Chhapra: सारण पुलिस द्वारा लंबित वारंट, कुर्की के निष्पादन हेतु विशेष अभियान चलाया गया।
अभियान में जिलान्तर्गत वारंट के 221, कुर्की के 19, सम्मन के 123, इस्तेहार के 34 का निष्पादन कर 24 वारंटी सहित कुल 50 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि लंबित वारंट/कुर्की के निष्पादन, असमाजिक तत्वों/अपराधकर्मियांे की गिरफतारी एवं शराब के सेवन/बिक्री/भंडारण/निर्माण/परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक-15.07.2024 को विशेष समकालीन अभियान चलाया गया।
इस अभियान में कुल 50 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें वारंट में-24, हत्या के प्रयास में 4, जुआ अधि0 में 4, मद्यनिषेध में 13, खनन में 3, आर्म्स अधि0 में 1, अन्य कांड के 1 अभियुक्त शामिल है।
इस अभियान में लंबित वारंट-221, कुर्की-19, सम्मन-123, इस्तेहार-34 का निष्पादन किया गया। सर्वाधिक निष्पादन करने वाले प्रथम तीन थानांे को पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।