इसुआपुर में झण्डा मेला को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव, यहां पढ़ें क्या है यातायात प्लान…

मेले में वाहनों का प्रवेश वर्जित, बनाए गए रूट चार्ट

Chhapra: इसुआपुर मेले में भीड़ के मद्देनजर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। छपरा की तरफ से आने वाले भारी वाहन कृष्णा मोड़ खैरा से मढ़ौरा की तरफ रूट बदल लेंगे । वहीं मलमलिया तथा सतरघाट से आने वाले भारी वाहन मसरख से तरैया की तरफ रूट बदल लेंगे। जबकि छपरा की ओर से आने वाले छोटे वाहन भकुरा भिठ्ठी बाजार से तथा मसरख की ओर से आने वाले छोटे वाहन चहपुरा देवी स्थान से बेला, अमरदह गांवों की तरफ रूट बदल लेंगे। मेले में साइकिल, मोटरसाइकिल के प्रवेश पर भी रोक रहेगा।

इसुआपुर में बिजली रहेगी गुल 

झंडा मेला के दौरान बिजली सेवा बाधित रहेगी। विभागीय जेई मनोज कुमार वर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अखाड़े तथा मेले में प्रयुक्त कच्चे बांस के झंडे, मेटल के पाइप, सामानों व अन्य हथियारों के प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा के मध्य मद्देनजर टाउन फीडर की बिजली दिन के 2 बजे से अगले दिन 4 सितंबर के 7 बजे सुबह तक बाधित रहेगी। जिसमें आता नगर, इसुआपुर, बिशुनपुरा, तथा डटरा पुरसौली के ग्रामीणों को असुविधा होगी। वहीं बाकी चार फीडरों शामकौड़िया, मुड़वां, पिपरहियां तथा निपनिया फीडर की बिजली 3 सितंबर के दिन के 2 बजे से रात के 10 बजे तक बाधित रहेगी।

जिससे इन फीडरों से संबंधित ग्रामीणों को असुविधा होगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि बिजली से सबंधित किसी भी दुर्घटना की आशंका होने पर उनके विभागीय मोबाइल नंबर 7763818721 पर शीघ्र सूचित करेंगे। साथ ही उपभोक्ताओं से यह भी आग्रह किया है कि वे समय रहते बिजली मोटर से संबंधित पानी की टंकी भरने जैसे कार्य कर लेंगे।

0Shares

इसुआपुर में झंडा मेला मंगलवार को प्रशासनिक व्यवस्था चाक चौबंद

इसुआपुर । प्रखंड मुख्यालय बाजार इसुआपुर पर 3 सितंबर को मनाए जाने वाले महावीरी अखाड़ा सह झंडा मेला की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं ।मेले को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था भी चाक चौबंद है। ड्रोन कैमरे से जहां मिले की निगरानी होगी।

वहीं अचितपुर, इसुआपुर, बिशुनपुरा, आता नगर तथा पुरसौली के सांस्कृतिक मंचों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए गए हैं। 14 लाइसेंसी अखाड़े जुलूस के लिए रूट चार्ट भी बनाए गए हैं।

वहीं प्रत्येक अखाड़े के साथ पांच पुलिस बल के साथ एक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। स्थानीय प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारीयों के अलावे जिला से 20 मजिस्ट्रेट 50 महिला पुलिस बल तथा 200 पुरुष बल मंगाए गए हैं। प्रत्येक सांस्कृतिक मंच के पास पुलिस प्वांइट बनाए गए हैं।

जहां 20 पुलिस बल के साथ दो मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। मेले में प्रशासनिक शिविर, सूचना केंद्र, दंगा निरोधक वाहन, फायर ब्रिगेड की गड़ियां, एम्बुलेंस, प्राथमिक स्वास्थ्य शिविर, चलंत शौचालयों, डस्टबिन, शीतल पेयजल की भी व्यवस्था की गई है। प्रत्येक अखाड़े द्वारा 20-20 वॉलिंटियर की तैनाती की गई है। जो आई कार्ड के साथ प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए होंगे।

