इसुआपुर के बाबा लालदास मठिया पर मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व
इसुआपुर: रविवार को बाबा लालदास के मठिया पर निर्वाण संघ के सौजन्य से गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाया गया. निर्वाण संघ के सभी सदस्यों एवं अन्य श्रद्धालुओं ने अपने गुरु व मार्गदर्शक आचार्य सत्येंद जी के प्रति अहोभाव प्रकट किया तथा गुरु दक्षिणा भेंट की. उक्त अवसर पर सांसद जनार्दन सिग्रीवाल भी पधारे और उन्होंने आचार्य को सम्मानित किया.
उनके साथ जिला पार्षद प्रियंका सिंह एवं समाजसेवी धीरज सिंह भी उपस्थित रहे. विदित हो कि निर्वाण संघ द्वारा मठिया परिसर में भव्य शेड का निर्माण करवाया गया है जिसका उद्घाटन भी कल आचार्य सत्येन्द्र जी के द्वारा किया गया.
भजन एवं प्रवचन के अद्भुत संगम के रूप में गुरु पूर्णिमा उत्सव अद्भुत रहा. रवीश कुमार सानू, भगवान शर्मा, पुरुषोत्तम कुमार, विभा, सुरेश शर्मा, ज्ञानचंद यादव, डी के सिंह इत्यादि कलाकारों नेभजनों की प्रस्तुति दी.
कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद प्रसाद, राजेश प्रसाद, अमीर साह, पप्पू कुमार, श्याम प्रसाद, नवल किशोर चौबे, सोनू इत्यादि का सराहनीय सहयोग रहा.