Chhapra: सारण जिले के जनता बाज़ार थानान्तर्गत चोरी के दो मोटरसाइकिल को बरामद कर पुलिस ने दो कांडो का सफल उद्भेदन किया है। पुलिस ने इन दो कांडों में संलिप्त 3 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
जनता बाज़ार थानान्तर्गत हरपुर कोठी प्लान ड्यूटी- सह- वाहन चेकिंग के क्रम में समय करीब 19: 10 बजे संध्या में दो वाहन सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया गया, जिसमें तीन व्यक्तियों को एक स्कूटी और एक मोटरसाइकिल को बिना नंबर प्लेट के साथ पकड़ा गया।
वाहन सत्यापन एवं जाँच के क्रम में पता चला कि उक्त दोनों वाहन चोरी का है। पकडे गये मोटरसाइकिल के संबंध में गोपालगंज जिलान्तर्गत बैकुंठपुर थाना कांड संख्या- 431/23, दिनांक- 11.12.2023, धारा- 379 भा0द0वि0 दर्ज पाया गया एवं पकड़े गये स्कूटी के संबंध में दिल्ली पुलिस अंतर्गत प्रेम नगर थाना कांड संख्या- 020942/24, दिनांक- 18.07.2024, धारा- 305(b) BNS दर्ज पाया गया। पकडाये तीनों व्यक्तियों द्वारा इस सम्बन्ध में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया।
चोरी के मोटरसाइकिल का आदतन खरीद-फरोख्त करने के आरोप में तीनों व्यक्तियों को चोरी के एक मोटरसाइकिल एवं एक स्कूटी को जब्त कर गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में जनता बाज़ार थाना कांड संख्या- 137/24, दिनांक-20.07.24, धारा-317(4)/317(5) /3(5) BNS दर्ज की गई है।
इन कांडों में गिरफ्तार अभियुक्त भगराशन प्रसाद , उम्र- 45 वर्ष, पिता- स्व० कल्याण प्रसाद , सा०- शिवटोला, थाना- जनता बाज़ार, जिला- सारण, अशोक प्रसाद , उम्र- 42 वर्ष, पिता- भगवान प्रसाद , सा०- दयालपुर, थाना- जनता बाज़ार, जिला- सारण और अभिषेक कुमार उर्फ़ गोलू , उम्र- 24 वर्ष, पिता- वीरेंदर यादव , सा०- पंडितपुर, थाना- जनता बाज़ार, जिला- सारण शामिल हैं।
इस कांड के उद्भेदन में पुलिस टीम में निर्मला सुमन, पु०अ०नि०-सह -थानाध्यक्ष जनता बाज़ार थाना, प्र०पु०अ०नि० दिलीप चौधरी, पु०अ०नि० अरविन्द कुमार, जनताबाज़ार थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।
A valid URL was not provided.