0Shares

अजय सिंह बने सारण जिला एथलेटिक्स संघ के कार्यकारी अध्यक्ष

स्टेट को भेजा जाएगा एजीएम आयोजित करने का प्रस्ताव 

Chhapra:  समाजसेवी अजय कुमार सिंह को सारण जिला एथलेटिक्स संघ का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि तकनीकी पदाधिकारी निलाभ गुंजन उर्फ राका को कार्यकारी सचिव बनाया गया है. उक्त निर्णय रविवार को प्रभुनाथ नगर अवस्थित अजय सिंह के आवास पर आयोजित बैठक में लिया गया. बैठक में संघ की गतिविधियों को तेज करने, प्रत्येक प्रखंड इकाई को सक्रिय करने, विभिन्न स्पोर्ट्स क्लब को गतिमान करने तथा अमनौर में आयोजित 41 वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया. अपने मनोनयन पर श्री सिंह ने कहा कि आप सभी ने जो विश्वास मुझपर दिखाया है उसपर खरा उतरना मेरी प्राथमिकता होगी.

अमनौर के जिला प्रतियोगिता को भव्य और सफल बनाने में हर सम्भव मदद की जाएगी. पुराना एथलीट होने के नाते मैं जिला के हर प्रखंड इकाई को सक्रिय करने का कार्य सर्वप्रथम करूंगा. उन्होंने कहा कि आज के समय में खेल भी कैरियर बनाने का एक माध्यम है. इसलिए नए खिलाड़ियों की हर सम्भव सहायता की जाएगी.

प्रारम्भ में बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला सह राज्य अध्यक्ष सलीम परवेज ने कहा कि संघ का कार्य समय-समय पर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के निदेशानुसार प्रतियोगिता और मीट का आयोजन करना, विभिन्न इकाई और क्लबों को पंजीकृत करना, खिलाड़ियों को पूरे देश में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में भेजना और उचित सहायता प्रदान करना है. नए खिलाड़ी बनाने के साथ विभिन्न स्पर्धा के चुनिंदा खिलाड़ियों को उचित मार्गदर्शन और कोचिंग उपलब्ध कराने के लिए प्रखंड इकाई और क्लबों को सक्रिय करना आवश्यक है.

उन्होंने राज्य संघ में अपनी व्यस्तता के कारण जिला संघ को आ रही परेशानियों के मद्देनजर कार्यकारी अध्यक्ष और सचिव मनोनीत करने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने जिला सचिव गजेंद्र सिंह को वार्षिक आम सभा (एजीएम) कराने के लिए राज्य संघ को प्रस्ताव भेजने का निदेश दिया. ताकि स्थायी रूप से संघ की नई कमेटी का गठन किया जा सके.

बैठक में श्यामदेव सिंह, राजकिशोर तिवारी, अमित सौरभ, राजेश कुमार, सुरज कुमार, अजय कुमार सिंह, पंकज कुमार चौहान, मृत्युंजय कुमार, विनय पंडित, प्रसाद बंटी सुरेंद्र, किशोर कुनाल, राजेश कुमार सिंह, सुरज कुमार समेत अमनौर अध्यक्ष नवीन कुमार पूरी, सचिव बृजकिशोर सिंह, संयोजक चंदन सिंह, कोच कमलजीत कुमार, नदीम अहमद आदि उपस्थित थे.

0Shares

वाराणसी, 01 सितम्बर, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी दशहरा, दीपावली एवं छठ त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व से चलायी जा रही 07651/07652 जालना-छपरा-जालना साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन अवधि का विस्तार 25 दिसम्बर, 2024 तक जालना से प्रत्येक बुधवार को तथा 27 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से निम्नवत् किया जायेगा ।

07651 जालना-छपरा साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी 25 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक बुधवार को जालना से 23.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन औरंगाबाद से 00.20 बजे, मनमाड से 04.20 बजे, भुसावल से 06.40 बजे, खंडवा से 08.55 बजे, हरदा से 10.02 बजे, इटारसी से 12.10 बजे, पिपरिया से 13.02 बजे, गाडरवारा से 13.27 बजे, नरसिंहपुर से 14.00 बजे, जबलपुर से 15.40 बजे, कटनी से 17.00 बजे, मैहर से 17.42 बजे, सतना से 18.25 बजे, मानिकपुर से 20.10 बजे, प्रयागराज जंक्शन से 22.40 बजे, ज्ञानपुर रोड से 23.50 बजे, तीसरे दिन बनारस से 00.55 बजे, वाराणसी जंक्शन से 01.20 बजे, औंड़िहार से 02.02 बजे, गाजीपुर सिटी से 02.50 बजे, बलिया से 03.45 बजे तथा सहतवार से 04.05 बजे छूटकर छपरा 05.30 बजे पहुँचेगी।

07652 छपरा-जालना साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी 27 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से 22.15 बजे प्रस्थान कर सहतवार से 23.00 बजे, बलिया से 23.25 बजे, दूसरे दिन गाजीपुर सिटी से 00.25 बजे, औंड़िहार से 01.00 बजे, वाराणसी जंक्शन से 02.30 बजे, बनारस से 02.45 बजे, ज्ञानपुर रोड से 03.37 बजे, प्रयागराज जंक्शन से 05.25 बजे, मानिकपुर से 07.37 बजे, सतना से 08.35 बजे, मैहर से 09.00 बजे, कटनी से 09.47 बजे, जबलपुर से 11.10 बजे, नरसिंहपुर से 12.12 बजे, गाडरवारा से 12.40 बजे, पिपरिया से 13.07 बजे, इटारसी से 14.30 बजे, हरदा से 15.22 बजे, खंडवा से 17.37 बजे, भुसावल से 19.25 बजे, मनमाड से 22.00 बजे तथा तीसरे दिन औरंगाबाद से 01.05 बजे छूटकर जालना 04.00 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जाएंगे।

0Shares

Chhapra: रिविलगंज के प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण के पैतृक स्थल सिताबदियारा के दक्षिण चक्की पंचायत में सार्वजनिक शेड के निर्माण का शिलान्यास किया।

सर्वप्रथम इस संबंध में प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज ने बताया कि प्रधानमंत्री की 15वीं वित्त आयोग की राशि से प्रत्येक पंचायत में इस तरह के सार्वजनिक शेड का निर्माण ग्रामीणों के सामूहिक बैठने की व्यवस्था हेतु किया जाना है। प्रत्येक पंचायत में इस तरह के शेड का निर्माण होगा, जो लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा।

उन्होंने कहा कि इस दृष्टिकोण से इस काम की शुरुआत लोकनायक जयप्रकाश नारायण की धरती से किया गया है ताकि पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ मिले और लोगों के लिए एक सामूहिक चौपाल की व्यवस्था की जा सके, साथ ही आस पास स्वच्छ वातावरण बनाए रखने का निर्देश भी दिया ताकि लोग बीमारियों से ग्रसित न हो।

डॉ० राहुल राज काफी लंबे समय से ही क्षेत्रवासियों के हित में कार्य करते आए हैं और आगे भी करते रहेंगे। उनका कहना है कि सरकार की योजनाओं से जुड़े सभी लाभ एक-एक ग्रामीणों तक पहुंचना चाहिए। शेड निर्माण के शिलान्यास से स्थानीय ग्रामीणों में जहां अत्यंत खुशी का माहौल देखा गया, वहीं महिलाओं ने भी इसे सर्वथा उपयोगी बताया है।

इस मौके पर प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज के साथ अजीत सिंह मुखिया, शिव जी मांझी, विनय सिंह, नथुनी सिंह, करण सिंह समेत कई अन्य सहयोगी गणमान्य सदस्यगण उपस्थित रहें।।

0Shares

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

Chhapra: रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी द्वारा विगत 25 अगस्त को आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. स्थानीय पार्टी जोन में आयोजित इस पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता, पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, अजय गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने किया.

दो वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. जिसके जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर अभिनव राज चौहान, द्वितीय स्थान पर आशी और तृतीय स्थान पर अंशिका कुमारी को पुरस्कार के रूप में साइकिल, स्मार्ट वॉच और पंखा देकर पुरस्कृत किया गया.

वहीं सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर रितु कुमारी, द्वितीय स्थान पर उज्जवल प्रकाश सिंह एवं तृतीय स्थान पर कुमारी सलोनी राय को साइकिल, मोबाइल और आयरन देकर पुरस्कृत किया गया.

सफल प्रतिभागियों को छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता, पूर्व मेयर राखी गुप्ता, समाजसेवी चांदनी प्रकाश, अमरेंद्र कुमार सिंह, अजय गुप्ता, राकेश कुमार, सुनील कुमार, अरुण कुमार सिंह, धर्मेंद्र चौहान, सहित कई मुख्य अतिथियों ने प्रतीक चिन्ह प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया,

वहीं इस कार्यक्रम में प्रतियोगिता के में बेहतर प्रदर्शन करने वाले दोनों वर्गों के 15- 15 छात्र छात्राओं को संतावना पुरस्कार देकर भी पुरस्कृत किया गया.

क्लब के सचिव गुलाम जिलानी ने बताया कि रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी द्वारा प्रत्येक वर्ष बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जिसमें इस वर्ष 480 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जिसमें से बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. क्लब किया सोच है कि हमारे जिले की वैसी प्रतिभा जो छिपी है उसे खोज कर उन्हें उचित स्थान मुहैया कराते हुए उनकी प्रतिभा को और निखारा जाए.

इस मौके पर अध्यक्ष अवध बिहारी, सचिव गुलाम जिलानी, अभिषेक श्रीवास्तव, निकुंज कुमार, इरशाद, अविनाश श्रीवास्तव, महताब आलम, अजित कुमार, राजा, सैनिक एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण प्रमंडल के आयुक्त सरवणन एम० का तबादला हो गया है। उन्हें तिरहुत प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है।

इसके साथ ही भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2007 बैच के अधिकारी गोपाल मीणा सारण के नए आयुक्त होंगे। वह फिलहाल तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त हैं। राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।  

0Shares

वाराणसी,30 अगस्त, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05069/05070 छपरा-पनवेल-छपरा साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 21 सितम्बर से 30 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को तथा पनवेल से 22सितम्बर से 01 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार को 11 फेरों के लिये किया जायेगा।

05069 छपरा-पनवेल साप्ताहिक त्यौहार विषेष गाड़ी 21 सितम्बर से 30 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को छपरा से 13.15 बजे प्रस्थान कर बलिया से 14.15 बजे, गाजीपुर सिटी से 15.20 बजे,औंड़िहार से 16.05 बजे, जौनपुर से 17.50 बजे, वाराणसी से 19.50 बजे, मिर्जापुर से 21.17 बजे, प्रयागराजछिवकी से 23.05 बजे, दूसरे दिन मानिकपुर से 02.20 बजे, सतना से 03.35 बजे, कटनी से 04.55 बजे,जबलपुर से 06.25 बजे, नरसिंहपुर से 07.45 बजे, पिपरिया से 08.45 बजे, इटारसी से 11.00 बजे, भुसावलसे 15.15 बजे, नासिक रोड से 18.50 बजे, ईगतपुरी से 19.55 बजे तथा कल्याण से 21.23 बजे छूटकर
पनवेल 22.00 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में 05070 पनवेल-छपरा साप्ताहिक त्यौहार विषेष गाड़ी 22 सितम्बर से 01 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार को पनवेल से 23.20 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 23.51 बजे, दूसरे दिन ईगतपुरी से 03.10 बजे,नासिक रोड से 04.00 बजे, भुसावल से 07.30 बजे, इटारसी से 13.10 बजे, पिपरिया से 14.12 बजे,नरसिंहपुर से 15.17 बजे, जबलपुर से 18.10 बजे, कटनी से 19.30 बजे, सतना से 21.00 बजे, मानिकपुर से22.15 बजे, प्रयागराज छिवकी से 23.55 बजे, तीसरे दिन मिर्जापुर से 02.10 बजे, वाराणसी से 04.55 बजे,जौनपुर से 06.20 बजे, औंड़िहार से 07.30 बजे, गाजीपुर सिटी से 08.10 बजे तथा बलिया से 09.45 बजेछूटकर छपरा 11.35 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल. एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 05, शयनयान श्रेणी के 05 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 10 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

वाराणसी, 29 अगस्त: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से चलायी जा रही 03215/03216 पटना-थावे-पटना विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 31 दिसम्बर, 2024 तक 92 फेरों के लिये किया जायेगा।

