब के सेवन/बिक्री/भंडारण/निर्माण/परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक-15.07.2024 को विशेष समकालीन अभियान चलाया गया।
इस अभियान में कुल 50 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें वारंट में-24, हत्या के प्रयास में 4, जुआ अधि0 में 4, मद्यनिषेध में 13, खनन में 3, आर्म्स अधि0 में 1, अन्य कांड के 1 अभियुक्त शामिल है।
इस अभियान में लंबित वारंट-221, कुर्की-19, सम्मन-123, इस्तेहार-34 का निष्पादन किया गया। सर्वाधिक निष्पादन करने वाले प्रथम तीन थानांे को पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
लायंस क्लब ऑफ छपरा टाउन का 7वां पदस्थापना समारोह का हुआ आयोजन
Chhapra: अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस/लियो क्लब ऑफ छपरा टाउन ने अपना सातवा पदस्थापना किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे लायंस इंटरनेशनल 322E के जिलापाल लायन गणवंत मल्लिक, इंस्टॉलेशन चेयरपर्सन लायन संगीता नंदा, इंडक्टिंग ऑफिसर लायन डॉ एस के पाण्डेय,लायन प्रकाश नंदा गेस्ट ऑफ ऑनर और संस्थापक अध्यक्ष कुंवर जयसवाल के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस अध्यक्ष लायन विकास गुप्ता ने किया। वही मंच संचालन लायंस इंटरनेशनल के कोषाध्यक्ष लायन मनोज वर्मा संकल्प, लियो लक्ष्मी सिंह ने किया।
लायंस अध्यक्ष विकास गुप्ता ने कहा कि लायंस क्लब इंटरनेशनल के उद्देश्य को पूरी तरह धरातल पर उतार रहा है। चाहे पौधरोपण का काम हो या लोगों के लिए हेल्थ चेकअप कैंप लगाने की बात हो या मानव सेवा का कोई भी काम हो, हमारा क्लब हमेशा आगे रहा है।
आगामी वर्ष में क्लब एक नई प्रोजेक्ट पर काम करेगा जिसका नाम “मिशन गाइड लाइन” रखा गया है जिसका उद्देश 21 बच्चियों को निशुल्क शिक्षा दिया जाएगा।
वही लियो अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा की पौधारोपण, हेल्थ चेकअप कैंप, रक्तदान शिविर, नन्ही परी कार्यक्रम, ध्वनि प्रदूषण एवं कपड़ा बैंक के कार्यों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा।
लायंस क्लब के जिलापाल गणवंत मल्लिक ने लायंस सदस्यो को संबोधित करते हुए नन्ही परी संगिनी उपहार कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा की लायंस क्लब का मुख्य उद्देश्य दुनिया के लोगों के बीच समझ की भावना पैदा करना और बढ़ावा देना, अच्छी सरकार और अच्छी नागरिकता के सिद्धांतों को बढ़ावा देना और समुदाय के नागरिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और नैतिक कल्याण में सक्रिय रुचि लेना है।
वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक लायन डॉ. एस के पाण्डेय ने क्लब के सदस्यो को संबोधित करते हुए कहा की मैने इस क्लब को 2018 में बनाया था, आज पूरे डिस्टिक 322ई में लायंस क्लब छपरा टाउन अपने सामाजिक कार्यों के लिए जानी जाती है इस क्लब की यूथ विंग लियो क्लब के कार्य जैसे पीस पोस्टर, ब्लड डोनेशन, वृक्षारोपण, जागरूकता, मेडिकल चेकअप कैंप या अपने छपरा शहर को कैसे सुंदर स्वक्ष रखा जाए भरपूर प्रयास करते है और सेवा करते है।
इस दौरान लायंस क्लब के एकलव्य पत्रिका का लोकार्पण किया गया।
सभा में लायन और लियो सदस्य के अलावा शहर के सैकड़ो का गणमान्य नागरिक और जिला के सभी सामाजिक संस्था के प्रतिनिधि ने भाग लिया.
जानकारी क्लब के संयुक्त पीआरओ लायन अली अहमद ने दिया।

 
									 
									 
									 
									 
									

 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
                         
                         
                         
                        


 
                         
                        

 
                         
                         
                        








