पुत्र ने पिता की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई
इसुआपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के केरवां गांव के विजय महतो की पिछले सोमवार को हुई हत्या के मामले में मृतक के पुत्र विकास कुमार ने इसुआपुर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जिसमें कहा है कि मेरे पिता विजय महतो 16 सितंबर को गांव के ही गद्दी बधार पर डबरा नदी में बरियारी घेरकर मछली पकड़ने गए थे। जहां पूर्व में मछली पकड़ने के विवाद को लेकर तरैया थाना क्षेत्र के पंचभिंडा गांव के तेरस सहनी अपने सहयोगियों तथा इसुआपुर थाना क्षेत्र के केरवां गांव के विक्रमा मांझी के पुत्र कमलेश मांझी अन्य अज्ञात अपराधियों के साथ मिल कर धारदार हथियार से मेरे पिता की हत्या कर दिए थे।