अंतर जिला स्मैक बिक्रेता गिरोह का भंडाफोड़, तीन कुख्यात तस्कर गिरफ्तार

अंतर जिला स्मैक बिक्रेता गिरोह का भंडाफोड़, तीन कुख्यात तस्कर गिरफ्तार

अंतर जिला स्मैक बिक्रेता गिरोह का भंडाफोड़, तीन कुख्यात तस्कर गिरफ्तार

Chhapra: अंतर जिला स्मैक बिक्रेता गिरोह का सारण पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दिनांक-18.07.24 को मुफ्फसिल थानांतर्गत ग्राम बिशनपुरा स्थित हरिद्वार सिंह के बंद पड़ा चिमनी के समीप कुछ अपराधी मादक पदार्थ (स्मैक) की खरीद-बिक्री हेतू इक्कठा हुए थे। 

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक, सारण के आदेश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 के नेतृत्व में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी के द्वारा छापामारी किया गया जिसमे सभी मादक पदार्थ तस्कर को मादक पदार्थ (स्मैक) एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में मुफ्फसिल थाना कांड सं0-432/24, दि०-18.07.24, धारा-317(2)/318(4)/3(5) BNS 2023 एवं 8(c)/21(b) NDPS Act दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:-

1 कन्हैया कुमार, उम्र 22 वर्ष, पे०-स्व० गुलाब चन्द्र राम, सा०-बड़की सिंगही, थाना-नगर, जिला-भोजपुर (आरा) । 2 विजय कुमार, उम्र-32 वर्ष, पे०-स्व० बच्चू प्रसाद, सा०-मढ़ौरा वार्ड नं0-6, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।

3 मुन्ना कुमार सिंह, उम्र 32 वर्ष, पे०- स्व० बिन्दा सिंह, सा०-नई बस्ती रौजा पोखरा, थाना-नगर जिला-सारण। नोटः- विभिन्न थाना से इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

> जप्त/बरामद सामानों की विवरणी :-

1. मादक पदार्थ (स्मैक)-1.100 Kg,

2. पावर 80 ग्राम,

3. कट पत्थर-2.800 Kg

4. मोबाईल-05 पीस,

5. कुल ए०टी०एम०-11 पीस

6. मिक्सर ग्रेडर 01 पीस

7. स्मैक तौलने वाला मशीन-02 पीस,

8. मोटर साईकिल-03

– टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-

1. राजकिशोर सिंह अपर पलिस अधीक्षक सह अनमंडल पलिस पदाधिकारी सदर-1

2. विशाल आनंद पु०नि० सह थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना . श्री नीरज कुमार मिश्रा पु०अ०नि० मुफ्फसिल थाना 3

4. ओम प्रकाश कुमार प्र०पु०अ०नि० मुफ्फसिल थाना

5. राजेश कुमार प्र०पु०अ०नि० मुफ्फसिल थाना

6. गुलशन कुमार प्र०पु०अ०नि० मुफ्फसिल थाना

7. अमित कुमार प्र०पु०अ०नि० मुफ्फसिल थाना

8. सि0-1438 हासिम अख्तर मुफ्फसिल थाना

9. सिं0-1431 सादिक परवेज मुफ्फसिल थाना

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें