बच्चे हमारे लिए धरोहर इनको तराश कर बनाया जाएगा हीरा: विधायक मंटू
41 वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
अमनौर: बच्चे और युवा हमारे देश के धरोहर हैं. जिस तरह पत्थर को तराशा जाता है तो वह हीरा हो जाता है. उसी प्रकार बच्चों को तराश कर निखारने का काम एथलेटिक्स संघ कर रहा है. उक्त बातें विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटु सिंह ने उच्च विद्यालय अमनौर के क्रीड़ा मैदान में आयोजित 41 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर और झंडोत्तोलन करते हुए कहीं.
उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा कि मुझे आशा है कि आप यहां से चुन कर राज्य व राष्ट्र स्तर पर जिले का नाम रोशन करें. मौके पर एथलेटिक्स संघ के राज्य सह जिला अध्यक्ष सलीम परवेज ने कहा कि संसार में भाईचारा, प्रेम व सहिष्णुता बढ़ाने का एकमात्र साधन और उपाय खेल है. यही वह आयोजन है जहां जाति, धर्म और समुदाय से इतर केवल टीम भावना होती है. उन्होंने कहा कि आज के युग में खेल कैरियर बनाने का मार्ग है. मैंने खेल की बदौलत ही प्रसिद्धि पायी और युवाओं से जुड़ने का मौका मिला.
इस अवसर पर उन्होंने एथलीटों को शुभकामनाएं दिया. अतिथियों का स्वागत आयोजन अध्यक्ष नवीन पूरी ने किया. जबकि मौके पर आयोजन सचिव बृजकिशोर सिंह, जिला संघ के सचिव गजेंद्र सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, सचिव निलाभ गुंजन, संरक्षक पूर्व एचएम राजेश सिंह, योगेन्द्र राम, पुष्प राज, संजय सिंह, चंदन सिंह, राजन कुमार, निशांत कुमार, कमलजीत, निशांत, रविशंकर, यशवंत, राहुल, अंबिका राय, रमाशंकर सिंह, चंद्रकेत कुमार, चमन तिवारी आदि उपस्थित थे. मौके पर खिलाडियों ने मार्च पास्ट किया. राष्ट्रीय खिलाड़ी पलक और निभा ने मशाल दौड़ में हिस्सा लेने के साथ शपथ दिलाया.
धीरज और शिवमालती बने दौड़ के जिला चैम्पियन
स्टूडेंट क्लब अमनौर की मेजबानी में आयोजित 41 वीं सारण जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता के उद्घाटन प्रतियोगिता में धीरज कुमार एवं शिवमालती कुमारी को जिला चैम्पियन का खिताब हासिल हुआ. उन्होंने 10 हजार मीटर रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया. उच्च विद्यालय अमनौर के क्रीड़ा मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग के 10 हजार मीटर रेस में धीरज को प्रथम, निशांत को द्वितीय और रंजीत को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. शॉटपुट में रॉबिन प्रथम, मन्नू द्वितीय और रवि तृतीय स्थान पर रहे. महिला वर्ग में शिवमालती को प्रथम, रानी को द्वितीय और सीमा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. इसी वर्ग के 800 मीटर रेस में रुखसार को प्रथम, नेहा को द्वितीय और रौशन को तृतीय स्थान मिला. जूनियर बालक के 60 मीटर रेस में रितेश को प्रथम, अनीस को द्वितीय और अमरीश को तृतीय स्थान मिला. 600 मीटर रेस में आदित्य को प्रथम, कुंदन को द्वितीय और रितेश को तृतीय स्थान मिला. जूनियर बालिका के 60 मीटर में बालिका वर्ग में मनीषा प्रथम, सोनम द्वितीय और श्वेता तृतीय स्थान पर रहे. 600 मीटर रेस में निभा को प्रथम, सीमा को द्वितीय और अनु को तृतीय स्थान मिला. सब जूनियर बालिका वर्ग के 60 मीटर रेस में पूजा को प्रथम, राखी को द्वितीय और लक्ष्मी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. 600 मीटर रेस में साक्षी को प्रथम, पूजा को द्वितीय और अश्विनी को तृतीय स्थान मिला. सब जूनियर बालक के 600 मीटर रेस में कर्ण को प्रथम, सोनू को द्वितीय और आसिफ तृतीय स्थान मिला. तकनीकी पदाधिकारी की भूमिका श्यामदेव सिंह, राजकिशोर तिवारी, संजय सिंह, किशोर कुनाल, मृत्युंजय सिंह, पंकज चौहान, रूपनारायण, प्रमोद कुमार, वीणा कुमारी आदि ने निभाया.