03215 पटना-थावे विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर, 2024 तक पटना से 12.10 बजे प्रस्थान कर फुलवारी शरीफ से 12.22 बजे, पाटलिपुत्र से 12.45 बजे, दीघा ब्रिज हाल्ट से 12.51 बजे, दिघवारा से 13.52 बजे, गोल्डिनगंज से 14.25 बजे, खैरा से 15.13 बजे, मढ़ौरा से 15.32 बजे, मसरख से 15.48 बजे, राजापट्टी से 16.02 बजे, दिघवा दुबौली से 16.17 बजे, सिधवलिया से 16.32 बजे, रतनसराय से 16.47 बजे तथा गोपालगंज से 17.07 बजे छूटकर थावे 17.40 बजे पहुंचती है।

03216 थावे-पटना विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर, 2024 तक थावे से 18.25 बजे प्रस्थान कर गोपालगंज से 18.35 बजे, रतनसराय से 18.55 बजे, सिधवलिया 19.12 बजे, दिघवा दुबौली से 19.30 बजे, राजापट्टी से 19.45 बजे, मसरख से 19.57 बजे, मढ़ौरा 20.22 बजे, खैरा 20.38 बजे, गोल्डिनगंज से 21.20 बजे, दिघवारा 21.32 बजे, दीघा ब्रिज हाल्ट से 23.00 बजे, पाटलिपुत्र से 23.10 बजे तथा फुलवारी शरीफ से 23.35 बजे छूटकर पटना 23.45 बजे पहुंचती है।

इस गाड़ी में जी.एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान का 01 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 19 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेगे।

0Shares

Chhapra: सारण जिला के जिला परिषद अध्यक्ष के विरुद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सभागार में पूर्व से निर्धारित समय पर जिला परिषद की विशेष बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आहुत की गई।

इस बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष सहित सभी 47 सदस्य उपस्थित हुये। सभी उपस्थित सदस्यों की उपस्थिति पंजी में दर्ज की गई।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा अविश्वास प्रस्ताव में लगाये गये आरोपों को कंडिकावार पढ़कर सदस्यों को सुनाया गया। इसके उपरांत पक्ष एवं विपक्ष के सदस्यों द्वारा इन आरोपों को लेकर आपस में चर्चा की गई।

चर्चा समाप्त होने के उपरांत मत विभाजन की प्रक्रिया अपनाई गई। इससे पूर्व सभी सदस्यों को मत विभाजन की प्रक्रिया एवं बैलट पेपर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मत विभाजन किया गया। सभी उपस्थित सदस्यों को एक एक कर नाम लेकर पुकारा गया तथा उन्हें जिला पदाधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित बैलेट पेपर उपलब्ध कराया गया।

मतदान के उपरांत मतों की गणना की गई। अध्यक्ष के विरुद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 29 मत पड़े तथा अविश्वास प्रस्ताव के विपक्ष में 18 मत पड़े।

इस प्रकार बहुमत के आधार पर अध्यक्ष के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित करते हुये अध्यक्ष का पद रिक्त घोषित किया गया।

0Shares

जलालपुर: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मिलकर उन्हें पत्र सौंपते हुए एकमा में सीएससी अस्पताल को अनुमंडलीय अस्पताल बनाने की मांग की है.

उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से कहा है कि मेरे संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सारण जिला के एकमा में स्थित सीएससी अस्पताल को जनहित में अपग्रेड कर अनुमंडलीय अस्पताल बनाने की आवश्यकता है. दूसरा यह कि सारण जिला के ही जलालपुर अस्पताल में शल्य चिकित्सा (ऑपरेशन थिएटर )की व्यवस्था की नितांत आवश्यकता है. 

 

 

 

 

फाइल फोटो 

0Shares

Chhapra: सारण प्रक्षेत्र के निवर्तमान पुलिस उप महानिरीक्षक विकास बर्मन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आईटीबीपी में अपनी सेवा देंगे। 

उनके तबादले के बाद सारण के जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने उन्हें पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी।

इस मौके पर पुलिस पर प्रशासन के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

0Shares