Chhapra: विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ विगत दिनों बैठक के दौरान आमजन के सहूलियत के लिए कार्य करने का स्पष्ट निर्देश विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने दिया.
उपभोक्ताओं से अपील करते हुए विधायक ने कहा की अगर छोटी समस्या जैसे फ़्यूज़ उड़ने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित होने से गुजरते है तो फ़्यूज कॉल सेंटर के व्हाट्सप्प नंबर 9264456408 पर अपने पूर्ण विवरण के साथ शिकायत दर्ज करें. अगर 1 घंटे के अंदर समस्या नहीं दूर हुई तो उस एरिया के कनीय अभियंता(JE) से संपर्क करें अथवा इनके स्तर से शिकायत दूर नहीं हुई तो आप सहायक अभियंता शहरी/ग्रामीण से संपर्क करें.
निर्बाध विद्युत आपूर्ति आमजन को मिले इसके लिए अलग अलग जगहों को चिन्हित करके कवर वायर लगाने का निर्देश विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने अधिकारियों को दिया.
इस दौरान विधायक ने आमजन से अपील करते हुए कहा की उपभोक्ता किसी भी असुविधा से गुजर रहे है तथा विधुत विभाग से संपर्क करने पर भी समस्या ज्यों की त्यों अगर बनी है तो आप स्वयं मेरे कार्यालय में संपर्क कर सकते है आपकी हर संभव मदद का पूर्ण प्रयास होगा.
इस दौरान विद्युत कार्यपालक अभियंता प्रशांत कुमार मंजू, सहायक अभियंता शहरी धीरज सती, सहायक अभियंता ग्रामीण, रेवेन्यू ऑफिसर राहुल कुमार समेत अलग अलग क्षेत्रों के कनीय अभियंता उपस्थित थे.
A valid URL was not provided.