नयागांव थानान्तर्गत 110 लीटर देशी शराब जप्त कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
Chhapra: पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में नयागांव थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति बरियारचक दियारा से हासिलपुर प्राथमिक विद्यालय के पीछे बरियारचक घाट पर नाव से शराब लेकर आ रहा है। प्राप्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर पहूँच कर छापामारी प्रारंभ किया। छापामारी के क्रम में कुल-110 ली0 शराब के साथ 03 खाली गैस टंकी बरामद कर हरिवंष महतो, पिता- हजारी महतो, ग्राम- शोभेपुर, थाना- नयागंव, जिला- सारण को गिरफ्तार किया। इस संबध में नयागांव थाना कांड सं0-185/24 दिनांक-21.09.2024 धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि0 दर्ज किया गया। इस कांड में संलिप्त शराब तस्करों/ कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता
1. हरिवंश महतो, पिता- हजारी महतो, ग्राम- शोभेपुर, थाना- नयागंव, जिला- सारण।
जप्त/बरामद सामानों की विवरणी
1. देशी शराब:- 110 लीटर 2. खाली गैस टंकी-03